तापसी पन्नू ने पहनी ऐसी ड्रेस, लोग बोले - मोगली: Taapsee Pannu News
Taapsee Pannu News

Taapsee Pannu News: बॉलीवुड की बिंदास गर्ल तापसी पन्नू कभी अपनी बेबाकी तो कभी अपने गुस्से के कारण चर्चा में रहती हैं। हालांकि इन दिनों तापसी दो कारणों से सुर्खियां बटोर रही हैं। पहला उनकी हॉलीेडे डायरी और दूसरा उनका हाल ही में करवाया गया हॉट फोटोशूट। इन दोनों में ही तापसी हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनका बिंदास मिजाज भी साफ दिख रहा है। अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा उत्साहित रहने वाली तापसी का ड्रेसिंग सेंस काफी कूल है। वे अक्सर कंफर्ट फैशन पर फोकस करती हैं। यही कारण है कि वह अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं।

लेटेस्ट फोटोशूट में हॉट लुक

हाल ही में तापसी ने एक फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर के ब्रालेट के साथ सीक्वेंस पर्पल हाई स्लिट बॉडीकॉन स्कर्ट वियर की। अपने लुक को बढ़ाने के लिए उन्होंने ब्रांड हॉगवॉश का लाइट पर्पल पिंक शेड का फर कोट वियर किया। फोटो शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन दिया, लेट्स गेट बैक टू इट…हॉलीडे ओवर, रीबिल्ट रियलिटी!  

आपके कारण आई है हीट वेव

फिटनेस की दीवानी तापसी की फिट बॉडी इन तस्वीरों में साफ नजर आ रही है। तापसी के एब्स इसमें दिख रहे हैं। तापसी ने अपने कर्ली हेयर खुले रखे। साथ में किया न्यूड मेकअप। तापसी का यह लुक वायरल होते ही इंटरनेट पर छा गया। एक्ट्रेस के कुछ फैंस जहां उनके ​लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया। तापसी के फैंस का कहना है कि हीट वेव का कारण तापसी का यही हॉट लुक है। तो कुछ ने कमेंट किया कि आप बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। दूसरी ओर कुछ लोगों को एक्ट्रेस का यह लुक कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्होंने तापसी को मोगली तक बता दिया।  

आउटफिट्स जीत लेंगे आपका दिल

तापसी पिछले दिनों ही अपनी लॉन्ग वेकेशन्स से लौटी हैं। इस दौरान वे अमेरिका, मियामी, न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स और सैन फ्रांसिस्को की खूबसूरती निहारती नजर आईं। वहां की सड़कों और कैफेज को एक्सप्लोर ​करती दिखीं। इस दौरान तापसी बहुत ही कूल और डिफरेंट अंदाज में नजर आईं। उन्होंने पेस्टल कलर्स को प्रिफरेंस दी। साथ ही लूज पैंट्स और शॉर्ट्स पर ज्यादा फोकस किया। कुल मिलाकर तापसी का वेकेशन लुक उस हर गर्ल को इंस्पायर करेगा, जो हॉलिडे और आउटिंग पर कंफर्ट फैशन को अपनाकर गॉर्जियस लुक चाहती हैं।

पीच बॉडीकॉन ड्रेस में ग्लैमरस अदा

बॉडीकॉन ड्रेसेज का ट्रेंड फॉलो करते हुए तापसी ने भी पीच कलर की बॉडीकॉन ड्रेस अपनी हॉलिडे वार्डरोब में शामिल की।
Following the trend of bodycon dresses, Taapsee also included peach color bodycon dress in her holiday wardrobe.

हॉलिडे की मस्ती के बीच तापसी ने अपने आउ​टफिट्स पर भी खास ध्यान दिया। इस दौरान वे सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहीं और अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहीं। बॉडीकॉन ड्रेसेज का ट्रेंड फॉलो करते हुए तापसी ने भी पीच कलर की बॉडीकॉन ड्रेस अपनी हॉलिडे वार्डरोब में शामिल की। इसके साथ उन्होंने कूल हेयर स्टाइल को अपनाते हुए बैंड लगाया। इस हाई नेक ड्रेस की शॉर्ट ​स्लीव्स इसके लुक को बढ़ा रही थीं। हमेशा की तरह तापसी मिनिमम मेकअप लुक में नजर आईं।

लूज पैंट्स में कंफर्ट लुक

अपनी पूरी ट्रिप पर तापसी लूज पैंट्स में नजर आईं। फैशन आइकन तापसी ने मानों लूज डेनिम और कार्गो पैंट्स का नया ट्रेंड सेट करने की ठान ली। वेकेशन पर हर कोई चाहता है कि वह ऐसे आउटफिट पहने जिससे वह आराम से घूम सके, उसे परेशानी न हो। शायद यही सोचते हुए तापसी ने लूज पैंट्स को अपनी वार्डरोब में शामिल किया। हालांकि इसमें भी वे ग्लैमर जोड़ना नहीं भूलीं। तापसी ने खाकी कलर की लूज कार्गो पैंट के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप वियर किया। अपने लुक को स्टाइलिश दिखाने के लिए उन्होंने इसपर लेदर जैकेट वियर किया। पैंट का प्लाजो पैंट जैसा लूज फिट होना इसे अलग बना रहा था। ब्रॉड बेल्ट से इसे शानदार लुक मिल रहा था। गले में एक स्टेटमेंट नेकपीस भी तापसी ने वियर किया। ब्लैक शूज पहने। पोनी टेल बनाकर अपने लुक को कंप्लीट किया।

एक डेनिम को करा 3 तरीके से स्टाइल  

तापसी ने ब्लू रेगुलर कलर की लूज डेनिम पैंट को तीन तरीके से स्टाइल किया।
Taapsee styled blue regular color loose denim pants in three ways.

लूट पैंट्स की इसी कड़ी में तापसी लूज डेनिम में भी नजर आईं। तापसी की ये पैंट्स इतनी लूज हैं कि ये प्लाजो वाला फील आपको देंगी। हालांकि तापसी ने इन्हें बहुत ही स्टाइलिश अंदाज में वियर किया। तापसी ने ब्लू रेगुलर कलर की लूज डेनिम पैंट को तीन तरीके से स्टाइल किया। अपने पहले लुक में एक्ट्रेस ने बहुत ही सिंपल तरीके से डेनिम पैंट के साथ व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप वियर किया। यह कॉम्बिनेशन सभी का आॅल टाइम फेवरेट होता है। वहीं दूसरे लुक में तापसी ने इसी पैंट को डार्क पीच कलर के फ्रिल टॉप के साथ वियर किया। तापसी का यह लुक भी काफी शानदार लग रहा था। वहीं तीसरा लुक सबसे डिफरेंट और गॉर्जियस दिखा। इसमें तापसी ने इसी डेनिम को व्हाइट कलर के वेस्टकोट और ब्लैक जैकेट के साथ वियर किया। तापसी के ये तीनों ही लुक काफी शानदार दिखे।

विदेशी हॉलिडे पर देसी लुक

तापसी को साड़ी पहनना काफी पसंद है और अक्सर वह अपने वेकेशन पर भी साड़ी वियर करना पसंद करती हैं।
Taapsee loves to wear saree and often she likes to wear saree even on her vacations.

तापसी को साड़ी पहनना काफी पसंद है और अक्सर वह अपने वेकेशन पर भी साड़ी वियर करना पसंद करती हैं। इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। तापसी ने इस लॉन्ग वेकेशन पर दो बार साड़ी वियर की। वह न्यूयॉर्क की सड़कों पर ब्लैक कलर की कॉटन लेनिन साड़ी में नजर आईं। साड़ी लुक में ग्लैमर जोड़ने के लिए तापसी ने इसके साथ ब्लाउज की जगह कॉर्सेट टॉप वियर किया। व्हाइट कलर के इस कॉर्सेट टॉप के कारण तापसी काफी एलिगेंट लग रही थीं। अपने लुक को कंफर्टेबल रखने के लिए उन्होंने साड़ी के साथ व्हाइट कलर के शूज वियर किए। इससे पहले मियामी की तस्वीरें शेयर करते हुए तापसी ने अपना साड़ी लुक दिखाया। यहां उन्होंने डक एग ब्लू कलर की साड़ी वियर की। इस कॉटन साड़ी पर व्हाइट थ्रेड वर्क हो रहा था। इसे भी तापसी ने व्हाइट कलर के क्रॉप टॉप के साथ वियर किया।  

क्यूट लुक, कूल अंदाज

एक वीडियो में तापसी पाउडर पिंक शेड की स्कर्ट में नजर आ रही हैं।
In a video, Taapsee is seen in a powder pink shade skirt.

तापसी ने अपने ट्रिप के कई वीडियोज भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। जिनमें वे अपनी बहन शगुन के साथ मस्ती करती दिख रही हैं। एक वीडियो में तापसी पाउडर पिंक शेड की स्कर्ट में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने ग्रीन टॉप और येलो जैकेट वियर की है। तापसी का यह क्यूट एंड कूल लुक सभी को इंप्रेस करने वाला है। स्कर्ट का बड़ा का बैल्ट इसे स्टाइलिश बना रहा है। वहीं तापसी ने एक स्लिंग बैग से अपने लुक को कंप्लीट किया। इसके अलावा भी तापसी ने कई आउटफिट्स के वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाले हैं।