स्किन हाइड्रेशन के लिए बेस्ट है एवोकाडो ऑयल, जानिए बेहतरीन स्किन बेनिफिट्स: Avocado Oil for Skin
Avocado and Papaya

Avocado Oil for Skin: आजकल की बिजी लाइफस्टाइल, हार्मोनल बदलाव और प्रदूषण जैसे कई सामान्य कारणों से अधिकतर महिलाएं एक्ने, पोर्स, ब्लैकहेड्स, और ऑयली स्किन जैसी समस्याओं से परेशान रहती हैं। ऐसे में स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार एवोकाडो ऑयल हेल्दी स्किन का परमानेंट नेचुरल सॉल्यूशन है। एवोकाडो ऑयल विटामिन ए, विटामिन डी और विटामिन सी से भरपूर होता है। जो खासकर ड्राई और सेंसेटिव स्किन को डिप्ली न्यूरिश और मॉइश्चराइज करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। एवोकाडो ऑयल एंटीऑक्सीडेंट में रिच होने के साथ-साथ ओलिक फैटी एसिड से भी भरपूर होता है। जो स्किन को प्रीमेच्योर एजिंग और क्लॉग पोर्स की समस्या से दूर रखता है। एवोकाडो ऑयल में मौजूद एंटीइन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज इरिटेटेड स्किन को नेचुरली हील कर हेल्दी बनाएं रखने के लिए जरूरी है। आप भी नेचुरली ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पाना चाहती हैं। तो एवोकाडो ऑयल स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

Also read: फेस्टिवल्स में ग्लोइंग और खूबसूरत स्किन के लिए करें 5 DIY हल्दी फेस मास्क: DIY Turmeric Face Mask

एवोकाडो ऑयल को स्किन पर इस्तेमाल करने के शानदार फायदे : Skin Benefits Of Using Avocado Oil

बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर

Avocado Oil for Skin
Rich in antioxidants

एवोकाडो ऑयल एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे विटामिन ई से भरपूर होता है। जो स्किन को फ्री रेडिकल्स, एजिंग और यूवी रेज से नेचुरली प्रोटेक्ट करने के साथ-साथ ऑक्सिडेटिव डैमेज, रिंकल्स और डलनेस जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है। स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार रेगुलरली एवोकाडो ऑयल को चेहरे पर अप्लाई करने से स्किन पर एक प्रोटेक्टिव शील्ड तैयार होती है। जिससे स्किन हेल्दी और रेडिएंट नजर आती है।

डीप हाइड्रेशन और मॉश्चराइजेशन

एवोकाडो ऑयल ओलीक एसिड और मोनोसैचुरेटेड फैटी एसिड से भरपूर होता है। जो स्किन को लॉन्ग-लास्टिंग हाइड्रेशन और मॉइश्चर प्रदान करने के लिए बेहतरीन है। स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार ड्राई और डिहाइड्रेटेड स्क्रीन के लिए एवोकाडो ऑयल का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। स्किन केयर रूटीन में रेगुलरली एवोकाडो ऑयल का इस्तेमाल करने से स्किन प्लंप और स्मूद बनी रहती है। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो एवोकाडो ऑयल को ट्राई कर सकते हैं।

बूस्ट करता है कॉलेजन प्रोडक्शन

collagen production
Boosts collagen production

एवोकाडो ऑयल में स्टीरोलिंस पाए जाते हैं, जो स्किन में कॉलेजन प्रोडक्शन को बूस्ट करने के लिए जरूरी होते हैं। स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार स्किन से रिंकल्स और डलनेस जैसी समस्या को दूर करने और इलास्टिसिटी बनाए रखने के लिए डेली स्किन केयर रूटीन में एवोकाडो ऑयल मसाज को शामिल कर सकते हैं। स्किन के लिए मैजिकल एवोकाडो ऑयल का इस्तेमाल बढ़ती उम्र से जुड़ी कई स्किन प्रॉब्लम्स को नेचुरली कम कर सकने में सक्षम है। आप 50 की उम्र के बाद एवोकाडो ऑयल को स्किन केयर में जरूर शामिल कर सकते हैं।

इंप्रूव करेगा स्किन टेक्चर और स्किन टोन

स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार एवोकाडो ऑयल का रेगुलर इस्तेमाल स्किन टेक्सचर और स्किन टोन को इंप्रूव करने में मददगार साबित होता है। एवोकाडो ऑयल में मौजूद फैटी एसिड और विटामिन रफ और ड्राई स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए फायदेमंद होते हैं। आप भी स्किन पिगमेंटेशन, स्पॉट्स और अनइवन स्किन टोन से परेशान हैं, तो डेली रूटीन में एवोकाडो ऑयल और एवोकाडो ऑयल युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

इरिटेटेड स्किन का बेहतरीन सॉल्यूशन

एवोकाडो ऑयल में मौजूद एंटी इंफ्लेमेट्री प्रॉपर्टीज सेंसेटिव और इरिटेटेड स्किन के लिए बेहतरीन साबित होती हैं। एवोकाडो ऑयल विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन ई से भरपूर होता है। जो स्किन रेडनेस, इरिटेशन और इन्फ्लेमेशन को दूर कर एक्जिमा और सन बर्न जैसी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए काफी है। सेंसेटिव स्किन टाइप वाले एवोकाडो ऑयल को बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...