अंदर से बहुत खूबसूरत है रूपाली गांगुली का घर, यहां देखें इनसाइड तस्वीरें: Rupali Ganguly House
Rupali Ganguly House

Rupali Ganguly House: रूपाली गांगुली टेलीविजन इंडस्ट्री की एक चर्चित एक्ट्रेस हैं जो अपने शो अनुपमा के चलते हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उन्हें अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जाता है। वह अपने घर के अलग-अलग कोने में तस्वीरें क्लिक कर सोशल मीडिया पर अपलोड करती हैं, जिसमें उनके घर की खूबसूरती साफ तौर पर दिखाई देती है। आज हम आपको एक्ट्रेस के खूबसूरत घर से रूबरू करवाते हैं।

खूबसूरत है लिविंग रूम

एक्ट्रेस के घर का लिविंग रूम बहुत ही खूबसूरत है और इसे बीज और वाइट रंग से सजाया गया है। यहां पर कई रंगों का मेल दिखाई देता है, जो बहुत ही स्पेशियस है।

एंटरटेनमेंट जोन

एक्ट्रेस के घर में एंटरटेनमेंट जोन भी खास तरह से बनाया गया है। यहां पर वो अपने पूरे परिवार के साथ अच्छा समय बिताती हैं। इस जगह पर उनके पूरे परिवार की फोटो भी लगी हुई है।

कॉरिडोर और लाउंज एरिया

एक्ट्रेस ने अपने घर का कॉरिडोर और लाउंज भी खास तरह से सजा रखा है। इसे पूरी तरह से आरामदायक बनाने की कोशिश की गई है। इसे उनके घर का सबसे सुकूनदायक कोना कहा जाए तो इसमें सोचने वाली बात नहीं है।

किचन

किचन किसी भी घर का सबसे खास कोना होता है। एक्ट्रेस के घर का ये हिस्सा भी बहुत ही खूबसूरत है। इस ओपन किचन को लाइट कलर से सजाया गया है। एक्ट्रेस को कई दफा किचन से तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जाता है।

बालकनी

एक्ट्रेस के घर की बालकनी को उनके घर का सबसे खास हिस्सा कहा जा सकता है। यहां ना सिर्फ कुदरत के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। बल्कि उन्होंने इस जगह को खूबसूरत पेड़ पौधों से सजा रखा है। ऐसा उन्होंने हमेशा नेचर के पास बने रहने के एहसास को महसूस करने के लिए किया है।

मेकअप और वॉर्डरोब

रूपाली एक्ट्रेस हैं, तो जाहिर सी बात है कि उनके घर में वॉर्डरोब एरिया और मेकअप एरिया तो खास तरह का होगा ही। रूपाली को कई तस्वीरों में इस एरिया में रेडी होते हुए देखा जाता है। ये जोन हमेशा अप टू डेट रहने के साथ काफी ऑर्गेनाइज्ड भी रहता है।