Top 10 Facial Steamer: चेहरे की गंदगी को बारीकी से हटाने के लिए फेशियल स्टीमर का इस्तेमाल किया जाता है। सर्दियों के मौसम में स्टीम लेने से न सिर्फ चेहरा साफ़ होता है बल्कि सर्दी और जुकाम में भी आराम मिलता है। ऑनलाइन आपको अलग-अलग ब्रांड के फेशियल स्टीमर मिल जायेंगे लेकिन लेना कौनसा है ये जानने के लिए गृहलक्ष्मी टॉप 10 सीरीज आपकी मदद कर सकती है। इस सीरीज से आप अपने लिए बेस्ट प्राइस में अच्छा प्रोडक्ट चुन सकते हैं।
दास डीनेल्स

त्वचा की गहराई से देखभाल के लिए बनाया गया एक उपयोगी और कॉम्पैक्ट वेपोराइज़र है। यह हाई टेम्परेचर सॉफ्ट स्टीम के ज़रिये चेहरे के रोमछिद्र खोलने, धूल-मिट्टी हटाने, त्वचा को स्टरलाइज़ करने में मदद करता है। हल्के और पोर्टेबल डिज़ाइन के कारण इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। घरेलू फेस स्टीम, स्किन केयर और हल्की फिजियोथेरेपी के लिए यह स्टीमर एक सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प है।
कीमत: ₹1,900
मॉडल: Portable Handheld Facial Steamer(Vaporiser) Vaporizer
मेडिटिव

यह एक मल्टीपर्पज़ डिवाइस है जो घर पर सुरक्षित और असरदार स्किनकेयर व सर्दी-खांसी में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फेशियल स्टीमर सिर्फ 10 सेकंड में फाइन और सुकून देने वाली भाप तैयार कर देता है। इसमें मौजूद इनबिल्ट UV लाइट स्टेरिलाइज़ेशन टेक्नोलॉजी भाप को त्वचा तक पहुंचने से पहले शुद्ध करती है, जिससे यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी सुरक्षित और जर्म-फ्री अनुभव देती है। इस स्टीमर में एसेंशियल ऑयल के लिए अलग नोज़ल ट्रे दी गई है, जिसमें रुई के पैड पर विक्स या कोई भी आवश्यक तेल डालकर सर्दी-जुकाम, नाक बंद होने और खांसी में आराम पाया जा सकता है।
कीमत: ₹2,999
मॉडल: MEDITIVE
मेडटेक

यह सर्दी-खांसी से राहत और स्किन केयर के लिए एक भरोसेमंद मल्टी-यूज़ डिवाइस है। यह स्टीमर सिर्फ 30 सेकंड में तेज़ भाप देना शुरू कर देता है। इसमें मौजूद नैनो-आयोनिक टेक्नोलॉजी सुपर फाइन भाप तैयार करती है, जो नाक और गले के भीतर तक पहुंचकर जकड़न, बंद नाक और खांसी में जल्दी राहत देती है। यह पूरी तरह ड्रग-फ्री और नेचुरल तरीका है, जिसे बच्चे और बड़े दोनों सुरक्षित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही, UV स्टीम स्टेरिलाइज़ेशन तकनीक भाप को अधिक स्वच्छ और सुरक्षित बनाती है।
कीमत: ₹3,099
मॉडल: VAP-100
यूबिनास

डुअल फंक्शनैलिटी के साथ यह फेशियल स्टीमर और स्टीम इनहेलर के रूप में काम करता है। स्किन केयर और सांस से जुड़ी समस्याओं के लिए यह एक बेहतरीन घरेलू वेलनेस सॉल्यूशन है। यह घर बैठे स्पा-जैसा फेशियल अनुभव देता है और त्वचा को तरोताज़ा बनाता है। यह स्टीम थेरेपी सर्दी, खांसी, बंद नाक और साइनस कंजेशन में प्रभावी राहत देती है। बच्चे और बड़े—दोनों सुरक्षित रूप से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह डिवाइस अरोमाथेरेपी और स्टीम इनहेलेशन दोनों को सपोर्ट करता है।
कीमत: ₹699
मॉडल: All-in-one Steam Vaporizer
कलर स्प्लैश

यह प्रोफेशनल फेशियल स्टीमर त्वचा की गहरी परतों तक सफाई करता है, टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और स्किन में खोई नमी को दोबारा भरने में मदद करता है। 250 वॉट की पावर के साथ यह स्टीमर तेज़ और प्रभावी स्टीम देता है, जिससे कम समय में बेहतर रिज़ल्ट मिलते हैं। इसमें निकलने वाली नैनो-आयोनिक भाप सामान्य भाप की तुलना में कहीं ज़्यादा महीन होती है, जिससे यह त्वचा में आसानी से अंदर तक पहुंचती है।
कीमत: ₹1,999
मॉडल: KINGDOM K33
असबॉब

इस स्टीमर को खासतौर पर सर्दी-खांसी, कफ, नाक बंद होने और फेशियल स्टीमिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह घर पर ही आसान और असरदार स्टीम थेरेपी प्रदान करता है। भाप लेने से नाक और गले की जकड़न खुलती है, बलगम ढीला होता है और सांस लेने में आराम मिलता है। बदलते मौसम में यह एक उपयोगी घरेलू उपाय है। चेहरे की स्टीमिंग से पोर्स खुलते हैं, गंदगी बाहर निकलती है और स्किन फ्रेश महसूस होती है।
कीमत: ₹650
मॉडल: Asbob 3 in 1 steamer
लक्सस

यह एक मल्टीपर्पज़ स्टीमर है, जिसे सर्दी-खांसी, साइनस, इंफेक्शन से राहत और फेशियल स्टीमिंग—दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए सुरक्षित और उपयोगी है। इसमें लगा सेरामिक पीटीसी हीटिंग एलिमेंट सिर्फ 30 सेकंड में हीट होकर स्टीम देना शुरू कर देता है, जिससे इंतज़ार नहीं करना पड़ता। इसका एलीगेंट हैंडल डिज़ाइन इसे पकड़ने और कहीं भी ले जाने में आसान बनाता है। हल्का होने की वजह से स्टोरेज और ट्रैवल—दोनों के लिए उपयुक्त है।
कीमत: ₹999
मॉडल: RVX6SZKRQG
हेल्थसेंस

यह एक एडवांस नैनो-आयोनिक स्टीम टेक्नोलॉजी स्टीमर है, जो सामान्य स्टीम की तुलना में 10 गुना अधिक प्रभावी नैनो स्टीम पैदा करता है। यह नैनो स्टीम त्वचा की गहराई तक पहुंचकर नमी प्रदान करती है और बेहतर स्किन केयर में मदद करती है। यह स्टीमर सर्दी, खांसी, नाक बंद होना और साइनस जैसी समस्याओं में प्राकृतिक और दवा-रहित राहत देता है। भाप सांस की नलियों को खोलती है और आराम महसूस कराती है।इसमें मौजूद UV स्टरलाइजेशन फीचर स्टीम को जर्म-फ्री बनाता है।
कीमत: ₹2,400
मॉडल: Nano-Cure
क्रेसेंट

यह नैनो-आयोनिक स्टीमर सर्दी, खांसी और नाक बंद होने में राहत देने के साथ-साथ फेशियल स्टीम के लिए भी बेहतरीन विकल्प है। दवा-रहित भाप थेरेपी से सांस लेने में आराम मिलता है और त्वचा को डीप क्लीनिंग का फायदा होता है। इसमें मौजूद Nano-Ionic टेक्नोलॉजी अल्ट्रा-फाइन स्टीम पैदा करती है, जो सामान्य भाप की तुलना में त्वचा और रेस्पिरेटरी ट्रैक में अधिक गहराई तक पहुंचती है। UV स्टरलाइजेशन फीचर स्टीम को साफ और सुरक्षित बनाता है।
कीमत: ₹3,500
मॉडल: Olkino Steamer For Cold And Cough
अगारो

यह फेशियल स्टीमर नैनो आयोनिक हॉट स्टीमिंग टेक्नोलॉजी से लैस एक मल्टीफंक्शनल होम सॉना स्पा डिवाइस है, जो त्वचा की गहराई से सफ़ाई और देखभाल में मदद करता है। यह स्टरलाइज़्ड नैनो आयोनिक हॉट मिस्ट छोड़ता है, जो स्किन पोर्स को खोलकर गंदगी और टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में सहायक होता है, साथ ही त्वचा को कोमल बनाकर एजिंग के असर को कम करता है।
कीमत: ₹2,395
मॉडल : FS2117
