पार्टी वेयर ड्रेसेज गर्मी में बना देंगे दीवाना: Summer Party Dress
Party Wear Summer Dresses

Party Wear Summer Dresses: अगर आप पार्टी में पहनने के लिए कुछ ऐसे ड्रेसेज के तलाश में हैं, जो आपके लुक को खूबसूरत बनाने के साथ ग्रेसफुल भी बनाए तो यहां कुछ वैसे ही डिजाइन दिए जा रहे हैं।

Also read: बी-टाउन में लौटा सैटिन ड्रेसेज का ट्रेंड

यलो गैदर्ड ड्रेस 

Summer Party Dress
Yellow Gathered Dress

पीले रंग की यह गैदर्ड ड्रेस हील्स के साथ ग्लैम लुक देगी। इसके साथ बालों को बांधकर रखिए या यूं ही खुला छोड़ दीजिए।
– एंथिया

प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट 

यह प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट गुलाबी और सफेद रंग कॉम्बिनेशन में होने की वजह से गर्मी के लिए परफेक्ट भी है। इसके साथ हील्स पहनिए, बस आपका लुक पूरा हो गया।
-डेबोनैटेला

काउल नेक ड्रेस 

Cowl Neck Dress
Cowl Neck Dress

यह काउल नेकलाइन वाली ड्रेस प्रिंटेड पैटर्न में है, जिसका रंग ब्लू और पीच है। इसे आप किसी भी तरह की पार्टी में पहनकर जा सकती हैं।
-ग्लोबस

नेवी ब्लू साड़ी गाउन 

अगर आप अपने लिए कुछ बहुत ही डिसेन्ट लुक में चाहती हैं, तो यह साड़ी गाउन बिल्कुल सही है। इसके साथ बालों का बन बनाइये।
-रंग बाय इंडिया

मरून रैप ड्रेस 

Maroon Wrap Dress
Maroon Wrap Dress

मरून रंग की यह रैप ड्रेस बहुत सुंदर होने के साथ सिम्पल भी है। यह घुटनों से नीचे की है, तो इसे कोई भी पहन सकता है।
ड्रेस बेरी

प्लेन पिंक ड्रेस 

शाइनिंग फैब्रिक की यह पिंक ड्रेस नूडल स्ट्रैप स्लीव्स के साथ बहुत स्मार्ट लुक में है। इसके साथ ऌगोल्डन जूलरी अच्छी लगेगी।
-ए.टी.यू.एन.

ब्लैक ग्लिटर ड्रेस 

Black Glitter Dress
Black Glitter Dress

काले रंग की यह ग्लिटर ड्रेस रात की पार्टी के लिए परफेक्ट है। डायमंड इयररिंग्स और ब्लैक हील्स के साथ इस ड्रेस का कोई जवाब नहीं है।
-बी बी