The Hindi Womens magazines on Fashion, Beauty, Entertainment, Travel, Health, Parenting , cookery religion , astrology – daily dose for the smart housewife.
रंग बिरंगे कपड़ों में सजी लगभग 150 महिलाओं ने इस इवेंट का भरपूर मज़ा उठाया , जिसमें महिलाओं ने खूब सारी मस्ती की, गेम्स खेले और परफॉर्मेंस की झड़ी लगा दी । बहुत सी एक्टिविटीज में हिस्सा लेते हुए महिलाओं ने रैंप वॉक और तंबोला का भरपूर मज़ा उठाया। यहां नवदृष्टि NGO ने महिलाओं के एक ग्रुप स्त्रीशक्ति को लॉन्च किया। इस इवेंट की शोभा बढ़ाने के लिए चीफ गेस्ट के रूप में शालू जिंदल जी मौजूद थीं। नीतू सिंघल और उनकी टीम स्त्रीशक्ति ने पूरी मस्ती के साथ इंवेंट को ऑर्गेनाइज किया। इस इवेंट में दिल्ली और एन सी आर के बहुचर्चित चेहरे भी शामिल हुए। जिसमें रश्मि सोनी , अंजू बंसल, यूनिवर्सल ग्रीन ग्रुप की जया बंका, फ्लाइंग क्वींस क्लब की प्रेसिडेंट कमल मोंगा ,बटरफ्लाई क्लब की अर्चना जी थीं।
स्वच्छ भारत की शपथ
कार्यक्रम की शुरूआत हमेशा की तरह स्वच्छ भारत की शपथ के साथ हुई। बता दें कि हमारा उद्देश्य न सिर्फ महिलाओं को इंज्वॉय कराएं बल्कि उन्हें अपने घर, आसपास, अपने शहर और देश को कैसे स्वच्छ रखा जाए। महिलाओं ने शपथ ली कि वे केवल अपने घर की ही साफ सफाई नहीं बल्कि आस-पास की जगह और शहर को भी साफ रखने में अपना सहयोग करेंगी और साथ ही लोगो को भी स्वच्छ भारत के लिए प्रोत्साहित करेंगी। इसके अलावा बच्चों को भी वातावरण के महत्व के बारे में बताएंगी और उसे स्वच्छ रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने में भी प्रोत्साहित करेंगी।
फेम ब्लीच का सही इस्तेमाल
मेकअप आर्टिस्ट सीमा ने इवेंट के दौरान महिलाओं को स्किन से संबंधित कई जरूरी टिप्स दिए। साथ ही उन्होंने ब्लीच को लेकर भी महिलाओं के कई मिथ दूर किए। उन्होंने बताया कि किस तरह ब्लीच हमारी स्किन पर काम करता है। साथ ही इसे कितने दिनों के अंतराल में करना चाहिए। यही नहीं सीमा ने बताया कि हम रोजाना कुछ घरेलू चीजों का प्रयोग कर अपनी स्किन को कैसे बेहतरीन और चमकदार बना सकते हैं।
‘डाबर फेम ब्लीच’ ने चुने तीन खूबसूरत चेहरे
इवेंट के ब्रांड पार्टनर ‘फेम ब्लीच’ ने महिलाओं को उनके स्किन टोन के अनुसार ब्लीच के बारे में बताया। इसके साथ ही वहां आई हुई महिलाओं का फ्री में ब्लीच किया। साथ ही ‘डाबर फेम’ ने तीन चेहरों को चुना और उन्हें टिप्स एंड गिफ्ट्स भी दिए। चुनी गई महिलाओं के नाम हैं किरण,मोनिका और अनु।
रैंप पर बिखेरा जलवा
‘गृहलक्ष्मी क्वीन’ बनने के लिए महिलाओं में जबरदस्त कम्पटीशन देखने को मिला। हर कोई खुद को एक-दूसरे से बेहतर दिखने की होड़ में लगी थी। रैंप पर सभी का गजब का कॉन्फिडेंस देखने को मिला। यही नहीं जजेस को सबसे ज्यादा प्रभवित करके सभी को पीछे छोड़ती हुए ‘गृहलक्ष्मी क्वीन’ का खिताब जीता सुचेता गुप्ता बंसल ने और फर्स्ट रनरअप श्रीमती नीलम सोनी रहीं।