मॉइश्चराइज़क से प्यार ना कर दें स्किन का नुक़सान, बचें इन गलतियों से
त्वचा में नमी बनी रहे इसके लिए हम बहुत से तरीके आजमाते हैं, कभी घरेलु, कभी बाज़ार में इस्तेमाल होने वाली क्रीम मॉइस्चराइजर आदि, त्वचा में किसी तरह की समस्या बने रहने पर त्वचा रोग विशेषज्ञ द्वारा बताई गयी क्रीम का इस्तेमाल भी करते हैं।
Too Much Moisturizer Effects: हर मौसम में त्वचा में एक निश्चित नमी बने रहना बेहद जरुरी है। उपयुक्त मात्रा में नमी बने रहने से हमारी त्वचा में ग्लो आता है। त्वचा में नमी बनी रहे इसके लिए हम बहुत से तरीके आजमाते हैं, कभी घरेलु, कभी बाज़ार में इस्तेमाल होने वाली क्रीम मॉइस्चराइजर आदि, त्वचा में किसी तरह की समस्या बने रहने पर त्वचा रोग विशेषज्ञ द्वारा बताई गयी क्रीम का इस्तेमाल भी करते हैं। इन सब में हम एक गलती कर बैठते हैं, हमें लगता है त्वचा की नमी जल्दी वापस लौट आए या यूं ही बनी रहे इसके लिए हम अपनी त्वचा पर जरुरत से ज्यादा मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करने लगते हैं। जिस क्रीम या लोशन को दिन में 2 से 3 बार अप्लाई करना होता है उसे हम दिन भर में ना जाने कितनी ही बार इस्तेमाल कर बैठते हैं, कई बार महिलाएं किचन का कोई भी काम करने के बाद या पानी में हाथ लगाने के बाद हर बार अपनी त्वचा पर क्रीम लोशन या मॉइस्चराइजर अप्लाई करती हैं।
ऐसा करने से हमारी त्वचा में कई प्रकार के नुकसान होने लगते हैं।
Also read : गुलाब जल से करें कोरियन फेशियल, फॉलो करें ये 5 स्टेप्स
त्वचा तैलीय दिखाई देना

जरुरत से ज्यादा किसी भी चीज का इस्तेमाल ठीक नहीं, ठीक यही बात मॉइस्चराइजर पर भी लागू होती है। इसका अधिक मात्रा में इस्तेमाल करना हमारी त्वचा को चिपचिपा बना देता है। इस तरह आप कुछ अजीब महसूस करेंगी, चिपचिपापन बने रहने से आप अपनी दिनचर्या के काम करने में भी असहज महसूस करेंगी। इस तरह अगर आप हर दिन अपनी त्वचा को ओवर मॉइस्चराइज़ करेंगी तो आपको किसी भी तरह का मेकअप अप्लाई करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मॉइस्चराइजर का उतना ही इस्तेमाल करें जितनी जरुरत हो।
रोम छिद्र बंद हो जाना

त्वचा में नमी बनाये रखने के लिए जरुरत से ज्यादा मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करना हमारी त्वचा के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। त्वचा अपनी प्राकर्तिक चमक खो देती है। जिस चमक और नमी को बनाये रखने के लिए है हम मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं वही हमारे लिए परेशानी का सबब बन जाता है। ज्यादा लोशन का इस्तेमाल करने से हमारी त्वचा के रोम छिद्र बंद होने लगते हैं, रोम छिद्र बंद होने से त्वचा पर छोटे छोटे दाने निकल आते हैं, त्वचा के रोम छिद्र बंद होने से हमें कई तरह की त्वचा संबंधी बीमारिया घेर लेती हैं।
त्वचा डैमेज होने लगना

स्किन पर ज्यादा चिपचिपापन होने की वजह से इधर उधर से आने वाली धूल मिट्टी और गन्दगी चेहरे और हाथ पैरो पर पूरी तरह से चिपक जाएगी, जिसकी वजह से, खुजली, जलन और लालपन की समस्या होने लगेगी। इस तरह की गन्दगी त्वचा पर लम्बे समय तक चिपके रहने की वजह से त्वचा अपनी प्राकर्तिक नमी और चमक खो कर रूखी सूखी और बेजान हो जायेगी। इस तरह की परेशानी से निकलने के लिए आपको त्वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह लेनी पड़ेगी, लम्बे समय के इन्तजार और काफी पैसा खर्च करने के बाद ही आप अपनी त्वचा की नमी वापस पा सकेंगी।
