अलग-अलग तरीके से शॉल को कैरी करें

आज के इस आर्टिकल में हम आपको कई डिफरेंट तरीकों से शॉल को कैरी करने के बारे में बताने जा रहे हैं।

अक्सर लोग यही सोचते हैं कि शॉल तो पुराने जमाने के लोग ही पहनते हैं। वह अब ओल्ड फैशन हो गया है लेकिन जो ऐसा सोचते हैं वह बिल्कुल गलत है। क्योंकि शॉल को बहुत सारे तरीके से पहना जा सकता है। सर्दियों से बचाव करने के लिए अक्सर शॉल का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आप भी इन बेहतरीन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, आज के इस आर्टिकल में हम आपको कई डिफरेंट तरीकों से शॉल को कैरी करने के बारे में बताने जा रहे हैं। इसी के साथ शॉल से बेहतरीन स्टाइल क्रिएट कर सकते है। यह तरीके आपको एलिगेंट लुक के साथ-साथ फैशनेबल भी दिखाएंगे।

श्रग स्टाइल में करे कैरी

यह स्टाइल कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है। अगर आप मार्केट से श्रग नहीं खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप शॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप शॉल को श्रग की तरह पहन सकते हैं। यह शॉल पहनने का एक नया तरीका है और इससे आपको एक बेहतर लुक मिलता है।

श्रग स्टाइल में करे कैरी

इसके लिए सबसे पहले आप अपना पसंदीदा शॉल ले। अपने शॉल का आखरी हिस्सा लें और इसे शॉल के लंबे हिस्से के बीच में लाएं और फिर वही एक गांठ बांध लें, और दूसरे लंबे हिस्से के साथ इस प्रोसेस को दोहराएं। अब जहां आपने गांठ बांधी है वहां से शॉल को पहन ले। इस तरह से आपका शॉल श्रग बन जाएगा।

एसिमिट्रिकल व्रैप करें

एसिमिट्रिकल व्रैप करें

यह स्टाइल बहुत ही ज्यादा डिफरेंट लुक देता है। इसमें आपको शॉल को एसिमिट्रिकल तरीके से पहनना होता है। इस तरह के शॉल ड्रेपिंग के लिए कोई भी रूल नहीं होता है। यह सुपर कोल्ड दिनों के लिए बेहतरीन स्टाइल होता है।

पोंचो स्टाइल में करे कैरी

पोंचो स्टाइल में करे कैरी

पोंचो स्टाइलिश इस समय बहुत ही ज्यादा ट्रेड में है। आप भी पोंचो स्टाइल में शॉल को कैरी कर सकते हैं। इसके लिए शॉल को कंधों पर से अच्छे से ओढ़ ले। इस बात का ध्यान रखें कि शॉल के सिरे सामने की ओर होने चाहिए। इसके बाद सेफ्टीपिन ले और सामने की तरफ से पिन लगा लें। इसे अच्छे से सेट करने के लिए आपको 3 से 4 पिन की जरूरत होगी। इस तरह से आपका पोंचो स्टाइल शॉल तैयार हो जाता है। आप इसे किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन सकते हैं।

टॉप की तरह पहने

टॉप की तरह पहने

शॉल को हम टॉप की तरह भी पहन सकते हैं। इसके लिए आपको शॉल के दोनों सिरों को लेना है और फिर पीछे की ओर एक गांठ बांध लें। आप इसे किसी स्कर्ट या ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकते हैं। इसी के साथ इस तरह से आप इसे ठंड के मौसम के दौरान भी पहन सकते हैं। अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो बेयर बैक स्टाइल में भी शॉल को कैरी किया जा सकता है।

बेल्ट के साथ करें कैरी

बेल्ट के साथ करें कैरी

बेल्ट के द्वारा किसी भी आउटफिट को नया लुक दिया जा सकता है। यह बहुत ही अच्छा तरीका है। आप बेल्ट की मदद से शॉल को डिफरेंट लुक दे सकते हैं। इससे आपका लुक और भी ज्यादा फैशनेबल दिखाई देगा। आप शॉल को वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकते हैं। इसके लिए केवल अपनी पसंद की एक बेल्ट का चुनाव करें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि शॉल आपके हाथों के आधे हिस्से यानी कोहनी तक ढकी हुई होनी चाहिए। अब इसके बाद अपने कमर पर बेल्ट बांध ले।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...