8 साल से है अफेयर
सनाया ईरानी शादी के जोड़े मे बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी। वहीं दूसरी तरफ मोहित भी शेरवानी में खूब जम रहे थे। दोनों की शादी पंजबी रीति रिवाज से हुई। आपको बताते चलें कि सनाया और मोहित पिछले 8 साल से लव-रिलेशनशिप में हैं।

ये स्टार हुए शामिल
इनकी शादी में वरुण सोबती, अर्जुन बिजलानी, दृष्टि धामी, राकेश वशिष्ठ और रिद्धि डोगरा सहित कई टीवी सितारे गोवा पहुंचे।
