हेल्दी स्किन के लिए शादी से पहले हर ब्राइड को लेने चाहिए ये 5 स्किन ट्रीटमेंट: 5 Skin Treatments for Brides
5 Skin Treatments for Brides

5 Skin Treatments For Brides: अपनी शादी के समय सभी लड़कियां हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करने के साथ-साथ सारे संभव प्रयास करती हैं। कई लड़कियां जो हमेशा से केवल बेसिक स्किन केयर जैसे क्लींजिंग और मॉइश्चराइजिंग फॉलो करती हैं। उनके लिए प्री वेडिंग स्किन केयर काफी हेक्टिक और कंफ्यूजिंग हो जाता है। अगर आप भी इस वेडिंग सीजन शादी करने वाली हैं, और अपने खास दिन के लिए हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं। तो आजकल ब्राइड्स के बीच पॉपुलर हो रहे कुछ स्किन ट्रीटमेंट्स के बारे में जानकर सही ट्रीटमेंट का चुनाव कर सकती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए 5 ब्राइड-टू-बी स्पेशल ग्लोअप ट्रीटमेंट्स लेकर आए हैं। आइए जानते हैं,

Also read: आखिर क्यों ट्रेंड में है मेडी फेशियल? जानिए क्या है इसके फायदे और प्रकार: Benefits of Medi Facial

शादी पर यंग एंड ग्लोइंग स्किन पाने के लिए जान लें, ब्राइड्स स्पेशल स्किन ट्रीटमेंट: 5 Skin Treatments For Brides

माइक्रोडर्माब्रेशन सेशंस

अपनी शादी पर नेचुरली ग्लोइंग दिखना और अपने चेहरे पर परफेक्ट ब्राइडल ग्लो चाहती हैं। तो शानदार माइक्रोडर्माब्रेशन ट्रीटमेंट जरूर ले सकती हैं। माइक्रोडर्माब्रेशन सेशंस खास ब्राइड्स के लिए डिजाइन किया गया है। जिसमें क्लीन और सॉफ्ट स्किन पाने के लिए आपकी डेड स्किन की बाहरी परत को निकालकर ट्रीट किया जाता है। अगर आप भी शादी से पहले स्किन को ट्रीट करना चाहती हैं, तो माइक्रोडर्माब्रेशन सेशंस ले सकती हैं।

स्पेशल ब्राइडल फेशियल

5 Skin Treatments for Brides
Special Bridal Facial

90 के दशक से फेशियल हर ब्राइड के लिए बेस्ट फ्रेंड जैसे हैं। जिसे लगभग सभी ब्राइड्स जरूर लेती हैं। आजकल ब्राइड्स के लिए कई बेहतरीन एडवांस फेशियल मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं। इसलिए आपको पूरी रिसर्च करने के बाद ही अपना ब्राइडल फेशियल चुनना चाहिए। अपना ब्राइडल फेशियल चुनते समय ध्यान रखें कि उसमें क्लीन अप, चॉकलेट, गोल्ड, विटामिन सी ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट जरूर रखें। और कोई भी फेशियल या ट्रीटमेंट चुनने से पहले अपनी स्किन टाइप के अनुसार प्रोफेशनल से सलाह लेना न भूलें।

स्किन बूस्टर इंजेक्शन

आजकल ब्राइड्स के बीच स्किन बूस्टर इंजेक्शन सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं और पसंद किए जा रहे हैं।
स्किन बूस्टर इंजेक्शन स्किन के हाइड्रोबैलेंस को इंप्रूव कर स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने में मददगार साबित होते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार ये स्किन ट्रीटमेंट ब्राइड्स को शादी के 3 से 6 महीने पहले दिया जाता है। अगर आप भी कम समय में परफेक्ट वेडिंग ग्लो पाने चाहती हैं, तो स्किन बूस्टर इंजेक्शन ट्रीटमेंट ले सकती हैं।

केमिकल पील ट्रीटमेंट

Chemical Peel Treatment
Chemical Peel Treatment

केमिकल पील्स ब्राइड्स की स्किन प्रॉब्लम्स जैसे हाइपर पिगमेंटेशन और एक्ने स्कार्स को ट्रीट करने के लिए बनाना गया है। केमिकल पील ट्रीटमेंट में डेड स्किन सेल्स वाली ऊपरी परत को हटा दिया जाता है। जिससे आपको रिजूवनेटेड और खूबसूरत ग्लोइंग स्किन मिलती है। अगर आप ऐसी किसी भी स्किन प्रॉब्लम से परेशान हैं, तो केमिकल पील ट्रीटमेंट से फ्रेश, ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन पा सकती हैं।

ग्लूटेथिओन ट्रीटमेंट

ग्लूटेथिओन स्किन के लिए बेहतरीन मास्टर ऑफ एंटीऑक्सीडेंट्स माना जाता है। आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर ब्राइड्स के बीच ग्लूटेथिओन ट्रीटमेंट काफी पॉपुलर है। जिसमें स्किन को ब्राइट, यंग और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए ग्लूटेथिओन के इंजेक्शन दिए जाते हैं। आप भी शादी से पहले स्किन कॉम्प्लेक्सन को लाइट और स्किन को नेचुरली ब्राइट और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं, तो प्रोफेशनल के अनुसार ग्लूटेथिओन ट्रीटमेंट शुरू कर सकती हैं।

कोई भी स्किन ट्रीटमेंट लेने से पहले स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लेना जरूरी है। इसके अलावा ट्रीटमेंट लेने से पहले क्लिनिक और डॉक्टर का लाइसेंस भी चेक करना न भूलें।