आज के समय में वर्किंग वूमेंस के पास टाइम की काफी कमी है, इसलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ ऐसे स्मार्ट ब्यूटी एपलाइंसेज, जिससे हम घर पर अपनी ब्यूटी को ग्रूम कर सकती हैं।
 
इलैक्ट्रीक मैनीक्योर—पैडिक्योर बफर

 

घर पर मैनीक्योर और पैडिक्योर के लिए आप टच ब्यूटी की यह इलेक्ट्रीक पोर्टेबल मैनीक्योर और पैडिक्योर बफर मशीन भी ट्राई कर सकती हैं। यह मल्टी फंक्शनल डिवाइस है और इसमें नेल्स को क्लीन और सैट करने के लिए डिटैचेबल ब्रश फ्राइलर आदि दिए गए हैं। इससे आप घर पर आसानी से अपने नेल्स को प्रोफेशनल लुक दे सकती हैं। इसकी मोटर भी काफी पावरफुल है। इस पर 1 वर्ष की वारंटी उपलब्ध है और इसकी कीमत 1100 रुपये के करीब है।
 
हेयर ड्रायर

 

कम बजट हेयर ड्रायर में फिलिफ्स  का यह हेयर ड्रायर भी आप चुन सकती हैं। कॉम्पैक्ट डिजाइन वाले इस ड्रायर में 2 स्पीड सैटिंग जैसा फंक्श्न, फोल्डेबल हैंडल और कूल एयर सैटिंग जैसा ऑप्शन  है। इससे आप अपने बालों को सुखाने के साथ उसकी सैटिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके तार की लंबाई 1.5 मीटर है। इसकी पावर कंजंपशन 1000 वॉट है और 2 वर्ष की गारंटी है। इसकी कीमत 1095 रुपये के करीब है।
 
नोज एंड ईयर हेयर रिमूवल
नाक और कानों के बालों को साफ करने में पैनासॉनिक का यह बैटरी ऑपरेटेड ट्रिमर भी काफी प्रभावकारी है। यह कॉर्डलेस है और इसके ब्लेड स्टैनलेस स्टील के बने हैं। इसके शार्प आर-शेप्ड राउंड ब्लेड रोटेटरी मोशन में 60 डिग्री पर काम करते हैं। इस ट्रिमर का हैड रिमूबल है। इसमें क्लींजिंग ब्रश है और यह वैट एंड ड्राई है। इस पर 1 वर्ष की वॉरंटी उपलब्ध है। इसकी कीमत 1075 रुपये के करीब है। 
 
मल्टी स्टाइलिंग किट 
 

 

 

घर पर हेयर स्टाइलिंग के लिए आप हैवेल्स का यह मल्टी स्टाइलिंग किट भी ट्राई कर सकती हैं। इस एक किट से स्ट्रेट हेयर, कर्ल हेयर, बाउंस हेयर और वॉल्यूम हेयर जैसी 5 स्टाइलिंग की जा सकती है। इसके लिए इसमें स्ट्रेटनर, फ्रिजी और बेबी हेयर के लिए क्रिम्पर्स, कलर्स के लिए रिंगलेटआदि दिए हुए हैं। इसे अधिकतम 190 डिग्री सेल्शियस तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें आवश्यकतानुसार इस्तेमाल के लिए अलग-अलग डिटैचेबल पाट्र्स दिए हुए हैं। इस पर 2 वर्ष की वारंटी उपलब्ध है। इसकी कीमत 2,249 रुपये के करीब है।
 
फेशियल एपिलेटर
alt=''
घर पर ही फेस हेयर रिमूवल के लिए ब्राउन का यह फेशियल एपिलेटर भी ट्राई किया जा सकता है। यह एक डिवाइस आपका दो काम करता है। पहला एपिलेटर, जोकि चेहरे के बालों को हटाता है और दूसरा फेशियल ब्रश डीप पोर क्लींजिंग का काम करता है। इसका असर पूरे सप्ताह के करीब बना रहता है। इसे अपनी जरूरत के अनुरूप सेट करते हैं। इसकी कीमत 4,000 रुपये के करीब है।