क्या आप भी बहुत जल्द दुल्हन बनने वाली हैं ? क्या आपकी हाइट दूल्हे की तुलना में कम है ? तो ये ट्रिक्स आपके काफी काम आने वाली हैं जिन्हें फॉलो करके आपकी हाइट भी ज्यादा लगेगी और आप शोस्टॉपर बन जाएंगी –

बारीक कढ़ाई का लहंगा 

अक्सर देखा गया है कि होने वाली दुल्हन भारी भरकम लहंगे का चुनाव करती है। लेकिन यदि आपकी हाइट कम है तो बारीक कढ़ाई या वर्क वाला लहंगा चुनें। क्योंकि भारी-भरकम एंब्रॉयड्री, आपको और कम हाइट का दिखाते हैं। 

लहंगे और ब्लाउज के बीच गैप 

हाइट ज्यादा दिखाने के लिए  लहंगे को नाभि के आसपास पहनें और ब्लाउज  व  लहंगे के बीच 3-4 इंच का गैप रखें। कोशिश करें की ब्लाउज की लम्बाई ज्यादा न और कुर्ती की जगह ब्लाउज ही पहनें। 

कम चौड़ा बॉर्डर 

जो लहंगा चुनें उसमें बॉर्डर ही न हो या फिर पतला बॉर्डर हो। चौड़े बॉर्डर वाले लहंगे से हाइट और ज्यादा कम लगेगी। 

बड़े गले का ब्लाउज

ब्लाउज सिलवाते समय फ़गले का भी ध्यान रखें।  में गले का चुनाव भी काफी इम्पॉर्टेंट है। बंद गला पहनने से आपकी गर्दन छोटी दिखेगी और लुक बिगड़ जाएगा। ऐसा ब्लाउज पहनें जिसमें आपकी कॉलरबोन दिखाई दे। ब्लाउज का गला यू शेप या वी शेप ही होना चाहिए।   

ज्वेलरी 

कम हाइट वाली दुल्हन को बहुत भारी भरकम जूलरी नहीं चुननी चाहिए। यदि  ईयररिंग बड़े हैं तो नेकलेस हल्का रखें।

लहंगे का रंग 

वैसे तो ब्राइडल लहंगे के हल्के कलर ट्रेंड में हैं लेकिन आपकी हाइट कम है तो हल्के शेड्स की जगह डार्क शेड्स चुनें। 

हेयरस्टाइल

कम हाइट में हाई बन हेयरस्टाइल करवाने से हाइट के साथ फीचर्स भी अच्छे दिखते हैं।