बेहद स्टाइलिश है तापसी पन्नू के साड़ी लुक्स: Taapsee Saree Looks
Taapsee Saree Looks

तापसी पन्नू के साड़ी लुक्स हैं कमाल के

तापसी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं।

Taapsee Saree Looks: बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस तापसी पन्नू अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। तापसी की खूबसूरती और फैशन सेंस कमाल का है। तापसी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। साड़ी में तापसी का ग्लैमरस अवतार फैंस काफी पसंद कर रहे है। तापसी पन्नू को आपने ज्यादातर इवेंट्स में स्टाइलिश ड्रेसेस और वेस्टर्न आउटफिट्स में देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह साड़ियों में भी उतनी ही हसीन दिखती हैं। इससे भी अच्छी बात यह है कि लुक को बेहतर बनाने के लिए तापसी अक्सर अपनी साड़ियों को लीक से हटकर ब्लाउज़ के साथ पेयर करती हैं। जिसमें उनका लुक काफी कमाल का लगता है। आज हम इस लेख में तापसी के शानदार साड़ी लुक्स की बात करेंगे।

यह भी देखे-ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद अपने हॉट लुक से मचाती है धमाल, देखें तस्वीरें

Taapsee Saree Looks: धोती स्टाइल साड़ी

महिलाओं को अलग-अलग स्टाइल में साड़ी ट्राई करना पसंद है। यहां पन्नू को ब्लश पिंक धोती स्टाइल की साड़ी में देखा जा सकता है, जिसमें टैसल डिटेलिंग के साथ एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर है। उन्होंने इसे स्लीव्स पर टैसल डिटेलिंग के साथ कढ़ाई वाले ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए सुनहरे झुमके और चूड़ियों को पहना है। उन्होंने अपने लुक को जूती और गुलाबी फूलों से सजे मीडियम-लो बन से पूरा किया।

प्रिंटेड साड़ी

तापसी पन्नू खूबसूरत प्रिंटेड ब्लू एंड व्हाइट साड़ी में नजर आ रही है। साड़ी में फ्लोरल प्रिंट, स्ट्राइप डिटेलिंग और टैसल के साथ कॉटन जॉर्जेट बेस में पैटर्न हैं। उन्होंने अपनी साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन भी है। उन्होंने अपने लुक को हाई हील्स और लो बन से स्टाइल किया।

फ्लोरल साड़ी

एक और परफेक्ट समर साड़ी है ये फ्लोरल साड़ी। फ्लोरल साड़ी में इसके बेस कलर के रूप में सफेद कलर है, जिसके चारों ओर कॉन्ट्रास्टिंग फ्लोरल प्रिंट हैं। साड़ी में नीले, गुलाबी और पीले रंग में फ्लोरल प्रिंट है। उन्होंने इसे फ्लोरल प्रिंट वाले मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है। तापसी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए एक डायमंड और पन्ना चोकर और मैचिंग स्टड को वेयर किया है।

ग्रीन एंड रेड सिल्क साड़ी

तापसी पिछले साल अपने एक फोटोशूट के लिए गौरांग शाह द्वारा डिजाइन की गई हरे रंग की सिल्क साड़ी को पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने साड़ी को एक मैरून थ्री-क्वार्टर ब्लाउज़ के साथ पेयर किया, जिसमें गोल्ड ज़िग-ज़ैग पैटर्न था। तापसी ने इस आउटफिट के लिए सिल्वर झुमके को चुना था। उनकी माथे पर लगी लाल रंग की बिंदी उनके लुक में चार चांद लगा रही थी। साथ ही तापसी ने अपने बालों में गजरा लगा रखा था।

रॉयल ब्लू साड़ी

तापसी पन्नू अपनी फिल्म मिशन मंगल की स्क्रीनिंग में इस साड़ी को पहना था। एक्ट्रेस की इस रॉयल ब्लू साड़ी को गौरांग शाह ने डिजाइन किया था। तापसी ने इस साड़ी को नारंगी रंग के फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर किया है। नारंगी कलर का ब्लाउज़ इस साड़ी को शाही लुक दे रहा था। उन्होंने अपने लुक को एक्सेसराइज करने के लिए खूबसूरत झुमके पहने थे। एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को काजल से हाईलाइट किया और लाइट लिपस्टिक के अलावा माथे पर लाल रंग की बिंदी भी लगाई थी। तापसी ने अपने बालों में बन बनाया और उसे फूलों से सजाया था।