Cleansing Balm Tips: मेकअप करना हर लड़की को बहुत पसंद होता है और उनके डेली रूटीन का हिस्सा होता है। मेकअप करने के बाद इसे रिमूव करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि यह स्किन केयर के लिए एक जरूरी प्रोसेस है। मार्केट में मेकअप रिमूव करने के लिए कई सारे प्रोडक्ट आसानी से मिल जाते हैं। जिनसे आसानी से अपने फेस को साफ किया जा सकता है।
क्लींजिंग बाम एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो मेकअप रिमूव करने के लिए काफी उपयोगी है और इसका इस्तेमाल बड़ी ही आसानी के साथ किया जा सकता है। इससे ना सिर्फ चेहरा साफ हो जाता है, स्किन सॉफ्ट भी बनी रहती है। वाटर प्रूफ मेकअप हटाने के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।
ऐसे लगाएं क्लींजिंग बाम
अगर आपने वाटरप्रूफ मेकअप लगाया हुआ है तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने हाथों में क्लींजिंग बाम लें। याद रखें इसे आपको अपने ड्राई चेहरे पर उपयोग करना है। इसे चेहरे पर लगाने के बाद जैंटल तरीके से रब करें। इसकी मदद से वाटरप्रूफ मस्कारा और लाइनर अच्छे से साफ हो जाएगा।
इसके बाद इसे अपने लिप्स पर लगाएं और ठीक तरह से मसाज करें। इसके बाद कपड़े की मदद से अपने होठों को साफ कर लें। इसी तरह से अपने बेस को भी क्लींजिंग बाम की मदद से आप साफ कर सकती हैं। इसके बाद अपने चेहरे को फेस वॉश से जरूर साफ करें और एक नरम टॉवल से पोछ लें।
इन बातों का रखें ध्यान
अपने चेहरे पर क्लींजिंग बाम लगाने के दौरान से जरूरी बात यह है कि आपका चेहरा ड्राई हो क्योंकि तभी ये अच्छे से साफ होगा। अगर आपके चेहरे पर एक्ने या पिंपल हो रहे हैं तो व्लिंजिंग बाम का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है। इसकी जगह आप मिसलर वाटर का इस्तेमाल करें। ऑयली स्किन वाले इसका इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इससे उनकी त्वचा पर ऑयल इकट्ठा हो जाएगा।
यह भी देखे-फैशनेबल दिखने के लिए लगाएं लिपस्टिक के ये 5 शेड्स: Lipstick Shades
