दुनियाभर से पहुंचे पर्यटकों ने कीचड़ में की खूब उछल-कूद, हर साल होता है ऐसा जश्न: Boryeong Mud Festival 2023
Boryeong Mud Festival 2023

हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं इस फेस्टिवल में

इस साल भी 21 जुलाई से शुरू हुआ ये फेस्टिवल 6 अगस्त तक चलेगा। हर साल दुनियाभर से यहां लाखों पर्यटक पहुंचते हैं।

Boryeong Mud Festival 2023: बचपन में आप खूब कीचड़ में खेले होंगे और मम्मी की डांट भी पड़ी होगी? लेकिन क्या आप जानते हैं कि दक्षिण कोरिया में एक ऐसा फेस्टिवल मनाया जाता है जिसमें लोग कीचड़ में खेलना, एक-दूसरे को कीचड़ में डुबोना, मजेदार तरीके से लड़ना और मस्ती करना पसंद करते हैं। बोरियॉन्ग मड फेस्टिवल दुनिया का सबसे अजीब मड फेस्टिवल है, जो हर साल दक्षिण कोरिया के बोरियॉन्ग में होता है। इस साल भी 21 जुलाई से शुरू हुआ ये फेस्टिवल 6 अगस्त तक चलेगा। हर साल दुनियाभर से यहां लाखों पर्यटक पहुंचते हैं।

बोरियॉन्ग मड फेस्टिवल की शुरुआत 90 के दशक में कॉस्मेटिक उद्देश्यों के लिए बेचे जाने वाले बोरियॉन्ग के मिट्टी आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। ऐसा कहा जाता है कि इस मिट्टी में हीलिंग और एंटी-एजिंग गुणों के साथ लाभकारी पोषक तत्व होते हैं, जिससे त्वचा चमकदार और स्वस्थ महसूस होती है। बस तक से यह सिलसिला हर साल चल रहा है।

सोनल शर्मा एक अनुभवी कंटेंट राइटर और पत्रकार हैं, जिन्हें डिजिटल मीडिया, प्रिंट और पीआर में 20 वर्षों का अनुभव है। उन्होंने दैनिक भास्कर, पत्रिका, नईदुनिया-जागरण, टाइम्स ऑफ इंडिया और द हितवाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम किया...