क्लब ने अपने मेंबर्स के साथ मिलकर नवरात्री का पर्व और प्री करवा धूम धाम से मनाया। नवरात्री के शुभ अवसर पार्ट क्लब की प्रेसिडेंट डॉ शिवानी वर्मा व वॉइस प्रेसिडेंट श्रीमती गुरप्रीत कौर ने सभी महिलाओं को नवरात्री व करवा चौथ की बधाई दी।

महिलाओं ने गेम्स के साथ की मस्ती
महिलाओं ने यहां कई गेम्स का मज़ा उठाते हुए जमकर मस्ती की। बम्पर व लकी डिप जीतकर महिलाओं ने खूब गिफ्ट जीते।

रैंप वॉक व क्वीन टाइटल
महिलाओं ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरते हुए खूब मस्ती की। क्वीन का खिताब दिया गया मिस जस्सी गुलाटी को और फर्स्ट रनरअप मिस पूजा जैन व सेकंड रनरअप मासूमा खातून रहीं।
