आप किसी पार्टी में जा रही हों या तुरंत ग्लोइंग स्किन चाह रही हों तो स्टीम ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं स्टीम लेने के कुछ नायब फायदे –

स्किन क्लीनिंग 

स्टीम या भाप लेने से स्किन क्लीन और सॉफ्ट हो जाती है।त्वचा के  बंद पोर्स खुल जाते हैं। यदि आप स्टीम लेने से पहले त्वचा को किसी माइल्ड सोप या मॉइश्चराजर से क्लीन कर लें तो स्टीम का असर ज्यादा अच्छा होता है। 

ग्लोइंग स्किन 

स्टीम लेने से चेहरे की मसल्स में ब्लड सर्कुलेशन तेजी से होने लगता है , इससे चेहरे का ग्लो बढ़ता है। स्टीम लेने के बाद अगर वक्त हो तो अपनी त्वचा के हिसाब से फेसपैक जरूर लगाएं। यदि आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो टोनर का इस्तेमाल करें। 

रिंकल्स दूर करे 

स्किन पर भाप लेने से चेहरे में टाइटनिंग आती है। टाइट स्किन पर रिंकल्स जल्दी नहीं होते हैं  और आपकी खूबसूरती लंबे समय तक बनी रहती है।

थकान दूर करे 

स्टीम लेने से दिनभर की थकान मिट जाती है। यदि आप थके हुए हैं और आपको किसी पार्टी में जाना है तो स्टीम लेने से थकान दूर हो जाएगी और आप पार्टी में तरोताजा नज़र आएंगी। 

ये भी पढ़ें-

बादाम तेल के ब्यूटी बेनिफिट्स

क्या आप भी चेहरे पर स्क्रबिंग करती हैं ?

आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।