

वेगा गो हैंडी VHDH-04
कीमत : लगभग 699 रुपये।
यह साइज में छोटा है और कीमत में भी सस्ता है।
यह बहुत अधिक इस्तेमाल के लिए उपयुक्त नहीं है।



फिलिप्स फ्रोफेशनल HP8230-20
अगर आपको हेयर ड्रायर की अधिक जरूरत पड़ती है तो आप फिलिप्स का यह मॉडल चुन सकते हैं। यह प्रोफेशनल हेयर ड्रायर है और इस्तेमाल में भी बेहद आसान है।
यह 2100पावर वॉट का है और डिजाइन में काफी कॉम्पैक्ट है। इसमें थर्मो प्रोटेक्ट टेम्प्रेचर और कूल शॉटजैसा फीचर है।
इसके तार की लंबाई 2.1 मीटर है। इसमें फोल्डेबल हैंडल भी है।
कीमत : लगभग 2,495 रुपये।
इसमें 6 स्पीड जैसी सैटिंग है, जिसे आप अपनी आवश्यकतानुसार सैट कर सकते हैं।
यह अन्य के मुकाबले कीमत में महंगा है।


पैनासोनिक EHND-52
स्टाइलिश हेयर स्टाइल बनाने के लिए आप पैनासोनिक का यह मॉडल चुन सकते हैं।
यह फोल्डेबल है और इसमें थ्री हीट सैटिंग- ईजी स्टोरेज हुक, टैंगल फ्री कॉर्ड और थ्री स्पीड सैटिंग जैसा फीचर है।
यह 1500 पावर वॉट का है। इसमें कोल्ड एयर जैसा फीचर भी है यानी गर्म और ठंडी दोनों तरह की हवा का ऑप्शन है।
इसके तार की लंबाई 1.8 मीटर है। इसमें 2 वर्ष की वारंटी उपलब्ध है।
कीमत : लगभग 1625 रुपये।
यह अन्य के मुकाबले बहुत कम आवाज करता है।
इसमें स्पीड हीट सैटिंग के केवल 3 ही ऑप्शन हैं।


मनी सेवर
नोवा NHD-2806
ब्लैक और पिंक कलर में डिजाइन किया हुआ नोवा का यह मॉडल बाजार में 1200 पावर वॉट में उपलब्ध है।
इसमें स्पीड सैटिंग और हीट सैटिंग के 2 ऑप्शन में 220-240 वोल्ट बिजली की खपत होती है।
यह कम इस्तेमाल के लिए ठीक है। इसमें 1 वर्ष की वारंटी उपलब्ध है।
कीमत: लगभग 470 रुपये।
इसमें बहुत ज्यादा फीचर्स नहीं हैं।
इसके तार की लंबाई 0.019 मीटर यानी बहुत कम है।


बेबीलिस ट्रैवल क्च्र-5344
रोजाना हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। यह कॉम्पैक्ट शेप में डिजाइन किया हुआ है और बाजार में 2000 पावर वॉट में उपलब्ध है।
ये खास तौर पर यात्रा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।इसमें हैंगिंग लूप भी दिया हुआ है।
कीमत : लगभग 2,270 रुपये।
इसमें एडजस्टेबल डिफ्यूजर उपलब्ध है। ये वजन में हल्का है और साथ में ट्रैवल किट बैग भी है।
यह कीमत में काफी महंगा है।


मनी सेवर