Dipika Pregnancy: बिग बॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़ और उनके पति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें वो अपने फैंस के साथ शेअर करते रहते हैं। काफी दिनों से दीपिका की प्रेगनेंसी के कयास लगाए जा रहे थे। जिसपर शोएब इब्राहिम ने मुहर लगा दी है। कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेअर कर प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ साझा की है। फोटो में दोनो कैप लगाकर साथ बैठे है, जिसपर लिखा है मॉम और डैड।
Dipika Pregnancy: दीपिका और शोएब बरत रहे हैं सावधानी
ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ अपनी पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशलन लाइफ को लेकर चर्चा में बनी ही रहती हैं। भले ही वे लम्बे समय से टीवी पर नजर नहीं आई हैं लेकिन वे अपने फैंस से ब्लॉग के जरिए जुड़ी रहती हैं। रोजमर्रा की जिंदगी की छोटी-छोटी बातें हों या दीपिका की ननद की शादी से जुड़ी तैयारियों के वीडियो वे अपने व्लाग्स पर शेअर करते रहे हैं। अब उनकी जिंदगी से जुड़ी सबसे बड़ी खुशी की खबर उन्होंने फैंस के साथ साझा की है। शोएब इब्राहिम ने अपने ब्लॉग और इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है कि ‘आप सभी के साथ ये खबर अपने दिल में खुशी, शुक्र, उत्साह और थोड़ी नर्वसनेस के साथ शेयर कर रहे हैं। हमारी जिंदगी का ये सबसे खूबसूरत फेज है। हां, हम जल्द ही मां-बाप बनेंगे। हमारे बच्चे के लिए आपके ढेर सारे प्यार और दुआ की जरूरत है। दीपिका की प्रेग्नेंसी की खबर उनकी ननद सबा की शादी के समय से आ रही है। शादी में उनके बेबी बंप को छुपाने के लिए ढीले कपड़े पहनने के बावजूद उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें आती रही हैं। अपने ब्लॉग पर कपल ने प्रेग्नेंसी की खबर को छुपाने की वजह बताते हुए कहा है कि डाक्टर्स और घर के बड़े लोगों ने कहा था कि ये बात 3 महीने बाद ही सार्वजनिक करें। इसके पीछे की वजह बताते हुए कपल ने बताया कि पिछले साल दीपिका को 7 वीक की प्रेग्नेंसी के बाद मिसकैरेज का दुख झेलना पड़ा । इस बात से ही वे बेहद डरे हुए थे। उन्होंने इस बार प्रेग्नेंसी के दौरान हर संभव सावधानी बरतने का प्रयास किया है। फिलहाल हम बेहद खुश है और आशा करते हैं कि जल्द ही दीपिका एक स्वस्थ बच्चे को जन्म देंगी।
प्यार से पेरेंट बनने तक का सफर

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के प्यार की शुरूआत ससुराल सिमर के सेट पर हुई थी। दीपिका अपनी पहली कड़वाहट भरी शादी के टूटने के बाद खुद का संभाल रहीं थीं। शोएब और उनके बीच दोस्ती हुई। शोएब ने दीपिका को जीवन के उस दौर में संभलने और उन्हें वापस खुद से प्यार करना सिखाया। दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझने लगे और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया। उनके प्यार को मौजूदा समय में एक मिसाल के तौर पर देख जा सकता है। ग्लैमर इंडस्ट्री से होने के बावजूद दोनों ने बेहद सादगी से इब्राहिम के गांव में 2018 में शादी की थी। शादी के बाद दीपिका ने शोएब के घरवालों के साथ जो रिश्ता बनाया वो काबिले तारीफ है। भले ही दीपिका को ये प्यार देर से मिला लेकिन इसे संभालने और मजबूत बनाने में उन्होंने शोएब के साथ कोई कसर नहीं छोड़ी । अब दोनों अपने रिश्ते में एक कदम और आगे बढ़ने वाले हैं। जल्द ही दोनों की जिंदगी में खुशी आने वाली है जिसका इंतजार हर कपल को रहता है। पेरेंट्स बनने के अनुभव के लिए दोनों उत्साहित हैं। जिस तरह कपल अपने हर रिश्ते और जिम्मेदारी को निभाते हैं। उसे देश ये कहना गलत नहीं होगा कि वे अच्छे पेरेंट्स बनेंगे।
