Calm hidden Indian beach with quiet waves and solitude
Discover India’s secret beaches away from tourist crowds

Summary : इन शांत जगहों की सबसे ख़ास बात

इन जगहों पर समंदर के किनारे बैठकर अपने विचारों को महसूस कर पाएँगे, लहरों की आवाज़ आपको ध्यान की अवस्था में ले जाएगी।

Hidden Peaceful Indian Beaches: अगर आप नए साल की छुट्टियों में वही पुराने भीड़-भाड़ वाले बीच से बचकर किसी शांत, सुकूनभरी जगह की तलाश में हैं तो 2026 में एक ऐसी यात्रा कीजिए जहाँ समंदर के किनारे बैठकर अपने विचारों को महसूस किया जा सके, जहाँ लहरों की आवाज़ आपको ध्यान की अवस्था में ले जाए और जहाँ आपको सेल्फी स्टिक से लड़ने की नहीं बल्कि रेत पर अपने कदमों के निशान छोड़ने की आज़ादी मिले। यहाँ हम लेकर आए हैं भारत के पाँच खूबसूरत लेकिन शांत हिडन बीच जहाँ आप प्रकृति के साथ अपने मन को भी फिर से जी पाएंगे।

Butterfly Beach, South Goa — golden sands and hidden coastal serenity.
Butterfly Beach, South Goa — golden sands and hidden coastal serenity.

गोवा का नाम सुनकर आपके दिमाग में भीड़भाड़, नाइटलाइफ़ और रंगीन बीच की तस्वीर आती होगी लेकिन बटरफ्लाई बीच उस गोवा से बिल्कुल अलग है। यहाँ पहुँचने के लिए हल्की ट्रेकिंग या नाव का सहारा लेना पड़ सकता है पर बदले में आपको मिलेगा शांत समुद्र, घना हरियाली से भरा परिवेश और सुनहरी रेत का एकांत विस्तार। सुबह की हल्की धूप, तितलियों की मौजूदगी और लहरों की मधुर आवाज़ आपको भीतर तक ताज़ा कर देती है। यह उन यात्रियों के लिए बेहतरीन जगह है जो खुद से मुलाकात करने समुद्र किनारे आते हैं।

चांदीपुर की सबसे अनोखी बात यह है कि दिन के कुछ समय पर समुद्र कई किलोमीटर पीछे हट जाता है और रेत का एक विशाल मैदान आँखों के सामने खुल जाता है। यह दृश्य अपने आप में इतना दुर्लभ है कि पहला अनुभव यादगार बन जाता है। यहाँ न शोरगुल है, न ही पर्यटकों की लंबी कतार, सिर्फ हवा, नमक की खुशबू और एक ऐसा सन्नाटा, जो बेचैन मन को भी शांत कर देता है। समुद्र के लगातार बदलते मिज़ाज को देखते हुए आपको महसूस होता है कि प्रकृति अपने हर रूप में चमत्कारिक है।

Minicoy Beach, Lakshadweep
Minicoy Beach, Lakshadweep — turquoise waters and untouched shores of paradise.

मिनिकॉय बीच उन लोगों के लिए है जिन्हें प्रकृति के सबसे शुद्ध रूप का अनुभव चाहिए। फ़िरोज़ी पानी, बिल्कुल सफेद रेत और दूर-दूर तक फैला क्षितिज, यह जगह किसी फिल्म के दृश्य जैसी लगती है। भीड़ बहुत कम होती है, इसलिए यहाँ आप निर्बाध रूप से समुद्र के सामने घंटों बैठे रह सकते हैं। स्कूबा डाइविंग और स्नॉर्कलिंग पसंद करने वालों के लिए यहाँ की जल-अंदरूनी दुनिया किसी रंगीन उपन्यास की तरह खुलती है। यह केवल समुद्र के पास जाना नहीं बल्कि उससे एक रिश्ता बनाना है।

केरल का यह शांत बीच अपनी सादगी में ही सुंदर है। यहाँ के शांत किनारे पर टहलते हुए आप स्थानीय जीवन को बहुत नज़दीक से महसूस कर सकते हैं। ताड़ के पेड़ों की कतारें, हल्की हवा में लहराते नारियल के पेड़, समुद्र किनारे बने छोटे-छोटे होमस्टे और आयुर्वेदिक मसाज की सुविधा। यह सब मरारिकुलम को एक परफेक्ट हीलिंग डेस्टिनेशन बनाते हैं। योग, ध्यान और आत्म-चिंतन के लिए इससे बेहतर तट शायद ही कहीं और मिलें।

Kudle Beach, Gokarna — calm sunsets and soulful waves embrace silence.
Kudle Beach, Gokarna — calm sunsets and soulful waves embrace silence.

गौकर्ण का कुडले बीच उन यात्रियों का भरोसेमंद साथी है जो जीवन की रफ्तार से थककर थोड़ी देर ठहरना चाहते हैं। यह जगह साफ-सुथरी, शांत और मन को बाँध लेने वाली है। यहाँ के सूर्यास्त का अनुभव विशेष है- सुनहरी रोशनी समुद्र पर पड़ते ही लहरों के साथ नाचती हुई लगती है। कुछ लोग यहाँ ध्यान के लिए आते हैं, कुछ लेखन के लिए और कुछ सिर्फ़ अपने मन की बात सुनने के लिए। गौकर्ण का यह साधारण सा तट, आपके भीतर असाधारण बदलाव ला सकता है।

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...