शादी के बाद पहले वैलेंटाइन डे को ऐसे बनाएं खास, ये टिप्स आएंगे बेहद काम: First Valentine's Day Tips
First Valentine's Day Tips

शादी के बाद पहले वैलेंटाइन डे को ऐसे बनाएं खास, ये टिप्स आएंगे बेहद काम: First Valentine's Day Tips

आप अपने पार्टनर के साथ पहला वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाले हैं, तो आज हम आपको कुछ यूनिक आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने इस दिन को खास बना सकते हैं।

First Valentine’s Day Tips: वैलेंटाइन डे को प्यार के इजहार का दिन माना जाता है। इस दिन दो प्रेम करने वाले लोग एक दूसरे के नजदीक आते हैं। ये बिल्कुल जरूरी नहीं है कि यह मौका सिर्फ गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के लिए हो। इस दिन को विवाहित जोड़े भी अच्छी तरह से सेलिब्रेट कर सकते हैं। ऐसे में अगर आपकी भी नई-नई शादी हुई है और आप अपने पार्टनर के साथ पहला वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वाले हैं, तो आज हम आपको कुछ यूनिक आइडियाज के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप अपने इस दिन को खास बना सकते हैं।

Also read: वैलेंटाइन डे पर ये फेस पैक्स करें ट्राई, चेहरे से नहीं हटेगी नज़र

First Valentine's Day Tips
Love Suprise Note

सोशल मीडिया के जमाने में लव लेटर लिखने की आदत सभी लोगों की छूट गई है, लेकिन प्रेम पत्र की एक अलग ही बात होती है, जो दो दिलों को जोड़ने का काम करती है। ऐसे में आप अपने पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए सुबह-सवेरे उनके टेबल के पास एक प्यारा-सा नोट लिखकर रख सकती हैं। इस लेटर में उन सभी अच्छी चीजों के बारे में बात करें, जो पार्टनर में पसंद है। यह लेटर पढ़कर आपके पार्टनर काफी खुश भी होंगे।

साथ में खाना खाने के अलावा साथ में खाना बनाना भी एक प्यार बढ़ाने के जरिया होता है। जब आपकी नई शादी हुई है और शादी के बाद पहली बार पार्टनर के साथ वैलेंटाइन डे मनाने जा रही हैं, तो पार्टनर के साथ कोई टेस्टी डिश बनाएं। किचन में पार्टनर के साथ थोड़ा समय व्यतीत करेंगी, तो आप दोनों के बीच में नजदीकियां जरूर बढ़ेंगी।

Movie Date
Movie Date

युवाओं के बीच में इस दिन को खास बनाने के लिए रोमांटिक मूवी डेट प्लान किया जाता है। आप भी चाहे तो अपने घर पर कोई रोमांटिक मूवी साथ में बैठकर देख सकती है। इसके अलावा आप थिएटर में भी जाकर किसी रोमांटिक मूवी का आनंद ले सकती हैं। आप चाहे तो कोई रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर भी ऑर्गेनाइज कर सकती हैं, जो आपके प्यार के पलों को बेहतरीन बनाएगा।

Romantic Photoshoot Ideas
Romantic Photoshoot Ideas

शादी के बाद पहले वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए आप एक फोटोशूट प्लान कर सकती हैं। अगर आपके एरिया में कोई खूबसूरत घूमने की जगह है, तो वहां पर जाकर फोटो क्लिक करवा सकती है और उसका रोमांटिक कोलाज बनाकर कमरे में लगा सकती है। यह कोलाज आपको हमेशा वैलेंटाइन की याद दिलाएगा।

Long Drive
Long Drive

प्यार के लम्हों को खूबसूरत बनाने के लिए आप लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते है। साथ ही गाड़ी में रोमांटिक सॉन्ग्स प्ले करें और खूबसूरत पलों को एन्जॉय करें। आप चाहें तो कहीं बाहर भी टपरी वाली चाय पी सकते है। ये एक बेहद रोमेंटिक तरीका है प्यार जताने का।

अपने वेलेंटाइन डे के दिन को घर से दूर, केवल अपने पति के साथ बिताएं। आप शहर के आस पास कोई फैंसी होटल बुक करें। एक-दूसरे के साथ अकेले कुछ समय का आनंद ले सकते हैं। पार्टनर को किसी खूबसूरत जगह पर जाकर अपनी दिल की बातें बताएं, जो इन खूबसूरत पलों को और ज्यादा यादगार बनाएगा।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...