हमें अक्सर ऐसा लगता है कि बॉलीवुड एक्ट्रसेस मेकअप की वजह से खूबसूरत दिखती हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है। मेकअप के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने रोज मर्रा की जिंदगी में कुछ ऐसी चीज़े करती हैं जो उनकी खूबसूरती में प्राकृतिक तरीके से चार चांद लगाता है। ऐसे ही कुछ खूबसूरती को निखारने के नेचुरल तरीके शेयर किए हैं बॉलीवुड की डीवा जैकलिन फर्नांडिस ने।

ग्रीन जूस का सेवन
जैकलिन आंवला, गोभी, पालक, नींबू, अदरक और अजवाइन को मिक्स करके अपने लिए ग्रीन जूस बनाती हैं। इस जूस से उनकी त्वचा में मनचाहा ग्लो आता है।

व्हीटग्रास शॉटस
त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए जैकलिन व्हीटग्रास शॉटस यानी गेहूं की घास के रस का सेवन करती हैं। वह इसे सुबह खाली पेट लेती हैं।

दही और शहद का फेसपैक
अपनी त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के लिए जैकलिन दही में शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाती हैं. ऐसा करने से उनकी त्वचा और मुलायम रहती है.

पानी के साथ सेब का सिरका
जैकलिन नियमित रूप से सुबह खाली पेट में एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालकर पीती हैं. फिर अपने चेहरे को धोकर मॉश्चराइजर लगाती हैं.
अपने बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए जैकलिन हफ्ते में एक बार नारियल का तेल लगाकर अपने बालों की अच्छे से मसाज करती हैं. ऐसा करने से उनके बालों की मजबूती और चमक बनी रहती है.
यह भी पढ़ें..
कंगना ने दिया आलिया पर तगड़ा बयान, कहा- छोटी नहीं हैं आलिया , उनकी उम्र में मेरी मां के थे 3 बच्चे..
