Overview: सिर्फ खाने में ही नहीं, भिंडी अब बन रही है आपके चेहरे की नई ब्यूटी पार्टनर
भिंडी अब सिर्फ खाने की थाली में नहीं, बल्कि आपकी ब्यूटी रूटीन में भी जगह बना रही है। इसके नैचुरल गुण स्किन को नमी, ग्लो और एजिंग से सुरक्षा देते हैं। अगर आप भी केमिकल प्रोडक्ट्स से हटकर कोई नेचुरल और असरदार उपाय ढूंढ रहे हैं, तो भिंडी फेशियल ज़रूर आज़माएं।
Okra Facial Benefits for Skin: अब तक हम भिंडी को सिर्फ सब्ज़ी की प्लेट तक ही सीमित मानते थे, लेकिन हाल ही में स्किन केयर इंडस्ट्री में इसका नाम तेजी से ट्रेंड कर रहा है। भिंडी में मौजूद विटामिन सी, के और एंटीऑक्सीडेंट्स न सिर्फ त्वचा को डीप हाइड्रेशन देते हैं बल्कि एजिंग के संकेतों को भी कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं। यही वजह है कि “भिंडी फेशियल” आजकल ब्यूटी सैलून से लेकर होम रेमेडी तक चर्चा का विषय बन चुका है।
भिंडी में छिपा ब्यूटी सीक्रेट

भिंडी में पाया जाने वाला चिपचिपा जेल नैचुरल मॉइस्चराइज़र का काम करता है। यह ड्राई और डल स्किन को तुरंत नमी देता है और चेहरे पर सॉफ्टनेस लाता है।
नेचुरल हाइड्रेशन का असर
आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी और प्रदूषण से स्किन जल्दी डिहाइड्रेट हो जाती है। भिंडी का फेशियल आपकी स्किन को गहराई से हाइड्रेट करता है और लॉन्ग-लास्टिंग ग्लो लाता है।
एंटी-एजिंग गुण

भिंडी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। इससे झुर्रियां, फाइन लाइन्स और ढीली पड़ती त्वचा की समस्या कम होती है।
मुंहासों से राहत
इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज त्वचा पर बैक्टीरिया का असर घटाती हैं और पिंपल्स या एक्ने की समस्या को कंट्रोल करती हैं।
टैनिंग और पिग्मेंटेशन पर असर
भिंडी का पेस्ट नियमित लगाने से टैनिंग कम हो सकती है और चेहरे की असमान रंगत धीरे-धीरे समान दिखने लगती है।
घर पर आसान भिंडी फेशियल
कुछ ताज़ी भिंडियां लेकर उनका गूदा निकाल लें। इसमें गुलाबजल या दही मिलाकर फेस पैक बना लें। इसे 15–20 मिनट चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और गुनगुने पानी से धो लें।
सैलून में भिंडी फेशियल का बढ़ता क्रेज
कई ब्यूटी एक्सपर्ट्स अब भिंडी बेस्ड फेशियल थेरेपी ऑफर कर रहे हैं। इसका कारण है इसका तुरंत दिखने वाला हाइड्रेशन और फ्रेश लुक।
