स्किन क्लीनिंग के लिए घर पर बनाएं क्लींजिंग बाम: DIY Cleansing Balm
मार्केट से खरीदने के बजाए आप घर पर क्लींजिंग बाम तैयार कर सकते है।
DIY Cleansing Balm: स्किन की केयर करने का सबसे पहले स्टेप क्लीनिंग करना होता है। इसके लिए अक्सर लोग मार्केट से खरीदकर क्लींजिंग मिल्क या क्लींजिंग ऑयल का इस्तेमाल करते है। लेकिन मार्केट के प्रोडक्ट्स में केमिकल की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जिसकी वजह से त्वचा को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आप अपने स्किन को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के लिए घर पर क्लींजिंग बाम बना सकते है। यह आपकी त्वचा को गहराई से क्लीन करने में मदद करता है। इसलिए फेस वॉश, जेल और क्लींजर से अच्छा क्लींजिंग बान को माना जाता है। अब मार्केट में क्लींजिंग बान कई ब्रांड्स के मिलते है। लेकिन ये बहुत ज्यादा महंगे होते है। हर बार बजार से खरीदना संभव नही हो पाता है। इसलिए आज हम आपको घर पर क्लींजिंग बाम बनाने के बारे में बताने वाले है, तो चलिए जानते है।
Also read: स्प्रिंग सीज़न में त्वचा की देखभाल के लिए घर पर बनाएं दो स्क्रब
ऑलिव ऑयल और बीवैक्स क्लींजिंग बाम

सामग्री
- 1 कप जैतून का तेल
- 2 चम्मच बीवैक्स पैलेट्स
- 8 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
बनाने का तरीका
- सबसे पहले डबल बॉयलर में जैतून का तेल और बीवैक्स पैलेट्स डालकर पिघलने दें।
- जब ये पिघल जाएं तो इसे ठंडा कर लें।
- अब इसमें 10 बूंद एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स कर लें।
- तैयार है क्लींजिंग बाम। आप इसे कांच के जार में डालकर इस्तेमाल कर सकते है।
एवोकाडो ऑयल और बीवैक्स क्लींजिंग बाम

सामग्री
- 2 एवोकाडो ऑयल
- 2 चम्मच बीवैक्स पैलेट्स
- 8- 10 बूंद एसेंशियल ऑयल
बनाने का तरीका
- क्लींजिंग बाम बनाने के लिए सबसे पहले डबल बॉयलर में एवोकाडो ऑयल और बीवैक्स पैलेट्स को पिघला लें।
- जब ये अच्छे से पिघल जाएं, तो इसे ठंडा कर लें।
- अब इस मिश्रण में 10 बूंद एसेंशियल ऑयल डालकर मिला लें।
- तैयार है क्लींजिंग बाम। आप इसे कांच के जार में स्टोर करके इस्तेमाल करें।
शहद से बनाएं क्लींजिंग बाम

सामग्री
- 2 चम्मच शहद
- 2 बादाम का तेल
- 1 चम्मच बीवैक्स
बनाने का तरीका
- क्लींजिंग बाम को बनाने के लिए सबसे पहले डबल बॉयलर ले।
- फिर इसमें शहद, बादाम का तेल और बीवैक्स डालकर अच्छे से पिघला लें।
- अब इसे ठंडा करके कांच के जार में स्टोर कर लें।
नारियल तेल से बनाएं क्लींजिंग बाम

सामग्री
- 2 कप नारियल तेल
- 2 चम्मच बीवैक्स पैलेट्स
- 2 चम्मच शिया बटर
- 10 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
बनाने का तरीका
- क्लींजिंग बाम बनाने के लिए सबसे पहले डबल बॉयलर लें।
- अब नारियल का तेल, बीवैक्स पैलेट्स और शिया बटर को डालकर डबल बॉयलर में पिघला लें।
- जब ये सभी चीजें अच्छे से पिघल जाएं, तो गैस को बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें।
- मिश्रण के ठंडा होने के बाद इसमें 10 बूंद लैवेंडर ऑयल मिला लें।
- तैयार है आपका क्लींजिंग बाम। इसे कांच के जार में स्टोर करके रख लें।
