आलिया भट्ट बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस है जो अपनी एक्टिंग के साथ अपने चुलबुले नेचर के लिए भी जानी जाती हैं। इसके अलावा अपने आलिया के फैशन सेंस की बात करें तो वो तो और गजब का है। आलिया को अपनी ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों ड्रेसेज को अच्छे से कैरी करना आता है।
लेकिन आज हम बात करेंगे आलिया की ट्रेडिशनल यानी भारतीय लिबास के बारें में। जिन्हें वह पहन कर इंटरनेट की दुनिया में छाईं हुई हैं। देखिए तस्वीरें और लीजिए कुछ टिप्स-
आलिया भट्ट की ये व्हाइट चिकनकारी फैब्रिक शरारा बहुत ही सोबर और ट्रेडिशनल लुक दे रही है।
व्हाइट रंग की ड्रेसेज आज कल ट्रेड में है। त्यौहार में सादगी सबसे अहम होता है और आलिया हमेशा अपने नो मेकअप लुक और सफेद सूट से सबका दिल जीत ही लेती है।
येलो प्लाजो और अनारकली कुर्ती को आप भी अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती है।

अगर आपको सेक्सी और संस्कारी एक साथ लगना है तो आप इनका यह ब्लैक सूट जरूर ट्राई करें।

लहंगा का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता। इस पिंक लहंगे में आलिया बहुत क्यूट लग रही है।

