Haridwar Me Ghumne ki Best Jagah

हरिद्वार जाएँ तो इन 20 जगहों पर जरूर घूमने जाएँ

हरिद्वार में हर साल लाखों भक्त और पर्यटक घूमने के लिए आते हैंI आइए इस पावन नगरी के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं ताकि जब आप यहाँ घूमने आएं तो आपको घूमने में आसानी होI

Haridwar Me Ghumne ki Best Jagah: हरिद्वार शहर एक प्राचीन नगरी है, जिसे हिन्दुओं के सात पवित्र स्थानों में से एक माना जाता हैI हरिद्वार नगरी को ‘ईश्वर का प्रवेश द्वार’ भी कहा जाता है, इसे मायापुरी, कपिला, गंगाधर के रूप में भी जाना जाता हैI ऐसा कहा जाता है कि महान राजा भगीरथ गंगा नदी को अपने पूर्वजों को मुक्ति दिलाने के लिए स्वर्ग से धरती तक लेकर आएंI यह भी कहा जाता है कि यहाँ तीन देवताओं ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों की उपस्थिति हैI साथ ही भक्तों के बीच ऐसी भी मान्यता है कि हरिद्वार के पवित्र गंगा में डुबकी लगाने के बाद स्वर्ग में जगह मिलती हैI हरिद्वार में हर साल लाखों भक्त और पर्यटक घूमने के लिए आते हैंI आइए इस पावन नगरी के बारे में और अधिक विस्तार से जानते हैं ताकि जब आप यहाँ घूमने आएं तो आपको घूमने में आसानी होI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
चंडी देवी मंदिर (Chandi Devi Temple) 8.1
राजाजी नेशनल पार्क (Rajaji National Park) 36.2
मनसा देवी मंदिर (Mansa Devi Temple) 3
गंगा आरती (Ganga Aarti) 1.8
भारत माता मंदिर (Bharat Mata Temple) 6.4
वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) 5
पतंजली योगपीठ (Patanjali Yogpeeth) 31
स्वामी विवेकानंद पार्क (Swami Vivekananda Park) 2.9
बड़ा बाज़ार (Bada Bazar) 1.6
कुंभ मेला (Kumbh Mela) 2
आनंदमयी आश्रम (Anandamayi Ashram) 3
शांति कुंज (Shanti Kunj) 7.9
गऊ घाट (Gau Ghat) 1.6
विष्णु घाट (Vishnu Ghat) 1.1
नील धारा पक्षी विहार (Neeldhara Bird Sanctuary) 3.5
भूमा निकेतन मंदिर (Bhuma Niketan Temple) 5.6
कुशावर्त घाट (Kushavart Ghat) 1.5
बिरला घाट (Birla Ghat) 0.75
भीमागोड़ा टैंक (Bhimagoda Tank) 2.7
गौरी शंकर महादेव मंदिर (Gauri Shankar Mahadev Temple) 3.3
20+ हरिद्वार में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Haridwar Me Ghumne ki Best Jagah
Haridwar Me Ghumne ki Best Jagah-Chandi Devi Temple

चंडी देवी मंदिर नील पर्वत पर स्थित हैI यह मंदिर चंडी देवी को समर्पित हैI यह मंदिर भक्तों के बीच सिर्फ पूजा-पाठ के लिए ही प्रसिद्ध नहीं है बल्कि यह ट्रैकिंग के लिए भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हैI

इस मंदिर में किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता है, आप यहाँ निशुल्क दर्शन कर सकते हैंI यहाँ सुबह के 6 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक दर्शन किया जा सकता हैI

Rajaji National Park
Rajaji National Park

राजाजी नेशनल पार्क शिवालिक पर्वत श्रृंखला से गुजरने वाला एक अनोखा और अद्भुत पार्क हैI यह पार्क प्रकृति व वन्य जीवन प्रेमियों के लिए बहुत अच्छी जगह हैI यहाँ आने पर पेड़ों की ठंडी हवा के बीच यहाँ-वहाँ छलांग लगाते पक्षी आपका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैंI

इस पार्क में भारतीय और विदेशी पर्यटकों दोनों के लिए अलग-अलग प्रवेश शुल्क लगता हैI यहाँ भारतीय पर्यटकों के लिए 150 रूपए और विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रूपए का प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI यह पार्क सुबह के 7 बजे से 9 बजे तक और फिर दोपहर में 3 बजे से शाम के 5 बजे तक ही खुला रहता हैI

Ganga Aarti
Ganga Aarti

पवित्र नदी गंगा के लहरों के घाट जिसे हर की पौड़ी के नाम से भी जाना जाता है, इस घाट पर हर शाम को आरती की जाती है, जो गंगा मैया को समर्पित होती हैI इस खास आरती के लिए पुजारी बड़े-बड़े दीयों का इस्तेमाल करते हैंI इस महाआरती की मधुर ध्वनि पूरे घाट पर गूँजती है और इस आरती को देखने के लिए केवल भारतीय पर्यटक ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी यहाँ दूर-दूर से आते हैंI

यहाँ किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यहाँ शाम के समय आरती की जाती है, इसलिए यहाँ शाम के समय ही जाएँI

Mansa Devi Temple
Mansa Devi Temple

मनसा देवी मंदिर हरिद्वार का एक लोकप्रिय मंदिर है, जो शिवालिक पहाड़ियों के बिल्वा पर्वत पर स्थित हैI ऐसा माना जाता है कि मनसा देवी अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरा करती हैं, इसलिए यहाँ श्रद्धालुओं की काफी ज्यादा भीड़ लगी रहती हैI

मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह मंदिर सुबह 5 बजे से दिन के 12 बजे तक और फिर दिन के 2 बजे से रत के 9 बजे तक खुला रहता हैI  

Bharat Mata Temple
Bharat Mata Temple

इस मंदिर के नाम से ही पता चल रहा है कि यह मंदिर भारत माता को समर्पित हैI इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहाँ किसी भी धार्मिक भगवान की कोई प्रतिमा नहीं रखी गई है बल्कि यहाँ ज़मीन पर भारत का विशाल नक्शा बना हुआ है जो भारत माता की मूर्ति को दर्शाता हैI

भारत माता मंदिर में आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यह मंदिर सुबह 9:30 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक खुला रहता है, आप यहाँ कभी भी आ सकते हैंI

Vaishno Devi Temple
Vaishno Devi Temple

कश्मीर के प्रसिद्ध वैष्णो देवी मंदिर की तरह ही हरिद्वार में भी एक वैष्णो देवी मंदिर स्थित हैI यह मंदिर हरिद्वार का एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हैI इस मंदिर में तीन देवियों की प्रतिमाए रखी गई हैं लक्ष्मी, काली व माँ सरस्वती कीI यहाँ हजारों पर्यटक दर्शन के लिए रोजाना आते हैंI

हरिद्वार के वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI इस मंदिर का द्वार सुबह 6 बजे खुल जाता है और रात के 8 बजे बंद होता हैI

Patanjali Yogpeeth
Patanjali Yogpeeth

हरिद्वार में भारत का सबसे बड़ा योग व आयुर्वेद संस्थान पतंजली योगपीठ स्थित हैI योग के खोजकर्ता ऋषि पतंजली के नाम पर ही इस प्रौद्योगिकी संस्थान का नाम ‘पतंजली’ रखा गया हैI पतंजली योगपीठ हरिद्वार में देखने के लिए एक अच्छी जगह है, क्योंकि यहां आपको ना सिर्फ सेहत और योग से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी, बल्कि आप करीब से स्वस्थ जीवन जीने की कला को भी देख पाएंगेI

यहाँ केवल ट्युशन शुल्क निशुल्क होता हैI अगर आप यहाँ प्रवेश लेना चाहते हैं या ईलाज कराना चाहते हैं तो आपको भुगतान करना पड़ता हैI यहाँ आप सुबह 8 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक कभी भी आ सकते हैंI

Swami Vivekananda Park
Swami Vivekananda Park

यह पार्क हर की पौड़ी के पास ही स्थित हैI इस पार्क में हरी-हरी घासों के लंबे लॉन व फूलों की बिछी चादर की खूबसूरती देखते ही बनती हैI इस पार्क की सबसे खास बात यह है कि इस पार्क को त्रिकोण आकार में बनाया गया है और इसमें स्वामी विवेकानंद की एक भव्य मूर्ति स्थापित की गई है, इसी वजह से इस पार्क को  स्वामी विवेकानंद पार्क के नाम से जाना जाता हैI

इस पार्क में घूमने के लिए किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह पार्क सुबह 6 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक खुला रहता हैI

Bada Bazar
Bada Bazar

यह बाज़ार मुख्य रूप से रूद्राक्ष व आयुर्वेदिक दवाइयों के लिए प्रसिद्ध हैI साथ ही यहाँ आपको लकड़ी से बनी वस्तुओं व हस्तशिल्प की अच्छी चीजें भी मिल जाएंगीI विदेशी पर्यटक यहाँ आना काफी ज्यादा पसंद करते हैंI जब आप यहाँ घूमने आएं तो यहाँ से खरीदारी करना बिलकुल ना भूलेंI

यह एक बाजार है और यहाँ आने पर आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI आप सुबह से रात तक यहाँ कभी भी आ सकते हैंI

Kumbh Mela
Kumbh Mela

हरिद्वार का कुंभ मेला गंगा स्नान के लिए जाना जाता हैI हरिद्वार में कुंभ के दौरान यहाँ का माहौल काफी ज्यादा आकर्षित हो जाता हैI पूरे विश्व से करोड़ों लोग यहाँ कुंभ के दौरान आते हैं और पावन नदी गंगा में स्नान करते हैंI

इस मेला में शामिल होने के लिए आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता हैI

Anandamayi Ashram
Anandamayi Ashram

आनंदमयी आश्रम प्रसिद्ध आध्यात्मिक व्यक्तित्व माँ आनंदमयी को समर्पित हैI हरिद्वार में यह आश्रम घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता हैI यह आश्रम हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास ही स्थित हैI

इस आश्रम में प्रवेश बिलकुल निशुल्क है और यह आश्रम सुबह 6 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक खुला रहता हैI

Shanti Kunj
Shanti Kunj

शांति कुंज स्थान इसके नाम से ही पता चल रहा है कि जब आप यहाँ जाते हैं तो आपको शांति का अनुभव होता हैI यह स्थान जीवन में मूल्यों के बारे में शिक्षा प्रदान करता हैI इस आश्रम में केवल हिंदू ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोग जीवन के विभिन्न सत्यों के बारे में जानने के लिए आते हैंI

इस आश्रम में कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता है, साथ ही यहाँ खाने-पीने के साथ-साथ ठहरने की सुविधा भी बिलकुल निशुल्क है, आप यहाँ फ्री में रह सकते हैंI

Gau Ghat
Gau Ghat

हरिद्वार में घूमने के लिए गऊ घाट अच्छी जगहों में से एक माना जाता हैI गंगा नदी के किनारे इस घाट पर आप सुकून के कुछ पल बिता सकते हैंI गऊ घाट ही वह स्थान है जहाँ गांधीजी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी की राख विसर्जित की गई थीI

इस घाट पर जाने के लिए आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Vishnu Ghat
Vishnu Ghat

भगवान विष्णु के नाम पर इस घाट का नाम विष्णु घाट रखा गया हैI यह घाट हरिद्वार रेलवे स्टेशन के ठीक पास में ही स्थित है, आप स्टेशन से यहाँ पैदल भी जा सकते हैंI विष्णु घाट को यहाँ की स्वच्छता के लिए खास रूप से जाना जाता हैI अन्य घाटों की तुलना में इस घाट पर थोड़ी कम भीड़ होती हैI

इस घाट पर आने पर आपको कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Neeldhara Bird Sanctuary
Neeldhara Bird Sanctuary

नील धारा पक्षी विहार परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए एक अच्छी जगह माना जाता हैI सर्दियों के मौसम में यहाँ प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए काफी दूर-दूर से पर्यटक आते हैंI

यहाँ किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यहाँ आप सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 7 बजे तक कभी भी आ सकते हैंI 

Bhuma Niketan Temple
Bhuma Niketan Temple

भूमा निकेतन मंदिर हरिद्वार के सप्तसरोवर मार्ग पर स्थित हैI इस मंदिर का मुख्य आकर्षण मंदिर के प्रवेश द्वार पर बनी माता पार्वती और शिवजी की मूर्तियां हैI यह मंदिर देखने में काफी सुन्दर है और इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहाँ आना पसंद करते हैंI

यहाँ किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI आप यहाँ निशुल्क दर्शन कर सकते हैंI यह मंदिर सुबह से लेकर रात के 8 बजे तक खुला रहता हैI

Kushavart Ghat
Kushavart Ghat

हरिद्वार में कुशावर्त घाट को सबसे पवित्र घाट माना जाता हैI कुशावर्त घाट वह घाट है जहां मृतक का अंतिम संस्कार और जुलूस निकाला जाता हैI ऐसा माना जाता है कि महान ऋषि दत्तात्रेय ने इसी घाट पर अपना अधिकांश समय बिताया थाI

इस घाट पर प्रवेश बिलकुल निशुल्क हैI आप यहाँ कभी भी आ सकते हैंI

Birla Ghat
Birla Ghat

हरिद्वार में विष्णु घाट के ठीक बगल में ही बिड़ला घाट स्थित हैI ऐसा माना जाता है कि यहाँ के पवित्र जल में डुबकी लगाने से सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है और जीवन की सारी परेशानियाँ दूर हो जाती हैंI

इस घाट पर जाने पर आपको किसी तरह का कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI

Bhimagoda Tank
Bhimagoda Tank

भीमागोड़ा टैंक एक पवित्र जल टैंक है और इसका नाम पांच पांडव के भाई भीम के नाम पर रखा गया हैI हरिद्वार में यह जगह घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक अच्छी जगह हैI यहां आपको खूबसूरत पानी के फव्वारों के साथ फूलों की क्यारियां भी देखने को मिलेंगीI

भीमागोड़ा टैंक देखने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Gauri Shankar Mahadev Temple
Gauri Shankar Mahadev Temple

गौरी शंकर महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित हैI इस मंदिर के बगल से गंगा नदी बहती है और विशाल हिमालय की पृष्ठभूमि इस मंदिर को और भी ज्यादा सुंदर बनाती हैI ज्यादातर पर्यटक यहाँ पर छुट्टियां बिताने के लिए आते हैI

इस मंदिर में दर्शन के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI

Fun Valley Water Park
Fun Valley Water Park

हरिद्वार में फन वैली वॉटर पार्क रोमांचक अनुभव करने वालों के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता हैI यहाँ पर लगभग 21 रोमांचकारी जल सवारी और रोलर कोस्टर हैI साथ ही साथ यहाँ एक्वा डांसिंग, डीजे और कई साहसिक गतिविधियाँ भी होती हैंI

यहाँ 600 से 800 रूपए के बीच प्रवेश शुल्क लगता है और यह सुबह 9 बजे से शाम के 7 बजे तक खुला रहता हैI

हरिद्वार घूमने आने के लिए आपको किसी खास समय की जरूरत नहीं होती हैI आप यहाँ साल भर में कभी भी आ सकते हैंI यहाँ पूरे साल पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता हैI लेकिन सावन के महीने में यहां श्रद्धालुओं की काफी ज्यादा भीड़ लगती हैI

हवाई मार्ग से– हरिद्वार पहुँचने के लिए यहाँ का निकटतम हवाई अड्डा देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा हैI यह हरिद्वार से 37 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैI यहाँ पहुँच कर आपको आगे ले लिए टैक्सी सेवा का उपयोग करना पड़ेगाI

रेल मार्ग से– ट्रेन द्वारा हरिद्वार पहुँचने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन हैI भारत के अधिकांश शहरों से यहाँ के लिए ट्रेनें चलती हैंI

सड़क मार्ग से– दिल्ली, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के अन्य हिस्सों से सड़क मार्ग से आसानी से हरिद्वार पहुंचा जा सकता हैI यहाँ के लिए राज्य परिवहन और निजी बसों दोनों की अच्छी सेवा उपलब्ध हैI

यशैल होटल, हरिद्वार

प्लॉट नंबर सी-1, सेक्टर 12, सिडकुल, सेक्टर 12, बीएचईएल टाउनशिप, हरिद्वार,

पीलीभीत हाउस, हरिद्वार

38/1, निरंजनी अखाड़ा मार्ग, श्रवण नाथ नगर, हरिद्वार, उत्तराखंड

अक्षांश विलासिता

ऋषिकेश रोड, भूपतवाला, हरिद्वार, मोतीचूर रेंज, उत्तराखंड

FAQ | हरिद्वार में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

हरिद्वार घूमने में कितना दिन लगता है?

आप 1 से 2 दिन में हरिद्वार बहुत अच्छे से घूम सकते हैंI

हरिद्वार घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप कम बजट में हरिद्वार घूमना चाहते हैं तो आप 3000 रूपए में हरिद्वार  आराम से बिना किसी परेशानी के घूम सकते हैंI

हरिद्वार घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

हरिद्वार घूमने आप कभी भी जा सकते हैंI यहाँ घूमने के लिए आपको किसी खास समय का इंतजार नहीं करना पड़ता हैI

मुझे हरिद्वार में कहाँ रहना चाहिए?

हरिद्वार में आपको कई सस्ते और महंगे होटल मिल जाएँगेI आप अपने बजट के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैंI

रात के समय हरिद्वार में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

हरिद्वार में आप रात में हर की पौड़ी की शाम की आरती देख सकते हैं साथ ही मनसा देवी मंदिर में ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैंI

हम रात में हरिद्वार में क्या कर सकते हैं?

हरिद्वार में आप रात के समय यहाँ के घाटों पर होने वाली खूबसूरती आरती देख सकते हैं, साथ ही आप यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...