Valentine’s Date In Delhi: दिलवालों की दिल्ली में अब जब दिल का मौसम आया है, तो माहौल तो बदलना लाजमी है। इश्क की गलियों के आवारा आशिक इस खास मौसम को खास अंदाज में मनाना चाहते हैं, लेकिन “क्या खास करें” जैसे सवालों में फंस जाते हैं। ऐसे में आपकी दुविधा को दूर करते हुए हम आपके लिए दिल्ली की कुछ खास जगह छांट कर लाए हैं, जहां अपनी वेलेंटाइन के साथ घूमने का प्लान आप बना सकते हैं। वेलेंटाइन डे आउट पर आप दिल्ली की इन खास और खूबसूरत जगहों का रुख कर सकते हैं।
Read More : रिश्तेदारों के सामने करती हैं पति की बुराई, तो जान लें ये ज़रूरी बातें: Marriage Life Tips
पार्टनर के साथ दिल्ली में वेलेंटाइन डे मनाने के लिए बेहतरीन है ये प्लान : Valentine’s Date In Delhi
दिल्ली में ग्रीक डेट
हर कोई विदेश में घूमने के सपने सजाता है, लेकिन कई बार बजट प्रोब्लेम के वजह से ये सपना केवल सपना रह जाता है। अगर आप भी इसी कैटेगरी में हैं तो अब चिंता त्याग दीजिए। क्योंकि दिल्ली में भी एक ऐसी खास जगह है, जहां डिनर का आप महसूस करेंगे कि आप विदेश आ गए हैं। दिल्ली के इलियोस कैफे में जाकर आप ग्रीक वाइब्स का आनंद ले सकते हैं।
विंटेज थीम में खास डिनर
ओल्ड स्कूल आशिकों को अक्सर विंटेज तोहफे और ओल्ड स्कूल जगह ही पसंद आती हैं। चमक धमक और शोर शराबे से दूर ये जगह एक अलग सा सुकून देती हैं। आप और आपका पार्टनर अगर ओल्ड स्कूल लव में बिलीव करता है तो दिल्ली के इस खास विंटेज थीम कैफ में आप जाने का मन बना सकते हैं। दि कोर्टयार्ड डिनर नोएडा विंटेज वाईब्स से भरपूर एक मनभावन डेस्टिनेशन है।
सुंदर नर्सरी
अगर आप अपने प्रेमी के साथ थोड़ा वक्त प्रकृति के बीच बिताना चाहते हैं तो सुंदर नर्सरी एक बेहतरीन जगह है। प्रकृति के हरे भरे वातावरण के बीच ये सुंदर जगह है सुंदर नर्सरी, जहां जाकर आप अपने पार्टनर के साथ न सिर्फ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएंगे, बल्कि साथ ही आपको ये एक विशेष और खास अनुभव देगा।
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज
गार्डन डेट्स का दौर खास हुआ करता था। बाहों में बाहें डाले, नजरों से निहारते निहारते पूरा दिन गुजर जाया करता था। अब जब सब काफी व्यस्त हैं, ऐसे बिजी शेड्यूल में आप वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ ये खास गार्डन डेट प्लान कर सकते हैं। प्रकृति के बीच, चिड़ियों की चहचहाट के साथ आपकी ये डेट बेहद खास होगी।
ब्लैक एंड व्हाइट में रंगीन डेट
ब्लैक एंड व्हाइट जमाने की मोहब्बत शानदार हुआ करती थी। हर कोई प्रेम के रंग में ऐसा रंगता था, कि वो रंग छुटाए नहीं छूटता था। इस दौर में भी अगर आप उस ब्लैक एंड व्हाइट जमाने की खास मोहब्बत का अनुभव करना चाहते हैं, तो दिल्ली का ये खास ब्लैक एंड व्हाइट 2 डी कैफे खास आपके लिए है।
बोहो स्टाइल होगी ये डेट
बोहो स्टाइल कैबाना का अनुभव आपके और आपके पार्टनर के लिए काफी खास होने वाला है। ऐसे में आप चाहें तो नोएडा के खास एट लाइव कैफे में जा सकते हैं।
