गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन 5′ की हमेशा से एक ही कोशिश होती है कि वह महिलाओं के जीवन में कुछ ख़ुशी के पल जुटा पाए । अपने घर के कामों में उलझी हुई महिलाओं को थोड़ी सी राहत देने के लिए एक बार फिर ‘गृहलक्ष्मी दोपहर सीजन 5’ का कारवां पहुंचा कैपिटल ग्रीन्स, मोतीनगर। यहां नवदृष्टि NGO के मेंबर्स ने गृहलक्ष्मी की टीम के साथ दिवाली सेलिब्रेशन में जमकर मस्ती की।
