लहंगा खरीदते वक्त इन 7 बातों का रखें ध्यान: Fashion Tips
लड़कियां हमेशा अपना वेडिंग लहंगा खरीदने के टाइम काफी कन्फ्यूज होती है। क्योंकि, उन्हें समझ नहीं आता है कि उन्हें आखिरकार किस तरह का लहंगा खरीदना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको लहंगे को लेकर कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं।
Lehenga Fashion Tips: शादी दूल्हा-दुल्हन दोनों के लिए जिंदगी का सबसे खास दिन होता है। इस दिन लड़कियां खूब-सजती सवंरती हैं और सबसे खूबसूरत दिखने का प्रयास करती हैं। लड़कियां हमेशा अपना वेडिंग लहंगा खरीदने के टाइम काफी कन्फ्यूज होती है। क्योंकि, उन्हें समझ नहीं आता है कि उन्हें आखिरकार किस तरह का लहंगा खरीदना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आपको लहंगा खरीदने के समय ध्यान रखने की जरूरत हैं।
कर्वी फिगर के लिए

अगर आपकी बॉडी कर्वी है, तो आपको हमेशा फिश कट लहंगा डिज़ाइन चुनना चाहिए। दरअसल, अगर आपके लहंगे में ज्यादा घेरे होंगे, तो यह आपकी हाइट को छोटा दिखाएंगे। आप चाहे तो स्ट्रेट कट लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपकी लंबाई अधिक दिखाई देगी।
फैब्रिक का रखें ध्यान
महिलाओं को हमेशा अपने हाइट के हिसाब से अलग फैब्रिक वाला लहंगा खरीदना चाहिए। जैसे अगर आपकी हाइट लंबी है, तो आप बनारसी या नेट का लहंगा खरीदें। लंबाई छोटी है, तो आपको जॉर्जेट या क्रेप फैब्रिक का लहंगा खरीदना चाहिए।
बॉर्डर पर दें विशेष ध्यान

अगर आपकी हाइट कम है, तो आप कभी भी चौड़े बॉर्डर वाला लहंगा ना खरीदे। आप पतला या बिना बॉर्डर वाला लहंगा खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप छोटे-छोटे प्रिंट का लहंगा ही चुने। यह आपकी हाइट को लंबा दिखाएगा। लेकिन, अगर आप चौड़े बॉर्डर वाला लहंगा खरीदती है, तो उसमें आपकी हाइट काफी कम दिखाई देगी।
रंगों का इस तरह करें चुनाव
लहंगा खरीदते समय हमेशा अपने कलर कांप्लेक्शन का ध्यान रखना चाहिए। अगर आपका रंग हल्का है तो आप लाइट या गहरे रंग का लहंगा खरीद सकती है। जबकि, अगर आपका कॉम्प्लेक्शन गहरा है, तो आप हमेशा गहरे रंग का ही लहंगा खरीदें।
शादी से बहुत समय पहले लहंगा ना खरीदें या सिलवाएं
महिलाएं कई बार अपनी शादी से 6 महीने पहले ही लहंगा का ऑर्डर देकर बैठ जाती हैं और जब शादी का समय आता है, तो उन्हें लहंगा पसंद नहीं आता हैं या फिर उन्हें साइज की समस्या होने लगती है। ऐसे में आप हमेशा शादी से कुछ हफ्ते पहले ही अपना लहंगा खरीदें। ताकि शादी वाले दिन वह आपको बिल्कुल फिट हो सके।
लहंगे की बेल्ट के साइज का रखें खास ख्याल
अगर आप लहंगा खासतौर पर सिलवा रही है, तो हमेशा अपने टेलर को यह हिदायत दे कि वह लहंगे का बेल्ट ना ज्यादा टाइट रखे और ना ही ढीला रखें। अगर आपके लहंगे की बेल्ट टाइट हुई तो आप इसे बाद में दोबारा पहन नहीं पाएंगी और अगर यह बेल्ट ज्यादा ढीली हो गई तो वेडिंग डे के दिन इसका लुक खराब दिखाई देगा और इसमें प्लेट्स अच्छे से नहीं टिक पाएंगे।
भारी लहंगे के साथ अटैच करें हल्का दुपट्टा

महिलाएं कई बार लहंगा खरीदते समय दुपट्टे से लेकर चोली तक भारी खरीद लेती है। जिसकी वजह से उनका पूरा लुक हैवी हो जाता हैं। आपको हमेशा लहंगा खरीदते समय दुपट्टा हल्का लेना चाहिए। ताकि यह आपके पूरे लुक को बैलेंस में रखें।