1-प्रोफेशनल हेयर ड्रायर

 हेयर ड्रायर आजकल अधिकतर लड़कियों की जरूरत बन चुका है। बालों को सुखाने से लेकर सेट करने तथा स्टाइलिश लुक देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। हेयर ड्रायर में आप फिलिप्स का यह हेयर ड्रायर भी चुन सकते हैं। प्रोफेशनल हेयर ड्रायर में 6 स्पीड सेटिंग जैसा खास फीचर है जिसे आप अपनी आवश्यकता के अनुरूप सेट कर सकते हैं। इसका डिजाइन काफी कॉम्पैक्ट है और इसमें थर्मो प्रोटेक्ट टेम्प्रेचर और कूल शॉट जैसा फीचर भी उपलब्ध है। इसके तार की लंबाई 2.1 मीटर है और इसमें फोल्डेबल हैंडल भी दिया हुआ है। इसकी क्षमता 2100 वॉट है। इसकी कीमत 2500 रुपये के लगभग है।

 

2-सेंसेटिव टच इलेक्ट्रिक ट्रिमर फॉर वूमेन
आइब्रो सेट कराने, अपर लिप्स व अपर हैड क्लीन करवाने के लिए अक्सर महिलाओं को पार्लर जाना पड़ता है। कई बार ऐसा भी होता है कि पार्लर जाने का मौका भी नहीं मिलता है। तो ऐसे में यह वीट का सैंसेटिव टच इलेक्ट्रिक ट्रिमर भी ट्राई कर सकती हैं। यह जेंटल हेयर रिमूवर चलाने में बेहद आसान है। इसमें 2 आसान स्टेप है पहला ट्रिमिंग और दूसरा शेपिंग है। यह अनचाहे बालों को आसानी से साफ करता है। इसके साथ इसमें 1 प्रीसेजन हैड, 1 बिकनी हैड, 2 कॉम्ब, 1 ब्यूटी कैप और 1 क्लीनिंग ब्रश दिया हुआ है। इससे त्वचा को भी नुकसान का खतरा काफी कम रहता है क्योंकि यह इस ढंग से डिजाइन किया हुआ है कि ब्लेड का संपर्क डायरेक्ट त्वचा से नहीं है। इसकी कीमत 1,844 रुपये है।
 
3-हेयर स्टाइलर
 
डिफरेंट हेयर स्टाइलिंग के लिए फिलिप्स का यह हाई परफॉर्मर हेयर स्टाइलर भी आपके काफी काम आ सकता है। यह कॉम्ब स्टाइल स्टाइलर है। इसमें एक ही समय पर बालों को ड्राय, टैंगल फ्री करने के साथ मनचाहा स्टाइल दे सकते हैं। इसमें डीटैंगलिंग अटैचमेंट भी दिया हुआ है। इसमें टू फ्लैक्सेबल सेटिंग और थर्मोप्रोटेक्ट टैम्परेचर इसका खास फीचर है। इसकी पॉवर कंजंप्शन 800 वॉट है। इसके तार की लंबाई 1.6 मीटर है। इसकी कीमत 2,395 रुपये के लगभग है।
 
4-4-1 फेस क्लीनजर
 
त्वचा में छिपी रोमछिद्रों की सफाई तथा त्वचा को टोंड करने के लिए आप क्वाची का यह फेस क्लीनर पोर रोटेटिंग मसाजर भी ट्राई कर सकती हैं। यह रोमछिद्रों में छुपी गंदगी के साथ ब्लैक हैड्स को भी साफ करता है। इसमें त्वचा को किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं होता है। इसमें 4 विभिन्न फंक्शन के लिए डिटैचेबल एक्सफोलिएशन ब्रश, क्लीनिंग स्पॉन्ज, फेस सक्शन कप और कॉन्टूर मसाजर दिया हुआ है, जो आपके चेहरे का ग्लो बढ़ाने में मदद करता है। यह सफाई व रख-रखाव में भी आसान है। इसकी कीमत 800 रुपये के लगभग है।
 
5-हेयर कर्लिंग आयरन

कर्ल हेयर पार्टी जैसे खास मौकों पर एक अलग ही लुक देते हैं। तो घर पर ही बालों को कर्ल करने के लिए आप वेगा के इस हेयर कॄलग ऑयरन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें सेरिमिक कोटेड प्लेट्स और एलसीडी टैम्परेचर डिसप्ले दिया हुआ है। कम्फर्टेबल ग्रिप और रबड़ का हैंडल होने की वजह से यह चलाने में भी काफी आसान है। इसमें 360 डिग्री के रोटेशन वाला कॉर्ड दिया गया है। इसे 80 डिग्री से लेकर 230 डिग्री सेल्सियस तक सेट किया जा सकता है। इससे बालों को डिफरेंट लुक दिया जा सकता है। इसकी कीमत 1600 रुपये के लगभग है।

 
 6-एपिलेटर

 हाथ-पैरों व शरीर के अन्य हिस्से में पाए पाने वाले अनचाहे बालों को साफ करने के लिए ब्राउन का यह एपिलेटर भी मददगार साबित हो सकता है। वैट एंड ड्राय फीचर और क्लोजअप ग्रिप टेक्नोलॉजी से बना ये ऐपिलेटर 0.5 मिलीमीटर तक के रोयों को बिना किसी दर्द के निकालता है। हेयर रिमूवल प्लेट्स के अलावा इसमें डिटैचेबल शेवर हेड, ट्रिमर कैप, सेंसिटिव एरिया कैप और फेशियल कैप दी गई है। ये समय भी बहुत कम लेता है और काफी प्रभावी है। यह कॉर्डलेस है यानी आप इसकी बैटरी चार्ज करके शॉवर के नीचे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें स्मार्टलाइट भी दी गई हैं और दो सेटिंग मोड हैं। इसमें 2 वर्ष की वॉरंटी उपलब्ध है। इसकी कीमत लगभग 7,000 रुपये है।

 
7-स्मूथ एक्सप्रेस पैडी

 

सुंदर व साफ पैरों के लिए अब बिना पार्लर जाए घर पर ही पैडीक्योर कर सकती हैं। इसके लिए आप शॉल के क्रिस्टल वैल्वेट स्मूथ एक्सपे्रस पैडी का भी इस्तेमाल कर सकती है। यह एक तरह से इलैक्ट्रॉनिक फुट फायलर है और यह बैटरी ऑपरेटेड है। इसमें आगे एक रोलर दिया गया है जो मोटी से मोटी डैड स्किन को साफ कर देता है। इसलिए किसी स्क्रब या मसाज क्रीम की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि इसे सूखे पैरों पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। यह इस्तेमाल के बाद प्रोफेशनल लैवल का परिणाम देता है। यह एडिय़ों की सारी मृत त्वचा को साफ करके उसे चिकनी और मुलायम बनाता है। इसके डिटैचेबल रोलर को आसानी से साफ किया जा सकता है।  इसकी कीमत 2100 रुपये के लगभग है।
 
8-हेयर स्ट्रेटनर

 

 
स्ट्रेट हेयर आजकल फैशन में हैं और अब इसे घर पर भी करना आसान है। इसके लिए आप पैनासॉनिक का हेयर स्ट्रेटनर भी चुन सकती हैं। कॉम्पैक्ट और हैंडी साइज में डिजाइन किया हुआ यह स्ट्रेटनर पर्स में कैरी करने में भी काफी आसान है। इसके अंदर की प्लेट सेरेमिट कोटिंग वाली है और साथ में सैफ्टी कैप भी दिया हुआ है। इसमें हेयर स्ट्रेट करने के साथ बालों को नीचे से कर्ल भी किया जा सकता है। यह बहुत जल्दी गर्म होने के साथ बालों को स्ट्रेट करता है। यह 200 डिग्री सेल्सियस तक गर्म होता है। इसमें अंदर की तरफ स्पैशलाइज्ड टैंगल लूज कॉम्ब दिया हुआ है। जो बालों को टैंगल फ्री करता है।  इसकी कीमत 1400 रुपये के करीब है।
 
9-हेयर स्टीमर एंड फेशियल स्टीमर
क्लीन एंड क्लीयर स्किन और हैल्दी हेयर में स्टीमिंग की महत्वपूर्ण भूमिका हेाती है। तो घर पर ही समय-समय पर स्टीमिंग के लिए आप ओ 3 यानी ओजोन हेयर और फेशियल स्टीमर भी अपने घर ला सकते हैं। यह रोमछिद्रों को खोलने के साथ डेड स्किन भी साफ करता है। यह एक प्रकार की ब्यूटी स्किन केयर मॉइश्चर मशीन है। इससे रक्तसंचार भी बढ़ता है जिससे बाल और त्वचा हैल्दी व ग्लोइंग बनते हैं। यह एक इलेक्ट्रिक स्टीमर है और चलाने में भी बेहद आसान है।
इसकी कीमत 4,500 रुपये के करीब है।