istockphoto-1291984656-612x612
Indian money background. Cash. One hundred and five hundred Indian banknotes Seamless pattern. Design for a poster, business project, textiles, wallpaper.

जानें अच्छे रिटर्न के लिए दिवाली के मौके पर कहाँ करना चाहिये निवेश

दिवाली पर लोगों को कंपनियों से बोनस भी मिलता है जिसको सही जगह निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। अगर आप भी इस मौके का फ़ायदा उठाकर निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं इस समय किन चीज़ों में आप निवेश कर सकते हैं।

Best options for investment on Diwali: दिवाली में अब सिर्फ़ कुछ ही दिन बचे हैं। धनतेरस और दिवाली के मौके पर लोग कई जगह पैसों को निवेश करते हैं। इनमें प्रॉपर्टी, सोने-चाँदी आदि में काफ़ी निवेश होता है। दरअसल, इस समय लोगों को कंपनियों से बोनस भी मिलता है जिसको सही जगह निवेश करके अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है। अगर आप भी इस मौके का फ़ायदा उठाकर निवेश करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं इस समय किन चीज़ों में आप निवेश कर सकते हैं-

Also read: धनतेरस पर निवेश के लिए बेस्ट हैं ये म्यूचुअल फंड्स: Invest on Dhanteras

सोने-चांदी में निवेश

SGB can be good option for investment on Diwali

दिवाली के अवसर पर सबसे ज्यादा लोग सोने और चाँदी में निवेश करते हैं। ख़ासतौर पर लोग सोने के आभूषण और सिक्कों की ख़रीददारी करते हैं क्योंकि इनमें निवेश हमेशा से ही फ़ायदे का सौदा रहा है। लेकिन, अगर ट्रेंड देखें तो इस समय सोने में निवेश के सबसे अच्छा ऑप्शन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड हो सकता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ​​को शेयरों जैसे डीमैट अकाउंट में रखा जा सकता है और जरूरत पड़ने पर कभी भी बेचा जा सकता है। इस समय बाज़ार में चांदी की क़ीमत में भी अच्छी उछाल हासिल की है। इसलिए सोने के साथ ही आप चाँदी में भी निवेश का मन बना सकते हैं।

शेयर मार्केट में लगाए पैसा

Investment Tips
Share market can give good return if you invest for long term

इस समय शेयर मार्केट में पैसा लगाकर भी आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि, जोखिम अधिक होने की वजह से लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाने से थोड़ा डरते हैं। लेकिन, अगर आप बाज़ार का रूख समझते हुए सही कंपनियों में थोड़ा लंबे समय के लिए निवेश करते हैं तो आपको काफ़ी फ़ायदा मिल सकता है। रिलायंस, वेदान्त, वरुण वेवरेज, बीकाजी जैसी कंपनियों के शेयर में आप इस समय आराम से पैसा लगा सकते हैं।

Money Tips
You can get tax benefit also by investing in mutual funds

दिवाली के मौके पर निवेश के विकल्‍प के रूप में म्‍यूचुअल फंड भी इस समय बहुत अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है। पिछले कुछ सालों से कई म्यूच्यूअल फंड्स ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर थोड़े लंबे समय के लिए आप इंतज़ार कर सकते हैं तो इक्विटी म्‍यूचुअल फंड वेल्‍थ क्रिएशन का बेहतर विकल्‍प हो सकता है। इसमें जोखिम भी कम है क्योंकि ये किसी एक स्‍टॉक पर फोकस नहीं करते। इनकी एक स्‍कीम के पोर्टफोलियो में कई कंपनियों के स्‍टॉक शामिल होते हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट भी है अच्छा ऑप्शन

यदि आप जोखिम रहित निवेश करना चाहते हैं तो एक निश्चित समय में तय रिटर्न अर्जित करने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में एफ़डी में निवेश कर सकते हैं। दिवाली के अवसर पर कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर आकर्षक ब्याज दर दे रहे हैं। क्सी बैंक इस समय 7.5 या इससे अधिक की ब्याज दर की भी पेशकश कर रहे हैं। अगर सीनियर सिटीजन हैं तो आपके लिए फिक्स्ड डिपाजिट सबसे सुरक्षित ऑप्शन हो सकता है। कई बैंक तो सीनियर सिटीजन को 9% तक भी ब्याज दे रही हैं।

आप भी दिवाली के मौके पर इनमें से किसी भी जगह निवेश कर सकते हैं।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...