गृहलक्ष्मी दोपहर एक ऐसा इवेंट है जिसके ज़रिये महिलाओं को अपनी व्यस्त जिंदगी से कुछ हसीन पल चुराकर उन्हें भरपूर जीने का मौका मिलता है | ऐसा ही कुछ इस बार हुआ जब गृहलक्ष्मी दोपहर जा पहुंचा ‘संस्कृति लेडीज क्लब’ में जहाँ पर मौजूद महिला मेंबर्स का उत्साह देखते ही बन रहा था | साथ ही इस इवेंट को और भी मजेदार बनाने के लिए यहां मौजूद थे हमारे ब्रांड पार्टनर डाबर फेम ब्लीच जिन्होंने गृहलक्ष्मी दोपहर के कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगाए।

   स्वच्छ भारत की शपथ

गृहलक्ष्मी दोपहर में कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छ भारत की शपथ के साथ हुई जिसमें महिलाओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| गृहलक्ष्मी दोपहर द्वारा महिलाओं को कई टाइटल्स से नवाज़ा गया था। जहां बंपर प्राइज़ गगनप्रीत कौर को मिला वहीं बेस्ट ड्रेस का कीरत कौर को मिला। जसबीर कौर को मिस बेस्ट हेयर के टाइटल से नवाजा गया।

 

    टाइटल्स की दिखी भरमार

 

इवेंट में फैशन शो का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने अपनी अदाओं के जलवे खूब बिखेरे। इस रैप वॉक में सब पर अपना जादू चलाकर गृहलक्ष्मी क्वीन का खिताब जीता एना ने। वहीं पहली रनरअप रहीं बबली तो दूसरी रनरअप का खिताब मिला नीलम कुकरेजा को। कल्ब की प्रसिडेंट रीना गृहलक्ष्मी दोपहर के कार्यक्रम से काफी खुश नज़र आईं।