इन 5 स्माल कैप्स में करें निवेश, रिटर्न देखकर चौंक जाएंगे 

कुछ स्मॉल-कैप फंड ऐसे हैं, जिन्होंने एक साल में फिक्स्ड डिपॉजिट के दोगुने से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Financial Tips: अपने कमाए  हुए पैसों में से एक तय अमाउंट की बचत करना जितना जरूरी है, उतना ही इस अमाउंट को सही जगह निवेश करना भी जरूरी है। निवेश के बहुत से तरीके हैं- फिक्स्ड डिपाजिट, आर डी , शेयर मार्किट और म्यूच्यूअल फंड्स- आप अपनी प्राथमिकता के हिसाब से इनमें निवेश कर सकते हैं। कम समय में अच्छे रिटर्न के लिए आप स्मॉल कैप फंड में भी निवेश कर सकते हैं। हालांकि, आमतौर पर लार्ज और मिड कैप फंड की तुलना में लोग स्माल कैप फण्ड को जोखिम भरा मानते हैं।  लेकिन यह तो तय है कि इसमें हाई रिटर्न मिलने की संभावना ज्यादा होती है। कुछ स्मॉल-कैप फंड ऐसे हैं, जिन्होंने एक साल में फिक्स्ड डिपॉजिट के दोगुने से ज्यादा रिटर्न दिया है।  

हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार, 5 स्मॉल कैप फंड ऐसे हैं, जिन्होंने डायरेक्ट प्लान के तहत 17 फीसदी से अधिक रिटर्न दिए है और एक वर्ष में रेगुलर प्लान के तहत 15 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है।  अगर आप भी स्माल कैप फण्ड में निवेश करना चाहते हैं तो चलिए आपको बताते हैं कौन से फंड्स आपके लिए रहेंगे बेस्ट-

एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड

Financial Tips
Financial Tips-HDFC small cap funds

एचडीएफसी बैंक निवेश के मामले में हमेशा लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है।  इसके स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने एक साल में 22.41 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 21.21 फीसदी का रिटर्न दिया है।  इस फंड ने बीते 5 सालों में निवेशकों को 20 फीसदी तक  रिटर्न दिया है। यही वो स्कीम है, जिसने निवेशकों का पैसा 5 साल में ढाई गुना किया है। इस स्कीम में आप कम से कम 5000 रुपये निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

टाटा स्मॉल कैप फंड

TATA small cap funds
TATA small cap funds

टाटा स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 21.34 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 19.05 फीसदी का रिटर्न दिया है।  टाटा स्मॉल कैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मुख्य रूप से स्मॉल-कैप स्टॉक्स में निवेश करती है।   टाटा स्मॉल कैप फंड ने 34.89 फीसदी तक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।

फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉल कंपनीज फंड

Fanklin
Financial Tips-franklin

फ्रेंकलिन इंडिया स्मॉल कंपनीज फंड के डायरेक्ट प्लान ने 21.41 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 20.17 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह योजना निफ्टी स्मॉलकैप 250 कुल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 17.20 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने एक साल में 16.15 फीसदी का रिटर्न दिया है।  स्कीम NIFTY स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने एक साल में 5.01 फीसदी का रिटर्न दिया है।

nippon
Financial Tips-nippon

क्वांट स्मॉल कैप फंड

क्वांट स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 15.79% का रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 10 साल में 15.10% का रिटर्न दिया है। यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है।

तो, आप भी कम समय में अपने निवेश पर बेहतर रिटर्न पाने के लिए इन स्माल कप फंड्स को ट्राई कर सकते हैं।   

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...