जानें निवेश के लिए 2024 में क्या है बेस्ट शेयर, सोना या बिटकॉइन: Best investment option in 2024
इस समय शेयर मार्केट, गोल्ड, और बिटकॉइन आदि इन्वेस्टमेंट के लिहाज़ से काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप भी इनमें से किसी में निवेश का मन बना रहे हैं तो पहले इनके बारे में अच्छे से जान लें कि कहाँ निवेश करने से आपको सबसे ज्यादा फ़ायदा मिलने वाला है।
Best investment Option in 2024: पिछले कुछ समय से निवेशकों का ध्यान म्यूच्यूअल फंड्स, एफ़डी और आरडी की जगह ज्यादा रिटर्न देने वाले निवेश के दूसरे माध्यमों में बढ़ रहा है। इस समय शेयर मार्केट, गोल्ड, और बिटकॉइन आदि इन्वेस्टमेंट के लिहाज़ से काफ़ी पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप भी इनमें से किसी में निवेश का मन बना रहे हैं तो पहले इनके बारे में अच्छे से जान लें कि कहाँ निवेश करने से आपको सबसे ज्यादा फ़ायदा मिलने वाला है।
Also read: घर की छत का इस्तेमाल से कर सकते हैं मोटी कमाई: Roof Business Ideas
सोना

येलो मेटल या गोल्ड शुरू से ही सबकी पसंद में सबसे ऊपर अपनी जगह बनाया हुआ है। ख़ासतौर पर महिलाओं के बीच इसमें निवेश को लेकर हमेश ख़ास उत्सुकता देखने को मिलती है। हालाँकि, 2024 की पहली छमाही में चांदी ने सबसे अच्छा रिटर्न दिया है और इस दौरान उसमें 30 फीसदी से ज्यादा की उछाल आई है। एचएसबीसी के विश्लेषकों ने सोने के लिए औसत कीमत अनुमान में इजाफा किया है लेकिन उनका मानना है कि इस साल चौथी तिमाही या 2025 में इसकी कीमतें नीचे रहेंगी।
शेयर बाज़ार

आजकल लोग शेयर बाज़ार में निवेश करने में काफ़ी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अगस्त का अंतिम दिन शेयर मार्केट के लिये बहुत अछा रहा। दरअसल 30 अगस्त 2024 को बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ और अपने अब तक के सबसे ऑल टाइम हाई पर बंद हुए है। बैंकिंग, फार्मा, और हेल्थकेयर सेक्टरों में सबसे अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। शेयर मार्केट के लिहाज़ से समय अच्छा है लेकिन फिर भी किसी भी कंपनी के शेयर ख़रीदने के पहले उसके बारे में सारी जानकारी हासिल कर लेना बेहतर होगा। कभी भी शेयर ख़रीदने के बाद एकदम से प्रॉफिट की उम्मीद नहीं लगायें। लंबे समय के लिए निवेश करेंगे तब ही सही फ़ायदा ले सकेंगे। साल के आख़िर में हो सकता है कुछ कंपनियों के शेयर में गिराबट हो सकती है लेकिन उससे घबराने की ज़रूरत नहीं। लंबे समय में आपको निवेश के ऊपर अच्छा फ़ायदा मिलेगा।

बिटकॉइन

अमेरिका, यूरोप जैसे विकसित देशों की तरह भारत में भी इस समय निवेशकों की रुचि बिटकॉइन में भी अच्छी ख़ासी देखी जा रही है। पिछले एक साल की बात करें तो यह करीब तीन गुना तक बढ़ चुकी है। अगर इसमें आई तेजी की बात करें तो पिछले 1 साल में बिटकॉइन की कीमत लगभग 3 गुना बढ़ गई है। साल के शुरू से ही इसमें रिकॉर्ड लाभ देखने को मिला है। दरअसल बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी मिल जाने के बाद से इसकी कीमतों में तेजी देखने को मिला है। हालाँकि, इसमें उतार-चढ़ाव ज्यादा देखने को मिलता है। इसलिए इसमें निवेश करने से जोखिम ज्यादा है।
तो, आप भी इनमें से किसी भी एक को निवेश के लिए चुन सकते हैं। दरअसल, बिटकॉइन में अभी भारत में निवेश को लेकर उतनी सुरक्षा नहीं तय की जा सकती है जितनी दूसरे किसी क्षेत्र में। शेयर और सोना निवेश के लिए बिटकॉइन की तुलना में ज्यादा स्थिर साबित हो सकते हैं। सोना हमेशा ही लोगों को फ़ायदा देने वाला साबित हुआ है इसलिए विशेषज्ञों के अनुसार इस साल भी सोना निवेश के लिए सबसे बेहतर साबित हो रहा है।
