First Valentine’s Day: शादी के बाद हर किसी की जिंदगी में बदलाव आते हैं लेकिन एक बदलाव ऐसा होता है जिसका क्रेज पहले से कहीं अधिक बढ़ जाता है, वो है प्यार। प्यार को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। शादी के बाद वैलेंटाइन मनाने का एक अलग उत्साह होता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कपल्स को छुप-छुपकर मिलने की आवश्यकता नहीं होती बल्कि वह खुलेआम आपने पार्टनर के लिए रोमांटिक एक्टिविटी प्लान कर, पूरा दिन साथ रह सकते हैं। ये एक-दूसरे के करीब आने का बेहतरीन मौका हो सकता है। यदि आपका भी शादी के बाद ये पहला मौका है वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का, तो इस दिन को छोटी-छोटी एक्टिविटीज से खास बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।
फूलों से करें शुरुआत

प्यार का इजहार करने के लिए फूलों से बेहतर और क्या हो सकता है। वैलेंटाइन डे की शुरुआत न्यूली मैरिड यानी नवविवाहित जोड़े एक-दूसरे को बुके देकर कर सकते हैं। हालांकि फूल देना ट्रेडिशनल तरीका है इस दिन को खास बनाने का लेकिन यकीन मानिए ये आपके रिश्ते को महकाने में मदद कर सकता है।
पार्टनर के लिए लव नोट
हालांकि ये तरीका कपल्स को थोड़ा पुराना लग सकता है लेकिन अपनी दिल की बात कहने का इससे ज्यादा रोमांटिक तरीका और कोई नहीं हो सकता। शादी के बाद पहले वैलेंटाइन डे पर, अपने साथी के साथ बैठकर अपने विचारों, भावनाओं और वादों को लिखकर शेयर करें। ये लव नोट शादी के बाद के महत्वपूर्ण टोकन में से एक हो सकता है।
फर्स्ट एडवेंचर ट्रिप
वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए आप एडवेंचर ट्रिप प्लान कर सकते हैं। शादी के बाद ऐसी ट्रिप प्लान करने से कपल्स के बीच रोमांस और विश्वास बढ़ता है। आप डेट के लिए ऐसी जगहों का चुनाव कर सकते हैं तो आपकी बकेट लिस्ट का हिस्सा हों या आप वहां जाना चाहते हों।
डेट नाइट करें प्लान

शादी के बाद डेट पर जाना अधिक उत्साहित कर सकता है। वैलेंटाइन डे पर एक ऐसी डेट नाइट की योजना बनाएं, जो आप दोनों के लिए नई हो। इसमें आप आउटडोर मूवी, स्पा, पोटरी और क्रिएटिव एक्टिविटीज को शामिल कर सकते हैं। ये साझा अनुभव न केवल एक मजेदार आउटिंग होगी बल्कि टीम के रूप में काम करने से अंडरस्टेंडिंग भी बढ़ेगी।
हॉबीज करें शेयर
लव मैरिज में कपल्स एक-दूसरे के बारे में लगभग सभी बातें जानते हैं लेकिन अरेंज मैरिज में एक-दूसरे को जानने में लंबा समय लगता है। यदि आपकी अरेंज मैरिज और एक-दूसरी की हॉबीज, पसंद या नापसंद के बारे में जानना चाहते हैं तो इस वैलेंटाइन डे आप कुछ नया ट्राय कर सकते हैं। आप एक-दूसरे के साथ अपनी हॉबीज के बारे में बात करें और उसे एक्टिविटी के तौर पर साथ में करें। इससे कपल्स को क्वालिटी टाइम बिताने का समय तो मिल ही जाएगा साथ ही एक-दूसरे को समझने का मौका भी मिलेगा।
दें सरप्राइज गिफ्ट
शादी के बाद पहला वैलेंटाइन डे हर किसी के लिए खास होता है। खासकर महिलाएं अपने पति से रोमांटिक और आकर्षक गिफ्ट मिलने की उम्मीद करती हैं। आप अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज गिफ्ट प्लान कर सकते हैं। जिसे आप उनके वैनिटी या तकिए के पास रख सकते हैं, जिसे देखकर वह खुशी से झूम उठें। आप गिफ्ट में उन्हें पेंडेंट सेट, सेक्सी ड्रेस या उनकी पसंददीदा चॉकलेट दे सकते हैं।
