छोटे पर्दे की ड्रामा क्वीन सनाया ईरानी ने गोवा के बीच पर गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। उन्होंने ड्रामा किंग मोहित सेहगल के साथ शादी के फेरे लिए। 25 जनवरी देर रात तक शादी का जश्न समंदर किनारे चलता रहा। शादी में शामिल हुए मेहमानों ने इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। दोनों ही टीवी जगत की हिट जोड़ियों में से एक हैं।
