
हेयर ड्रायर आजकल अधिकतर लड़कियों की जरूरत बन चुका है। बालों को सुखाने से लेकर सेट करने तथा स्टाइलिश लुक देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। हेयर ड्रायर में आप फिलिप्स का यह हेयर ड्रायर भी चुन सकते हैं। प्रोफेशनल हेयर ड्रायर में 6 स्पीड सेटिंग जैसा खास फीचर है जिसे आप अपनी आवश्यकता के अनुरूप सेट कर सकते हैं। इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है और इसमें थर्मो प्रोटेक्ट टेम्प्रेचर और कूल शॉट जैसा फीचर भी उपलब्ध है। इसके तार की लंबाई 2.1 मीटर है और इसमें फोल्डेबल हैंडल भी दिया हुआ है। इसकी क्षमता 2100 वॉट है। इसकी कीमत 2500 रुपये के लगभग है।




कर्ल हेयर पार्टी जैसे खास मौकों पर एक अलग ही लुक देते हैं। तो घर पर ही बालों को कर्ल करने के लिए आप वेगा के इस हेयर कॄलग ऑयरन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें सेरिमिक कोटेड प्लेट्स और एलसीडी टैम्परेचर डिसप्ले दिया हुआ है। कम्फर्टेबल ग्रिप और रबड़ का हैंडल होने की वजह से यह चलाने में भी काफी आसान है। इसमें 360 डिग्री के रोटेशन वाला कॉर्ड दिया गया है। इसे 80 डिग्री से लेकर 230 डिग्री सेल्सियस तक सेट किया जा सकता है। इससे बालों को डिफरेंट लुक दिया जा सकता है। इसकी कीमत 1600 रुपये के लगभग है।

हाथ-पैरों व शरीर के अन्य हिस्से में पाए पाने वाले अनचाहे बालों को साफ करने के लिए ब्राउन का यह एपिलेटर भी मददगार साबित हो सकता है। वैट एंड ड्राय फीचर और क्लोजअप ग्रिप टेक्नोलॉजी से बना ये ऐपिलेटर 0.5 मिलीमीटर तक के रोयों को बिना किसी दर्द के निकालता है। हेयर रिमूवल प्लेट्स के अलावा इसमें डिटैचेबल शेवर हेड, ट्रिमर कैप, सेंसिटिव एरिया कैप और फेशियल कैप दी गई है। ये समय भी बहुत कम लेता है और काफी प्रभावी है। यह कॉर्डलेस है यानी आप इसकी बैटरी चार्ज करके शॉवर के नीचे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें स्मार्टलाइट भी दी गई हैं और दो सेटिंग मोड हैं। इसमें 2 वर्ष की वॉरंटी उपलब्ध है। इसकी कीमत लगभग 7,000 रुपये है।



अगर ऐसे बनाएंगे राशन का बजट तो 100% होगी बचत
स्टार रेटिंग अपनाएं, बिजली बचाएं
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
