आखिर क्यों ट्रेंड में है मेडी फेशियल? जानिए क्या है इसके फायदे और प्रकार: Benefits of Medi Facial
Benefits of Medi Facial Treatment and types

Benefits of Medi Facial: फेस पर होने वाली प्रॉब्लम्स को सही करने के लिए हम पार्लर में जाकर फेशियल (Beauty facials) का सहारा लेते हैं। ड्राई फेस ,पिगमेंटेशन दाग धब्बे कील मुंहासे से परेशान लोग मेडी फेशियल (What Are Medi-Facials) करा सकते हैं। मेडी फेशियल करने के लिए पार्लर में नहीं बल्कि किसी क्लीनिक में ट्रेंड मेडिकल स्टाफ के सुपरविजन में यह फेशियल किया जाता है। चेहरे की समस्याओं को ठीक करने के लिए मेडिकल इक्विपमेंट्स (equipment’s) का इस्तेमाल किया जाता है।

बेदाग त्वचा निखरी और सुंदर स्किन पाने के लिए मेडी फेशियल आजकल काफी प्रचलन में है। त्वचा संबंधी रोगों की समस्या को दूर करने के लिए डर्मा प्लानिंग (Derma Planning) पील, एलईडी थेरेपी , माइक्रोडर्माब्रेशन, माइक्रोकरंट इत्यादि तकनीको का प्रयोग किया जाता है।

Benefits of Medi Facial
Benefits of Medi Facial Treatment In Hindi

अगर आपकी त्वचा ढीली है तो इसे टाइट करने के लिए आप मेडी फेशियल का सहारा ले सकते हैं। हार्ड स्किन को सॉफ्ट करने में भी यह कारगर है। ग्लास जैसी चमकती हुई त्वचा को पाने के लिए लोग मेडी फेशियल करना पसंद करते हैं क्योंकि इस फेशियल ट्रीटमेंट में दर्द नहीं सहना पड़ता है। मनचाहा रंग और बेदाग त्वचा पाने के लिए यह तकनीक आजकल काफी ट्रेंडिंग में है। तो
आइए जानते हैं कि बेदाग त्वचा पाने के लिए कौन-कौन सी टेक्निक्स मेडी फेशियल में अपनाई जाती हैं।

यदि आप व्हाइट हेड और ब्लैकहेड से परेशान है और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो हाइड्रेशन और क्लींजिंग के मदद से हाइड्राफेशियल तकनीक की सहायता ले सकते हैं। इस फेशियम के दौरान प्लास्टिक ब्लेड की मदद से आपके ब्लैकहेड और वाइटहेड को निकालने का कार्य किया जाता है, जिसके बाद आपकी स्किन साफ दिखाई देने लगती है।

यंग और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए कई महिलाएं इसे घर पर भी ट्राई करती हैं। इसके लिए वह मार्केट से आवश्यक प्रोडक्ट्स मंगवा कर इसका इस्तेमाल करती हैं। पील के लिए अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड का उपयोग किया जाता है। यह स्किन लेयर को चमकदार बनाने में मदद करती है।

महिलाओं में बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर करने के लिए एलईडी थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है। एलईडी थेरेपी के द्वारा चेहरे की झाइयां और झुर्रीयों को दूर किया जाता है। इस थेरेपी में रेड और ब्लू एलइडी थेरेपी का इस्तेमाल होता है।

Micro-Needling Treatment
Micro-Needling Treatment

जैसा कि नाम से ही पता चलता है छोटे-छोटे नीडल्स का उपयोग करके चेहरे पर सीरम या प्लेटलेट्स युक्त प्लाज्मा इसका उपयोग किया जाता है इस मेडी फेशियल किट के बाद चेहरे की ऊपरी लेयर नई आ जाती है इस technique से डेड सेल्स रिमूव हो जाते हैं और नए स्किन लेयर को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान होते हैं।

यह माइक्रोनीडलिंग फेशियल के तहत आता है, जो आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड में है। जवां दिखने के लिए इसे आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्रिटी तक करवाते हैं। इस ब्यूटी ट्रीटमेंट को प्लेटलेट-रिच प्लाज़्मा फेशियल के नाम से भी जाना जाता है। इसमें एक उपकरण का इस्तेमाल होता है, जिसमें कई छोटी-छोटी नीडिल लगी होती हैं। वैम्पायर फेशियल में चेहरे पर प्लेटलेट्स से भरा हुआ ब्लडइंजेक्ट होता है, जिसका इफेक्ट आपको तुरंत नजर आने लगेगा। इस फेशियल को करवाने से फाइन लाइन्स कम होती हैं और स्किन ग्लोइंग, प्लंपी नजर आती है।