लहंगे से बनाएं नए डिज़ाइनर शरारा, खूबसूरती में लगाएं चार चांद: Designer Sharara
Designer Sharara

लहंगे से बनाएं नए डिज़ाइनर शरारा, खूबसूरती में लगाएं चार चांद

महिलाओं के वॉर्डरोब में आपको कई ट्रेडिशनल आउटफिट मिल जाएंगे। जिसमें साड़ी, लहंगा और सूट का नाम शामिल है। क्योंकि, जब भी कोई नया फैशन आता है, तो महिलाएं बड़ी उत्सुकता के साथ उसे खरीद लेती है।

Designer Sharara: महिलाओं को नए कपड़े खरीदने और बनाने का बहुत शौक होता है। खासकर भारतीय महिलाओं के वॉर्डरोब में आपको कई ट्रेडिशनल आउटफिट मिल जाएंगे। जिसमें साड़ी, लहंगा और सूट का नाम शामिल है। क्योंकि, जब भी कोई नया फैशन आता है, तो महिलाएं बड़ी उत्सुकता के साथ उसे खरीद लेती है। हालांकि, कई महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो एक से दो बार कपड़े पहनने के बाद ही वॉर्डरोब में रख देती हैं और रखे-रखे आउटफिट्स का फैशन ट्रेंड खत्म हो जाता है।

इन आउटफिट में सबसे अधिक नाम लहंगे का सामने आता है। क्योंकि, यह एक ऐसा परिधान है, जिसे हम सिर्फ शादी-ब्याह में ही पहनते हैं और बाद में इसे अपने वॉर्डरोब में रख देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप लहंगे से कई तरह से डिज़ाइनर शरारा बना सकती हैं। आज हम आपको बताने वाले है कि आप किस तरह से लहंगे से एक खूबसूरत शरारा बना सकती हैं।

सिंपल थ्री लेयर्ड शरारा

Designer Sharara
simple three layered sharara

अगर आपके पास कोई पुराना सिंपल लहंगा रखा है, तो आप इससे सिंपल 3 लेयर शरारा बनवा सकती हैं। इसके लिए आपको अपने लहंगे के बराबर नाप में दो हिस्से करने होंगे। फिर ऊपर के हिस्से को बीच से काटकर अपने नाप का काटना होगा। इसके बाद नीचे के हिस्से को बराबर तीन भाग में काट लें। फिर ऊपर के हिस्से की सिलाई कर लें और पैंट बना लें। इसके बाद पैंट के साथ तीन लेयर को एक-एक करके जोड़ती जाएं और शरारा बना लें। आप चाहे तो अपने शरारा के साथ फैंसी डोरी या कुंदन के बटन भी लगा सकती हैं। ताकि ये आपके शरारा को एक फ्रेश लुक दें। थ्री लेयर शरारा के साथ अक्सर शॉर्ट कुर्तियां ज्यादा अच्छी लगती हैं।

सिंगल लेयर शरारा

Single layered sharara
Designer Sharara-Single layered sharara

अगर आपका वजन अधिक नहीं है, तो आप पर सिंगल लेयर शरारा भी काफी अच्छा लगेगा। इसके लिए आप किसी भी तरह का कोई हैवी एंब्रायडरी वाला पुराना लहंगा ले सकती हैं। बराबर नाप में लहंगे के दो हिस्से करने होंगे और लहंगे के ऊपर वाले हिस्से को बीच में से काट कर पैंट तैयार करें। इसके बाद नीचे के हिस्से को पैंट के साथ जोड़ दें। आप चाहे तो लेयर नेट मटेरियल के कपड़ों का इस्तेमाल करके भी बनवा सकती हैं। आप हमेशा सिंगल लेयर शरारा को लॉन्ग कुर्ती या फिर प्रिंटेड कुर्ती के साथ प्यार करें।

नेट शरारा

Net Layered
Designer Sharara-Net Layered

आज से 10 साल पहले महिलाओं के बीच नेट के लहंगे का काफी क्रेज था। ऐसे में कई महिलाओं के पास नेट का लहंगा जरूर होगा। आप चाहे तो नेट के लहंगे से खूबसूरत शरारा तैयार कर सकती है। क्योंकि, इसमें ऐसे कई फैब्रिक और डिज़ाइन होते हैं, जो आपको बाजार में मिलने वाले शरारा में नहीं मिलेंगे। इसके लिए आपको बस नेट वाला शरारा लेना है। उसके दो हिस्से करने हैं और उसकी टाइट और नीचे से फ्रिल वाला पैंट तैयार करें और फिर उसे किसी भी नेट वाली कुर्ती के साथ पेयर करें।

बनारसी प्रिंटेड वन लेयर शरारा

printed one layered sharara
printed one layered sharara

अगर आपके पास पुराना बनारसी लहंगा रखा हुआ है, तो आप उसका वन लेयर शरारा बना सकती हैं। इन दिनों बनारसी शरारा न सिर्फ ट्रेंड में है, बल्कि महिलाओं के ऊपर यह काफी अच्छा भी लगता है। शरारा बनाने के आप बनारसी लहंगे को दो हिस्सों में काटें और नीचे के हिस्से की चूड़ी बनाकर लेयर बना लें। इसे खूबसूरत बनाने के लिए गोटा का भी इस्तेमाल करें। ऐसे शरारे के लिए आप प्लेन या नेट वाली कुर्ती पहनें। यह आपको क्लासी लुक मिलेगा।