फैशनेबल दिखने के लिए लगाएं लिपस्टिक के ये 5 शेड्स: Lipstick Shades
Different Lipstick Shades

मेकअप किट में शामिल करें ये लिपस्टिक शेड्स

नेशनल लिपस्टिक डे के अवसर पर जानते हैं कि आप लिपस्टिक के कौन से 5 शेड्स से फैशनेबल दिख सकती हैंI

Lipstick Shades: शायद अधिकांश महिलाओं को यह बात पता नहीं होगी, लेकिन लिपस्टिक भी हमारे चेहरे पर ग्लो लाती हैI आप खूबसूरत सी ड्रेस क्यों न पहन लें, कितना भी अच्छा मेकअप क्यों न कर लें, लेकिन अगर आपने अच्छी सी लिपस्टिक नहीं लगाई है, तो आप का मेकअप अधूरा लगता हैI आज के समय में खूबसूरत और अप-टू-डेट दिखने के लिए मेकअप के साथ साथ लिपस्टिक के लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में भी पता होना बहुत जरूरी हैI तो आइए आज नेशनल लिपस्टिक डे के अवसर पर जानते हैं कि आप लिपस्टिक के कौन से 5 शेड्स से फैशनेबल दिख सकती हैंI

रेड लिपस्टिक

Lipstick Shades
Red Lipstick Shades

रेड लिपस्टिक हर महिला की पहली पसंद होती हैI इस लिपस्टिक का फैशन कभी खत्म नहीं होता हैI ये आपको बोल्ड लुक देने के साथ-साथ क्लासी लुक भी देती है, इसलिए आप इसे कभी भी लगा सकती हैंI जब भी आप रेड लिपस्टिक लगाएं तो इस बात का खासतौर पर ध्यान रखें कि चेहरे पर कम मेकअप अप्लाई करें, इससे आपका लुक काफी अच्छा लगेगाI

फ्यूशिया पिंक लिपस्टिक

fuchsia Pink lipstick
fuchsia Pink lipstick

आपने आलिया भट्ट को फ्यूशिया पिंक लिपस्टिक लगाए हुए देखा होगाI येलिपस्टिक शेड आलिया भट्ट को काफी पसंद हैI इस लिपस्टिक शेड की सबसे खास बात ये है कि ये हर स्किन टोन पर अच्छी लगती है और इसे किसी भी ड्रेस के साथ मैच किया जा सकता हैI इस शेड को आप दिन व रात दोनों समय इस्तेमाल कर सकती हैंI यकीन मानिए फ्यूशिया पिंक लिपस्टिक आपके लुक को एकदम बदल देगी, इसे आप बिना किसी हिचक के लगा सकती हैंI

बरगंडी लिपस्टिक

Burgundy Lipstick Shades
Burgundy Lipstick Shades

आपने प्रियंका चोपड़ा को बरगंडी लिपस्टिक शेड में जरूर देखा होगाI बरगंडी लिपस्टिक शेड भी इस साल फैशन में इन हैI ये लिपस्टिक हर तरह की त्वचा पर अच्छी लगती हैI आप इस लिपस्टिक का इस्तेमाल रात के समय करें, ये लिपस्टिक आपको एकदम ग्लैमरस लुक देती हैI

ओम्ब्रे लिपस्टिक

ombre lipstick
ombre lipstick

आज कल ओम्ब्रे लिप्स शेड बहुत ज्यादा चलन में हैI ओम्ब्रे कोई लिपस्टिक नहीं है बल्कि ये दो अलग अलग लिपस्टिक को मिला कर होंठों पर लगाया जाता हैI जिसमें एक गहरे रंग की लिपस्टिक और एक उससे हलके रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल किया जाता हैI सांवली त्वचा पर ओम्ब्रे लिप्स कमाल के लगते हैंI अगर आपको अपनी पर्सनालिटी के साथ कुछ नया ट्राई करना अच्छा लगता है तो ओम्ब्रे लिप्स जरूर ट्राई करेंI

कोरल शेड

Coral Shade
Coral Shade

कोरल शेड लिपस्टिक को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा हैI ऑफिस और कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए ये लिपस्टिक एक अच्छा आप्शन हैI आप इस लिपस्टिक शेड से खुद को हर दिन एक नया लुक दे सकती हैं और ट्रेंडी दिख सकती हैंI

लिपस्टिक का चुनाव करते समय इन छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखें

  • परफेक्ट लुक के लिए दिन के समय मैट लिपस्टिक और रात के लिए ग्लोसी लिपस्टिक का इस्तेमाल करेंI
  • लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा होंठों पर लिप बाम लगाएं, इससे होंठ मुलायम रहते हैंI
  • मैट लिपस्टिक कभी भी रगड़ कर नहीं हटाएं, इसके लिए हमेशा नारियल तेल या फिर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करेंI