आधार कार्ड में अपडेशन करना है तो इस डेट तक ऑनलाइन कर सकते हैं: Online Aadhar Card Updation
Online Aadhar Card Updation

आधार कार्ड में अपडेशन करना है तो इस डेट तक ऑनलाइन कर सकते हैं

अगर आप भी किसी कारणवश अभी तक अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं कर पाये हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है कि सरकार ने इस समय सीमा को तीन महने के लिए बढ़ा दिया है, यानी अब आप 14 सितंबर तक घर बैठे यह काम कर सकते हैं।

Online Aadhar Card Updation: आधार कार्ड आज हमारी पहचान का एक मुख्य दस्तावेज बन गया है। चाहें बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, पासपोर्ट बनवाना हो, मोबाइल के लिये सिम कार्ड ख़रीदना हो या फिर ट्रेन में टिकट बुक करना हो या घर, गाड़ी या फिर कुछ और ख़रीददारी के लिए लोन लेना हो, हर छोटे या बड़े कामों के लिए आधार जरूरी बन गया है। ऐसे में समय-समय पर आधार में पता, मोबाइल नंबर आदि अपडेट करना ज़रूरी होता है। इसके लिए सरकार ने 14 जून की तिथि तय की थी जिसमें आप निःशुल्क ऑनलाइन अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते थे। लेकिन कई लोग इस तिथि तक भी अपना आधार अपडेशन का काम नहीं कर पाये। अगर आप भी किसी कारणवश अभी तक ये काम नहीं कर पाये हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है कि सरकार ने इस समय सीमा को तीन महने के लिए बढ़ा दिया है, यानी अब आप 14 सितंबर तक घर बैठे यह काम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इससे संबंधित ज़रूरी बातें-

Also read: न्यूली मैरिड कपल को इस तरह करनी चाहिए फाइनेंशियल प्लानिंग: Financial Planning

सिर्फ़ ऑनलाइन ही मिलेगी सुविधा

Online Aadhar Card Updation
Aadhar Card

आधार में नि:शुल्क अपडेट की सेवा आप सिर्फ ऑनलाइन ही ले सकते हैं। अगर आप आधार केंद्र में जाकर अपना आधार अपडेट करवाते हैं तो आपको इस सेवा के लिए फीस देनी होगी। यह शुल्क 50 रुपये है। हालाँकि, आधार कार्ड में फोटो, बायोमेट्रिक और आईरिस आदि जानकारी में परिवर्तन कराने के लिए आपको आधार केंद्र ही जाना होग और इसके लिए फीस भी देनी होगी।

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आधार में बदलाव

  • सबसे पहले आधार की वेबसाइट https//uidai.gov.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट खुलने के बाद यहाँ दिये अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसमें अपना आधार नंबर डालें। आपके पंजीकृत फोन नंबर पर ओटीपी आएगा। इस ओटीपी से लॉगिन करें।
  • अब अपडेट आधार पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नये पते के संबंधित दस्तावेज अपलोड कर दें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अगर अनुरोध स्वीकृत हो जाता है तो 14 अंकों का यूआरएन नंबर जनरेट हो जाएगा।
  • अब इस यूआरएन नंबर को सम्भाल कर रख लें।
  • आपको ईमेल पर सेवा अनुरोध संख्या प्राप्त हो जाएगी। इससे आप अपने आधार अपडेशन को ट्रैक कर सकते हैं।
    इसके लिए एप्लाय करने के कुछ दिन बाद आपका आधार अपने आप अपडेट हो जाएगा।

आख़िरी तारीख़ के बाद देना होगा शुल्क

अगर आप 14 सितंबर तक भी यह काम नहीं कर पाते हैं तो आपको घर से ऑनलाइन आधार अपडेट करने के लिए 25 रुपए और भौतिक आधार केंद्रों पर जाकर अपडेट करने के लिए 50 रुपए देने होंगे।

Last Date of Updation
Update your aadhar before September 14

पहचान प्रणाम पत्र

इन दस्तावेजों में से किसी एक की प्रति स्कैन करके आप अपलोड कर सकते हैं-

  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पिछले तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बिजली या गैस कनेक्शन

तो, अगर आपने भी पिछले 10 साल से एक बार भी आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया है तो यह काम 14 सितंबर के पहले जरूर कर लें।