जानें अच्छे रिटर्न के लिए दिवाली के मौके पर कहाँ करना चाहिये निवेश
दिवाली पर लोगों को कंपनियों से बोनस भी मिलता है जिसको सही जगह निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। अगर आप भी इस मौके का फ़ायदा उठाकर निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं इस समय किन चीज़ों में आप निवेश कर सकते हैं।
Best options for investment on Diwali: दिवाली में अब सिर्फ़ कुछ ही दिन बचे हैं। धनतेरस और दिवाली के मौके पर लोग कई जगह पैसों को निवेश करते हैं। इनमें प्रॉपर्टी, सोने-चाँदी आदि में काफ़ी निवेश होता है। दरअसल, इस समय लोगों को कंपनियों से बोनस भी मिलता है जिसको सही जगह निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। अगर आप भी इस मौके का फ़ायदा उठाकर निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं इस समय किन चीज़ों में आप निवेश कर सकते हैं-
Also read: धनतेरस पर निवेश के लिए बेस्ट हैं ये म्यूचुअल फंड्स: Invest on Dhanteras
सोने-चांदी में निवेश

दिवाली के अवसर पर सबसे ज्यादा लोग सोने और चाँदी में निवेश करते हैं। ख़ासतौर पर लोग सोने के आभूषण और सिक्कों की ख़रीददारी करते हैं क्योंकि इनमें निवेश हमेशा से ही फ़ायदे का सौदा रहा है। लेकिन, अगर ट्रेंड देखें तो इस समय सोने में निवेश के सबसे अच्छा ऑप्शन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड हो सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को शेयरों जैसे डीमैट अकाउंट में रखा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर कभी भी बेचा जा सकता है। इस समय बाज़ार में चांदी की क़ीमत में भी अच्छी उछाल हासिल की है। इसलिए सोने के साथ ही आप चाँदी में भी निवेश का मन बना सकते हैं।
शेयर मार्केट में लगाए पैसा

इस समय शेयर मार्केट में पैसा लगाकर भी आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि, जोखिम अधिक होने की वजह से लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाने से थोड़ा डरते हैं। लेकिन, अगर आप बाज़ार का रूख समझते हुए सही कंपनियों में थोड़ा लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको काफ़ी फ़ायदा मिल सकता है। रिलायंस, वेदान्त, वरुण वेवरेज, बीकाजी जैसी कंपनियों के शेयर में आप इस समय आराम से पैसा लगा सकते हैं।
म्यूचुअलफंड

दिवाली के मौके पर निवेश के विकल्प के रूप में म्यूचुअल फंड भी इस समय बहुत अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है। पिछले कुछ सालों से कई म्यूच्यूअल फंड्स ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर थोड़े लंबे समय के लिए आप इंतज़ार कर सकते हैं तो इक्विटी म्यूचुअल फंड वेल्थ क्रिएशन का बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें जोखिम भी कम है क्योंकि ये किसी एक स्टॉक पर फोकस नहीं करते। इनकी एक स्कीम के पोर्टफोलियो में कई कंपनियों के स्टॉक शामिल होते हैं।
फिक्स्ड डिपॉजिट भी है अच्छा ऑप्शन
यदि आप जोखिम रहित निवेश करना चाहते हैं तो एक निश्चित समय में तय रिटर्न अर्जित करने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में एफ़डी में निवेश कर सकते हैं। दिवाली के अवसर पर कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दर दे रहे हैं। क्सी बैंक इस समय 7.5 या इससे अधिक की ब्याज दर की भी पेशकश कर रहे हैं। अगर सीनियर सिटीजन हैं तो आपके लिए फिक्स्ड डिपाजिट सबसे सुरक्षित ऑप्शन हो सकता है। कई बैंक तो सीनियर सिटीजन को 9% तक भी ब्याज दे रही हैं।
आप भी दिवाली के मौके पर इनमें से किसी भी जगह निवेश कर सकते हैं।
