आइए आपको बताते हैं लौंग के ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में कि कैसे लौंग आपकी त्वचा के लिए लाभदायक है।
स्किन को हैल्दी बनाए
लौंग में विटमिन सी, विटमिन ए, ऐंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज और ऐंटीइंफ्लेमैटरी प्रॉपर्टीज होती हैं साथ ही इसमें ऐंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो स्किन को हैल्दी बनाए रखती है।
एक्ने दूर भगाए
एक्ने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए लौंग के तेल का इस्तेमाल करें। अगर आपको मुंहासे हो गए हैं तो रात को सोने से पहले प्रभावित जगह पर लौंग का तेल लगा लें। सुबह उठकर चेहरे को पानी से धो लें। एक्ने की समस्या दूर हो जाएगी।
दाग धब्बे और झुर्रियां हटाए
लौंग के तेल को बादाम या फिर नारियल तेल के साथ लगाएं। अगर केवल लौंग का तेल लगा रहे हैं तो एक बार में दो बूँद तेल का ही इस्तेमाल त्वचा पर करें इससे अगर ऐसा नहीं करना चाहते तो एक बार में दो बूंद से ज्यादा लौंग के तेल का इस्तेमाल न करें इसके इस्तेमाल से त्वचा के दाग धब्बे और झुर्रियां दूर होती हैं।
कंडीशनर की तरह
ये एक प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है। इसके इस्तेमाल से बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। बालों का रुखापन और दोमुंहें बालों की समस्या को दूर करने के लिए इसका प्रयोग करना फायदेमंद होता है।
ये भी पढ़ें-
चोंट के निशान ठीक करने के घरेलू नुस्खे
चावल के आटे के ब्यूटी बेनिफिट्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
आपको हमारे ब्यूटी टिप्स कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं हमें जरूर भेजें। ब्यूटी-मेकअप से जुड़े टिप्स भी आप हमें ई-मेल कर सकते हैं-editor@grehlakshmi.com
