शैंपू के बाद भी उलझे रहते हैं बाल तो जरूर करें ये काम, रेशमी हो जाएंगे बाल: Silky Hair Remedy
Silky Hair Remedy

Silky Hair Remedy: मौसम चाहे जो भी हो, बालों को हमेशा ही केयर की जरूरत पड़ती है। गर्मियों में सिर में पसीना ज्यादा आने के कारण बालों को बहुत ​नुकसान होता है, ऐसे में बालों को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है। बालों को हेल्दी रखने के लिए आपको अच्छी डाइट के साथ ही केयर की भी जरूरत होती है। कई बार शैंपू करने के बाद भी बालों में शाइनिंग नहीं आती है और वो उलझे रहते हैं। अगर आप भी इसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो कुछ आसान उपायों से आप इस परेशानी से मुक्ति पा सकते हैं।

ऑयलिंग करना है जरूरी

Silky Hair Remedy
Do oiling before washing hair.

बाल धोने से पहले ऑयलिंग जरूर करें। ऑयलिंग से बाल मजबूत होते हैं। साथ ही इनमें चमक भी आती है। कोशिश करें कि बाल धोने की एक रात पहले आप ऑयलिंग कर लें। अगर ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है तो आप कम से कम एक घंटे पहले ऑयलिंग जरूर करें। इसके बाद ही शैंपू करें। अगर बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं तो आप नारियल या फिर सरसों के तेल में मेथी को उबाल लें। ठंडा होने के बाद इस तेल से सिर में मालिश करें। आपको कुछ ही समय में असर दिखेगा। इसी के साथ आप नारियल के तेल में कपूर डालकर भी ​लगा सकते हैं। इससे ड्रेंडफ दूर हो जाती है।

हेयर पैक लगाना न भूलें

वीक में कम से कम दो बार कोई भी हेयर पैक अपनी सुविधा के अनुसार जरूर लगाएं।
Apply any hair pack at least twice a week according to your convenience.

वीक में कम से कम दो बार कोई भी हेयर पैक अपनी सुविधा के अनुसार जरूर लगाएं। इससे बालों को भरपूर पोषण मिलता है। बालों में एलोवेरा का पैक लगाएं। इसके लिए एलोवेरा की ताजा पत्तियां लें, फिर इसके अंदर से इसका जेल निकाल लें। अब इस जेल को मिक्सी में पीस लें और बालों में लगाएं। करीब आधा घंटे बाद बाल वॉश कर लें। आपके बाल आसानी से सुलझ जाएंगे और इनमें चमक भी आ जाएगी। बालों के लिए प्याज का रस भी बहुत ही फायदेमंद है। अगर आपको प्याज के रस की गंध पसंद नहीं है तो आप प्याज के रस में बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल मिल लें। अब इसे मिक्स करके ये पैक बालों में लगाएं। आपके बाल रेशम से मुलायम हो जाएंगे और बदबू भी नहीं आएगी।

शैंपू के बाद कंडीशनर जरूर करें

वीक में ज्यादा से ज्यादा तीन बार ही शैंपू करना चाहिए।
Shampooing should be done at most thrice a week.

कुछ लोग रोज बालों में शैंपू करते हैं, उनका मानना है कि ऐसा करने से उनके बाल शाइनी होते हैं। लेकिन यह सोच गलत है। वीक में ज्यादा से ज्यादा तीन बार ही शैंपू करना चाहिए। बालों में शैंपू लगाने के बाद आप कंडीशनर जरूर अप्लाई करें। इससे बाल आसानी से सुलझ पाएंगे। साथ ही इन्हें पूरा पोषण भी मिलेगा। अगर आप कंडीशनर यूज नहीं करना चाहते तो एक नींबू के रस को एक मग पानी में मिला लें, शैंपू करने के बाद इसे कंडीशनर के रूप में बालों में लगा लें। आपके बाल शाइनी हो जाएंगे।

ब्रश करते समय इस बात को रखें ध्यान

बालों को सिर्फ शैंपू करना ही काफी नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल कम झड़े और आसानी से सुलझ जाएं तो सही तरीके से ब्रश करना जरूरी है। बालों को टॉवल से झाड़ झाड़कर सुलझाने की कोशिश न करें। बालों को अपने आप सूखने का समय दें। जब बाल सूख जाएं तब ही इन्हें हल्के हाथ से ब्रश करें।