9 बैस्ट होम एप्लाइंसेज: Home Appliances
9 Best Home Appliances

Home Appliances: समय की बचत और सहूलियत को देखते हुए हमारे रोजाना की जि़ंदगी में होम एप्लाइंसेज की महत्वपूर्ण भूमिका है। तो क्यों ना हम ऐसे एप्लाइंसेज को चुनें, जो स्मार्टनेस के साथ सभी जरूरतों को पूरा करें।

स्टीम आयरन में आप फिलिप्स का मॉडल चुन सकते हैं। यह कपड़ों की सिकुड़न खत्म करने के साथ आयरन करती है। इसके वॉटर टैंक की कैपेसिटी 180 एमएल है। इसकी पॉवर कंजप्शन 2300 वॉट है और इसमें विभिन्न फैब्रिक की सैटिंग के लिए ऑप्शन दिए गए हैं। इसकी स्टीम आउटपुट 35 ग्राम प्रति मिनट है। इसके तार की लंबाई 1.8 मीटर है और यह 180 डिग्री के एंगल में मुड़ता है। इसकी स्क्रेच रेजिसटेंट सोल प्लेट सेरेमिट प्लेट है। इसमें सेफ्टी के लिए ऑटो ऑफ जैसा फीचर है। इस पर 2 वर्ष की वॉरंटी उपलब्ध है। इसकी कीमत 2910 रुपये के करीब है।

Also read: एवरग्रीन होम डेकोर ट्रेंड: Home Decor Trend

अपने घर और किचन को स्टाइलिश लुक देने के लिए मॉडर्न डिजाइन वाले प्यूरिट के एल्टिमा वॉटर प्यूरिफायर को आप चुन सकते हैं। ब्लैक कलर के स्लिक टच वाले इस प्यूरिफायर की कैपेसिटी एक घंटे में 10 लीटर पानी फिल्टर करने की है। इसकी बॉडी फूड ग्रेड प्लास्टिक से बनी है। आरओ प्लस यूवी टेक्नोलॉजी इसका खास फीचर है। इसमें एडवांस एलर्ट सिस्टम भी दिया हुआ है, जो कि जर्म किल कार्टेज के खत्म होने से पहले आपको कार्टेज के बदलाव के लिए एलर्ट करता है। इसकी पॉवर कंजप्शन 55 वॉट है। इस पर 2 वर्ष की वॉरंटी उपलब्ध है। इसकी कीमत 15,700 रुपये के करीब है।

फुल एचडी एलईडी टेलीविजन में आप सोनी का यह 43 इंच एलईडी स्मार्ट टीवी भी अपने घर ला सकते हैं। इसकी रिसॉल्यूशन 1920&1080 है। इसमें ऑडियो आउटपुट 30 वॉट, सुपर मल्टी फॉर्मेट यूएसबी प्ले, स्क्रीन मिररियरिंग, बिग फिलिक्स, ऑपेरा स्टोर व सोनी लाइव जैसे एप्लिकेशन, एक्स-प्रोटेक्शन प्रो और बिल्ट इन वूफर्स जैसे खास फीचर दिए गए हैं। इसका एक्स-प्रोटेक्शन प्रो फीचर टीवी की ड््यूरेबिलिटी को लंबा बनाए रखता है। इसकी कीमत 50,000 रुपये के करीब है।

1.5 टन में अगर थोड़े ज्यादा फीचर्स वाला एसी ढूंढ़ रहे हैं तो आप हिताची का यह मॉडल भी चुन सकते हैं। इसमें आपको ऑटो रिस्टार्ट, फैन मोड, स्लीप मोड, टाइमर सैटिंग के साथ ड्राय मोड, पॉवर सेव मोड, फिल्टर क्लीन इंडीकेटर और 4 वे एयर स्विंग जैसे खास फीचर मिलेंगे, जो आपके कमरे को जल्दी ठंडा करेंगे। ये 5 स्टार रेटिंग वाला है, यानी बिजली खपत के मामले में भी अच्छा है। इसमें इनवर्टर जैसा फीचर उपलब्ध है। इसमें डी.फ्रॉस्टिंग जैसा खास फीचर है, जो एसी में बर्फ जमने नहीं देता है। इसकी कीमत 47,000 रुपये के करीब है।

Home Appliances
Home Appliances-Front Door Appliances

बेहतरीन सफाई, कम बिजली और कम पानी की खपत के लिए आप एलजी का यह फ्रंट डोर वॉशिंग मशीन भी ट्राई कर सकते हैं। यह इंवर्टर फुली ऑटोमेटिक फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन है और इसकी कैपेसिटी 6 किलोग्राम है। इसमें कपड़ों की जरूरत के अनुरूप धुलाई के अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं, जैसे- दाग-धब्बे वाले कपड़े के लिए, मिक्स कलर कपड़ों के लिए, व्हाइट और स्पोर्ट आदि कपड़ों के विकल्प उपलब्ध हैं। यह गहरे से गहरे दाग-धब्बों को साफ करने में सहायक है। इसका मैन्यू पैनल डिजिटल टच स्क्रीन है। इसमें टाइम सैटिंग जैसे ऑप्शन भी दिए हुआ है, जिसे सेट करके आप कहीं बाहर भी जा सकते हैं। इस पर 2 वर्ष की वॉरंटी उपलब्ध है। इसकी कीमत 27,000 रुपये के करीब है।

डीप फ्रीजर और कॉर्नर कूलिंग रेफ्रिजरेटर में वीडियोकॉन का यह रेफ्रिजरेटर भी आप अपने घर ला सकते हैं। इसकी कैपेसिटी 300 लीटर है। इसका कॉर्नर कूलिंग फीचर खाद्यपदार्थों को फ्रेश रखने में मदद करता है। इसके अलावा यूनिक एलईडी कंट्रोल पैनल, फ्रीजर एलईडी, ह्यूमिडिटी कंट्रोल, एक्टिव एयरफ्लो और एक्टिव आउटडोर इसके खास फीचर हैं। इसे एलईडी कंट्रोल पैनल से 30 डिग्री सेल्सियस के तापमान तक सेट किया जा सकता है। इसमें एनर्जी सेविंग मोड है, जो बिजली बचाने में भी मदद करता है। इसके अलावा इसमें वाइन रैक, कॉस्मेटिक्स बॉक्स हैं और इस पर 10 वर्ष की वॉरंटी उपलब्ध है। इसकी कीमत लगभग 37,900 रुपये है।

आधुनिकता के इस युग में तकनीक ने इतना विकास कर लिया है कि अब घर की साफ-सफाई के लिए किसी प्रकार की मैन पावर की जरूरत नहीं रह गई है। अब इसके लिए एक रोबोटिक मशीन ही काफी है। यह फ्लोर क्लीनिंग रोबोट अपने-आप ही पूरे फर्श की सफाई, यानी झाडू- पोंछा सब कर डालता है। इस रोबोट में कई तरह के प्रोग्राम्स सैट किए गए हैं। इसके 6 सेंस प्रोग्राम में रोबोटिक डर्ट सैंसिंग एंड पावर कंट्रोल, रोबोटिक सैड्यूलिंग, रोबोटिक चाॄजग, रोबोटिक ऑब्सटैक्ल डिटैक्शन, रोबोटिक फॉल डिटैक्शन, ऑल क्लीनिंग मोड्स ग्यरो सैंसर, स्पीड एडजैस्ट और सेल्फ डायग्नॉसिस आदि फीचर्स शामिल हैं। इसमें प्रोग्राम सेट कर आप आराम से कहीं भी बाहर जा सकते हैं और आपके आने तक यह आपका घर साफ कर देगा। इसके अंदर मौजूद डस्टबीन की कैपेसिटी 1.0 लीटर है। इसकी कीमत 25,000 रुपये के लगभग है।

फिलिप्स का यह एयर प्यूरिफायर आपके घर के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को बाहर करने में इसका एडवांस फिल्टरेशन सिस्टम मुख्य फीचर है, जोकि नुकसानदेह गैसेज को भी सभी अनावश्यक तत्वों समेत फिल्टर करता है। इसमें हेल्दी एयर प्रोटेक्ट एलर्ट, 3 स्टेप फैन स्पीड, स्लीपमोड, टाइमर और लाइट सैंसर जैसे फीचर हैं। एयर प्यूरिफायर हानिकारक तत्वों को फिल्टर कर स्वच्छ हवा प्रदान करता है। इसमें फैन स्पीड के 3 सैटिंग ऑप्शन है। इसका स्मार्ट सेंसर यह भाप लेता है कि इनडोर एयर की क्वालिटी कैसी है और उसे कितना कंट्रोल करना है। इसकी कीमत 11,000 रुपये के करीब है।

जापानी तकनीक से बना पॉवरफुल और कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला पैनासॉनिक का यह मॉडल भी प्रभावकारी है। इसके डस्टबैग की क्षमता 1.2 लीटर है। इसी के साथ इसमें डस्ट लेवल इंडिकेटर, ऑटो कॉर्ड वाइंडर, यूनिवर्सल ब्रश डस्टिंग ब्रश और ब्लोअर दिया गया है। इसकी मोटर की क्वालिटी भी अच्छी है। इसकी बॉडी काफी मजबूत है और इसके पाइप स्टेनलेस स्टील से बने हैं। इसमें एयर डस्ट कैचर जैसा खास फीचर है। इसका पावर कंजम्पशन 1400 वॉट है और इस पर 2 वर्ष की वॉरंटी उपलब्ध है। कीमत लगभग 7000 रुपये।