अनुपमा में होगी पुराने किरदार की एंट्री, फिर करीब आएंगे अनु अनुज: Anupama Old Character Entry
Anupama Old Character Entry

Anupama Old Character Entry: टेलीविजन का चर्चित शो अनुपमा इन दिनों लगातार अपने ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों का मनोरंजन करता दिखाई दे रहा है। हर आने वाले एपिसोड के साथ कहानी दिलचस्प होती चली जा रही है। मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि वह आने वाले ट्विस्ट के साथ दर्शकों को बांधकर रख सके। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि अब आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है जो सभी को हैरान कर देगा। शो में एक ऐसा मोड़ आने वाला है जिसमें शाह परिवार मुसीबत में पड़ जाएगा और एक बार फिर से पुराने किरदार की एंट्री दिखाई जाएगी। लेकिन इन सब के बीच अनुज और अनुपमा के रिश्ते में मिठास देखी जाने वाली है।

Also read: अंदर से बहुत खूबसूरत है रूपाली गांगुली का घर, यहां देखें इनसाइड तस्वीरें: Rupali Ganguly House

अनु एक बार फिर से मुसीबत में पड़ने वाली है क्योंकि पाखी की बेटी इशानी को अपनी मां के लापरवाही के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। उसे गलत दवा खिला दी जाएगी जिसकी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ जाएगी। अधिक ने पाखी को इशानी का ध्यान रखना को कहा था और यह भी बोला था कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो वह कानूनी कार्रवाई करेगा और इशानी की कस्टडी के लिए लड़ेगा। अब ऐसे में एक बार फिर अधिक की शो में दोबारा एंट्री दिखाई जाएगी और इधर पाखी और वनराज पर वह अपना आपा खो देगा।

वहीं अनुज और अनुपमा, पाखी और वनराज अधिक से मुलाकात करेंगे। वह उनके साथ अपने अनुभव से एक सलाह शेयर करेगा और बताया कि उसने प्यार करने के लिए गलत व्यक्ति को चुना लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वह यह भी बताता है कि वह अभी भी एक दूसरे के पास है। यह सारी बातें अनु को उस रिश्ते का एहसास करवाती है जो वह अनुज से होने के बावजूद भी महसूस करती है।

आने वाले शो की कहानी में एक दिलचस्प मोड़ भी आएगा। एक तरफ अमेरिका में श्रुति जहां अपनी सच्चाई बाहर आने के डर में रहेगी तो वहीं अधिक वापस आकर अनु और अनुज को एक करने की कोशिश करेगा। अब ऐसे में आने वाले एपिसोड में क्या होने वाला है इसका सभी को इंतजार है।