लहंगा खरीदते वक्त इन 4 बातों का रखें ध्यान, दिखेंगी स्लिम और टोन्ड: Lehenga Tips
Wedding Lehenga Tips

दुल्हन बनने जा रही हैं, तो लहंगा खरीदते समय इन बातों का ध्यान रखें

अगर आप लहंगा खरीदने में बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज है तो आप लहंगा खरीदते वक्त इन बातों का जरूर ध्यान रखें इससे आप स्लिम औऱ टोन्ड दिखेंगे।

Lehenga Tips: अपनी शादी के समय लड़कियां हर चीज़ परफेक्ट चाहती हैं। उनकी शॉपिंग लिस्ट में शादी का लहंगा सबसे ऊपर होता है और वह चाहती हैं कि लहंगा ऐसा हो कि देखने वाले देखते रह जाएं। बिलकुल, इसमें कोई शक नहीं है कि हर कोई ऐसा ही चाहेगा। अब ऐसे में सही लहंगे का चुनाव करना भी बहुत ही जरूरी होता है। ऐसे में अक्सर ही दुल्हन शादी का लहंगा लेकर बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज़ रहती हैं, लेकिन अगर आप लहंगा खरीदने में बहुत ही ज्यादा कंफ्यूज़ हैं, तो आप लहंगा खरीदते वक्त इन बातों का जरूर ध्यान रखें। इन बातों का ध्यान रखेंगे तो आप अपने वेडिंग लहंगे में स्लिम औऱ टोन्ड दिखेंगे।

स्लिम बॉडी के लिए

Wedding Lehenga Tips
Wedding Lehenga Tips for Slim Body

अगर आपका फिगर बहुत ही स्लिम है और लंबी हाइट है, तो आपको खूब घेर वाला लहंगा खरीदना चाहिए। घेर वाला लहंगा आपकी हाइट और फिगर दोनों को ही बैलेंस करता है। आप बड़े प्रिंट या पैच वर्क डिज़ाइन वाला लहंगा भी ट्राई कर सकते हैं। यह देखने में बहुत ही खूबसूरत नजर आता है।

कर्वी फिगर के लिए

 Lehenga Tips
Lehenga Tips for Curvy Body

अगर आप की लंबाई नॉर्मल है और बॉडी कर्वी है, तो आपको फिश कट लहंगे का चुनाव करना चाहिए। यह दिखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर होता है। ज्यादा घेर वाला लहंगा आपके हाइट को और भी कम दिखा सकता है। आप स्ट्रेट कट लहंगा भी ट्राई कर सकते हैं। ऐसे शेप वाला लहंगा आपके पर्सनालिटी को काफी ज्यादा सूट करेगा और आपकी सुंदरता को और भी ज्यादा निखार देगा।

फैब्रिक का रखें ध्यान

 Lehenga Fabric Tips
Fabric for Lehenga

लहंगे का चुनाव करते समय आपको फैब्रिक का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखना होता है। अगर आपकी हाइट ज्यादा है, तो आप अच्छा घेर वाला बनारसी या नेट का लहंगा खरीद सकते हैं। अगर आपकी लंबाई कम है, तो आपको जॉर्जेट या क्रेप बेस फैब्रिक का लहंगा खरीदना चाहिए। यह आपके हाइट को बैलेंस करके रखता है और आपको सुंदर दिखने में मदद करता है।

बॉर्डर पर विशेष ध्यान दें

 Lehenga Tips and advice
Lehenga for short girls tips

अगर आपकी हाइट कम है तो इस बात का ध्यान रखें कि लहंगे में चौड़ा बॉर्डर ना हो। आप पतला या बिना बॉर्डर वाला लहंगा खरीदें। यह देखने में बहुत ही सुंदर लगता है जहां तक हो सके छोटे-छोटे प्रिंट वाले पैटर्न का लहंगा का चुनाव करें। यह आपकी हाइट को और लंबा दिखाने में मदद करता है लेकिन अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो आप चौड़े बॉर्डर वाला लहंगा खरीद सकते हैं। यह देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। बॉर्डर का असली मकसद यही होता है वह आपकी हाइट को बैलेंस करने में मदद करता है।

रंगों का इस तरह करें चुनाव

 Lehenga Tips
Colour of Lehenga

अगर आपका कॉम्प्लेक्शन फेयर है तो हल्के या गहरे रंग का लहंगा ले सकते हैं, लेकिन अगर आपका कॉम्प्लेक्शन डार्क है, तो आप हरे रंग का ही लहंगा ले। डस्की कॉम्प्लेक्शन वालों पर ब्राइट कलर लहंगा बहुत अच्छा लगता है।

शादी का लहंगा बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, इसीलिए उसका चुनाव करते समय गलती बिलकुल भी नहीं होनी चाहिए।