घर पर करना है स्पा तो ये 5 डिवाइसेज आएंगे काम: Spa at Home
Spa at Home

Spa at Home: घर-ऑफिस में रोजाना काम करते हुए मानसिक और शारीरिक थकान हो जाती है। ऐसे में आप का मन करता है कि काश आप स्पा जा पाती। लेकिन पार्लर में जाकर इंतजार करना आपकी थकान को और बढ़ा देता है। ऐसे में अगर कोई आपसे यह कहे कि आप घर पर ही पार्लर की तरह स्पा कर सकती हैं तो जाहिर सी बात है कि आप बहुत खुश हो जाएंगी। घर पर स्पा करना बहुत आसान है बस इसके लिए आपको कुछ डिवाइसेज की जरूरत पड़ेगी। आज इस आर्टिकल में हम उन्हीं 5 डिवाइसेज के बारे में बता रहे हैं, जो घर पर स्पा करने में आपकी मदद कर सकते हैं। 

Spa at Home: ह्यूमिडिफायर

ह्यूमिडिफायर हवा में नमी लाने में मदद करते हैं और स्किन इरिटेशन की वजह से जो ड्रायनेस होती है उससे भी बचाते हैं। स्किन ड्रायनेस, कोल्ड और फ्लू जैसी आम हेल्थ संबंधी परेशानियों को ठीक करने में मदद करने के साथ ही माहौल को भी सुकून भरा बनाने में सहायक हैं। ह्यूमिडिफायर को होम स्पा करने से 5 मिनट पहले ही चला देना बेहतर होता हैं। इसके साथ ही इसे स्किन केयर वाली जगह के करीब रखा जाना चाहिए। 

एलईडी फेस मास्क 

Face Mask
LED Face Mask

लाइट थेरेपी स्किन के लिए बहुत बढ़िया है और बात जब एलईडी फेस मास्क की आती है तो यह स्किन में लाइट एनर्जी भेजकर स्किन सेल्स की मरम्मत करता है। साथ ही, बारीक रेखा और झुर्रियों, ब्लैमिश और इनके ओवरऑल स्किन टेक्सचर में भी सुधार लाने में अहम भूमिका निभाता है। इसका इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसे सिर्फ मास्क की तरह पहना जाता है। इसे अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक रखने की सलाह दी जाती है। एलईडी फेस मास्क में कई कलर की लाइट आती हैं, जो अलग अलग टारगेट एरिया के लिए होती हैं। उदाहरण के लिए रेड लाइट कोलैजन निर्माण के लिए ऑन होती है और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार लाती है, साथ ही इंफ्लेमेशन को कम करती है। वहीं, ब्लू लाइट एक्ने वाले बैक्टीरिया और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करती है। 

फेशियल स्टीमर 

स्पा स्टीमर के बिना किया ही नहीं जा सकता है। फेशियल के समय स्टीमर के इस्तेमाल से प्रोडक्ट्स अच्छी तरह से स्किन में अवशोषित होते हैं। चेहरे को साफ करते समय फेशियल स्टीमर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके बाद लाइट स्क्रब के इस्तेमाल से चेहरे को एक्सफोलिएट करने की सलाह दी जाती है। इसके बाद एक बार फिर चेहरे पर स्टीम लेने से सही रहता है। अंत में सीरम और मॉइस्चराइजर लगाने की सलाह दी जाती है। इस तरह से घर पर ही स्पा करके आपके चेहरे को असाधारण और खूबसूरत ग्लो मिल सकता है। 

पोर एक्स्ट्रैक्टर

Pore Extractor
Spa at Home-Pore Extractor

यह पोर एक्स्ट्रैक्टिंग डिवाइस अपने स्ट्रॉन्ग वाइब्रेशन से रोमछिद्रों की सफाई करता है। इससे स्किन स्मूद बन जाती है और सारी गंदगी निकल जाती है। 

फेशियल स्कल्प्टिंग बार 

चेहरे की मालिश और फेशियल मसल्स को टोन करते समय यह छोटा सा टूल बहुत काम आता है। फेशियल स्कल्प्टिंग बार का इस्तेमाल चेहरे के आस-पास किया जा सकता है, लेकिन इससे पहले लाइट वेट सीरम लगाने की सलाह दी जाती है। इसके बाद मॉइस्चराइजर लगाया जा सकता है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...