धनतेरस पर निवेश के लिए बेस्ट हैं ये म्यूच्यूअल फंड्स
दिवाली के मौके पर लोग सोने, चाँदी में निवेश करते ही हैं। लेकिन, आप इस खास मौके पर म्यूचुअल फंड में निवेश करने की योजना भी बना सकते हैं, क्योंकि इस समय कई फंड्स बहुत अच्छा रिटर्न दे रहे हैं।
Invest on Dhanteras: दिवाली के मौके पर लोग सोने, चाँदी में निवेश करते ही हैं। लेकिन, आप इस खास मौके पर म्यूचुअल फंड में निवेश करने की योजना भी बना सकते हैं, क्योंकि इस समय कई फंड्स बहुत अच्छा रिटर्न दे रहे हैं। पिछले एक साल में कुछ लार्ज एंड मिड कैप फंड्स ने 29.22% तक का रिटर्न दिया है। अगर आप तीन से चार साल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको इन फंड्स में निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। चलिए जानते हैं इस समय कौन से फंड्स में अच्छा रिटर्न मिल रहा है।
एचडीएफ़सी मिड-कैप ऑपोर्च्युनिटी फण्ड

मिड-कैप फंड में एचडीएफसी मिड-कैप ऑपोर्च्युनिटी अवसर फंड इस समय अच्छा ऑप्शन है। इस फण्ड में 93.21% इन्वेस्टमेंट है, जिसमें से 52.58% मिड-कैप स्टॉक, लार्ज कैप स्टॉक में 5.57% और स्मॉल कैप स्टॉक में 18.09% है। अगर आप 3-4 वर्षों के लिए निवेश करके अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे उपयुक्त है। एक साल के निवेश में भी इस फण्ड में लगभग 46% रिटर्न मिला है।
Also Read: जानें कैसे बदल सकते हैं 1000 रुपए की एसआइपी को 19 लाख रुपए में
निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फण्ड
इस समय निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाला स्मॉल कैप फंड है। इस फण्ड में थोड़ी रिस्क ज़रूर है लेकिन इसमें रिटर्न काफ़ी अच्छा है। इसमें इक्विटी में 96.42% इन्वेस्टमेंट है जिसमें 55.41% स्मॉल कैप स्टॉक में है। यह फंड मिडकैप स्टॉक में 9.86% शेयर और लार्ज कैप में 5.83% शेयर करता है। इस फ़ंड में छोटी कंपनियों में निवेश किया जाता है। इसलिए स्टॉक की कीमतों में गिरावट आने पर यह फण्ड ज़्यादा गिरते हैं।
एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप
एच डी एफ सी फ्लेक्सी कैप एक फ्लेक्सीकैप फंड भी है, जो 88.67% घरेलू इक्विटी में निवेश किया जाता है, जिसमें 62.54% लार्ज कैप में होता है। इसकी होल्डिंग का केवल लगभग 6.2% मिडकैप्स और स्मॉलकैप्स में 3.65% है। पांच वर्ष के लिए रिटर्न करने के लिए यह अच्छा फण्ड है, हालाँकि इसमें भी जोखिम ज्यादा है। इसमें एक साल, तीन साल, पाँच साल या दस साल के लिए निवेश कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल इक्विटी और डेट फंड
आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल इक्विटी और डेट फंड भी इस मौके पर निवेश के अच्छे अवसर दे रहा है। इस फण्ड में 71.65% इक्विटी में निवेश किया जाता है जिसमें 53.74% लार्ज कैप्स में है, मिडकैप्स में 8.07% और स्मॉल कैप्स में एक छोटा सा शेयर है। फंड का लगभग 17.92% डेट में इन्वेस्ट किया जाता है, जिनमें से अधिकांश सरकारी सिक्योरिटीज़ में हैं।
आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल कॉर्पोरेट बॉन्ड
आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल कॉर्पोरेट बॉन्ड फंड एक डेट ओरिएंटेड फंड है जिसमें डेट में 94.29% निवेश होता है। इसमें से 71.85% कम जोखिम प्रतिभूतियों में है और बाकी सरकारी बॉन्ड में है। यह फंड लंबी अवधि के लिए स्थिर रिटर्न की तलाश करने वाले निवेशकों के लिए सर्वश्रेष्ठ है।
तो, आप भी इस बार दिवाली के मौके पर आप इन म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते हैं।
