बसंत पंचमी के मौके पर लाल हरी और पीले रंग की चूड़ी के यह सेट आएंगे आपके बेहद काम : bangles set for Basant Panchami
आज के आर्टिकल में हम आपको बसंत पंचमी के दिन पहनने के लिए चूड़ी सेट की नई डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
Bangles Set for Basant Panchami: हम अपने ट्रेडिशनल लुक को पूरा करने के लिए चूड़ी और कंगन जरूर पहनते हैं क्योंकि साड़ी के साथ या फिर किसी भी आउटफिट के साथ चूड़ी के सेट बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। इसी के साथ अगर हम स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो इसके लिए मार्केट में हाथों के आकार और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से आपको बहुत सारे चूड़ी के सेट मिल जाते हैं।
अब बसंत पंचमी का त्यौहार आने वाला है। इस त्योहार पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस त्योहार पर अधिकतर लोग लाल पीली और हरे रंग जैसे कलर की चूड़ी पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको बसंत पंचमी के दिन पहनने के लिए चूड़ी सेट की नई डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं।
Also read : दुल्हन के पास जरूर होनी चाहिए ये चीजें, कभी भी पड़ सकती है जरूरत
पीले रंग वाला चूड़ी सेट का डिजाइन

बसंत पंचमी के त्योहार पर पीले रंग की चूड़ियां पहनना बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। बसंत पंचमी पर पीले रंग का सबसे ज्यादा महत्व होता है। इस दिन पीले वस्त्र पहने जाते हैं। पीला खाना बनाया जाता है और पीले रंग की चूड़ियां भी पहनी जाती है। अगर आप भी इस बसंत पंचमी पीले रंग की साड़ी पहन रहे हैं तो अपने आउटफिट को मैचिंग करते हुए बारीक नग वाली चूड़ी डिजाइन को सेलेक्ट कर सकते हैं। यह भारी और फैंसी लुक देती है। साथ में मीडियम या चौड़े साइज के पर्ल डिजाइन कंगन भी पहन सकते हैं इस तरह का सेट बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है।
लाल रंग वाला चूड़ी सेट डिजाइन

अगर आप लाल रंग वाला आउटफिट पहन रही है तो उसके साथ कांबिनेशन करके लाल रंग वाला चूड़ी का सेट पहन सकते हैं। यह दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है। अगर आप चाहे तो चूड़ी के साथ अलग-अलग तरह के चौड़े साइज वाले कंगन भी पहन सकते हैं। इस तरह का चूड़ी डिजाइन सेट बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है और क्लासी लुक भी देता है। अगर आप इस बसंत पंचमी चूड़ी के अलग अलग डिजाइन पहनना चाहते हैं तो इस तरह का चूड़ी सेट ट्राई कर सकते है।
हरे रंग वाला चूड़ी सेट डिजाइन

हरे रंग की चूड़ी में आपको डार्क कलर से लेकर लाइट शेड तक की चूड़ियां देखने को मिल जाती है। इसमें पतली चूड़ी मोटी चूड़ी और मोटे कड़े भी मिल जाते हैं। आप इसमें गोल्डन कलर की या नग वाली चूड़ी मिलकर इसका सेट बना सकते हैं और अपने आउटफिट के हिसाब से कांबिनेशन कर सकते हैं। इस तरह का सेट बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है और क्लासी लुक भी देता है।
लाल और हरी चूड़ी सेट का डिजाइन

अगर आप दो कलर का कॉन्बिनेशन चूड़ी सेट पहनना चाहते हैं तो इसमें आप लाल और हरे रंग के साथ चूड़ी का सेट खुद बना सकते हैं, और यह मार्केट में बना हुआ भी मिल जाता है। इस तरह का चूड़ी का सेट कांबिनेशन बहुत ही ज्यादा क्लासी लुक देता है। चूड़ी के सेट को आकर्षक बनाने के लिए आप गोल्डन कलर के कंगन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस बसंत पंचमी आप इस तरह के चूड़ी सेट डिजाइन ट्राई कर सकते हैं। यह दिखने में काफी ज्यादा क्लासी और मॉडल लुक देते हैं तो एक बार इस तरह के चूड़ी सेट डिजाइन जरूर ट्राई करें।
