किचन से लेकर घर के सभी कैबिनेट्स और वॉर्डरोब को कैसे करें क्लीन: Kitchen Cabinet Cleaning Tips
आप भी अपने किचन में बने कैबिनेट की सफाई को लेकर परेशान रहते हैं, तो आज हम आपको ऐसे जबरदस्त उपाय बता रहे हैं, जिससे मिनट भर में ही आपका किचन कैबिनेट नए जैसा चमक उठेगा।
Kitchen Cabinet Cleaning Tips: किचन और घर का सबसे अहम हिस्सा कैबिनेट मॉड्यूलर होता है। यह न सिर्फ किचन और घर की शोभा बढ़ाता है बल्कि ज्यादा से ज्यादा सामानों को ऑर्गेनाइज रखने में मदद भी करता है। हालांकि, सबसे बड़ी समस्या है कि इसकी साफ-सफाई का ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि कई बार तेल मसाले के दाग आसानी से इन कैबिनेट्स पर चिपक जाते हैं, जो देखने में काफी गंदे लगने लगते हैं। महिलाएं किचन मॉड्यूलर को साफ करने के लिए कई टिप्स एंड ट्रिक्स का इस्तेमाल करती है, लेकिन वह सभी उपाय दाग-धब्बों को अच्छी तरह से नहीं निकाल पाते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने किचन में बने कैबिनेट की सफाई को लेकर परेशान रहते हैं, तो आज हम आपको ऐसे जबरदस्त उपाय बता रहे हैं, जिससे मिनट भर में ही आपका किचन कैबिनेट नए जैसा चमक उठेगा।
Also read: किचन की दीवार पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आजमाएं ये नुस्खे
सबसे पहले खाली करे कैबिनेट्स और वॉर्डरोब

- किचन केबिनेट्स और अलमारी को साफ करने के लिए सबसे पहले इसके अंदर रखे हुए सभी सामानों को निकाल लें। इसके बाद कॉटन कपड़े की मदद से एक बार कैबिनेट को हाथ से साफ कर लें। इसके बाद आप इसे साफ करने के लिए क्लीनिंग सॉल्यूशन बनाएं।
प्लाईवुड कैबिनेट्स को ऐसे साफ करें

लकड़ी के कैबिनेट और अलमारी को साफ करने के लिए आप बाजार से लिक्विड खरीदने के बजाय घर पर ही कुछ सामानों से सॉल्यूशन तैयार कर सकती हैं।
व्हाइट विनेगर

- कैबिनेट को साफ करने के लिए सबसे पहले एक कप पानी में एक चौथाई कब विनेगर, दो चम्मच नारियल तेल और दो चम्मच डिश वॉशिंग लिक्विड डालकर मिक्स करें।
- इस सॉल्यूशन को एक बोतल में भर दें और इसका कैबिनेट के अंदर छिड़काव करें। फिर साफ कपड़े की मदद से कैबिनेट को हाथ से रगड़े। ऐसा दो से तीन बार करने से कैबिनेट अंदर से पूरी तरह से क्लीन हो जाएगा।
बेकिंग सोडा और नींबू

एक स्प्रे बोतल में दो चम्मच बेकिंग सोडा के साथ दो चम्मच नींबू का रस और एक कप गर्म पानी को मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
अब इसे कैबिनेट में अच्छे से छिड़ककर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब इसे स्पंज या कॉटन कपड़े की मदद से रगड़कर साफ करें।
फिर बाद में साफ कपड़े से पोंछ लें। थोड़ी देर के लिए इसे खुला छोड़ दें ताकि पानी सूख जाने के बाद इसमें वापस से डिब्बे ऑर्गेनाइज किया जा सकें।
प्लास्टिक कैबिनेट्स को साफ करने का तरीका
साबुन और गर्म पानी
स्प्रे वाले बोतल में गर्म पानी में लिक्विड डिश सोप या फिर साबुन डालकर मिला लें।
इस पानी का अब कैबिनेट में छिड़काव करें। अब कैबिनेट्स को टिश्यू पेपर की मदद से अच्छे से साफ करें।
इससे दाग-धब्बे लगे कैबिनेट की अच्छी तरह से सफाई हो जाती है।
नींबू का रस

- प्लास्टिक के किचन मॉड्यूलर को साफ करने के लिए नींबू का रस बेहतर उपाय है।
- एक कप में हल्का गर्म पानी लें और इसमें 2 से 3 नींबू का रस मिला लें।
- अब स्पंज की मदद से कैबिनेट्स को नींबू के रस से साफ करें।
- थोड़ी देर तक कैबिनेट्स को ऐसे ही छोड़ दें। बाद में साफ पानी से क्लीन कर लें।
लोहे के कैबिनेट्स को ऐसे साफ करें

लोहे की अलमारी को साफ करने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद ले सकती हैं। टूथपेस्ट लोहे में जमी गंदगी को आसानी से साफ करता है। बहुत-सी महिलाएं इसका इस्तेमाल सिल्वर पर लगे दाग धब्बों को हटाने के लिए भी करती हैं।
व्हाइट टूथपेस्ट

बाउल में टूथपेस्ट को निकाल लें। उसके बाद ब्रश और पानी की मदद से अलमारी को साफ करें।
थोड़ी देर बाद गर्म पानी में एक कपड़ा डुबोएं और पेस्ट को अच्छी तरह से पोंछ लें।
इस टिप को दो से तीन बार दोहराएं। ऐसा करने से लोहे का अलमारी बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा।
सोडा-डिश वॉश की लें मदद

- कैबिनेट से दाग-धब्बे हटाने के लिए सोडा और डिस वॉश का मिश्रण बेहद कारगर होता है।
- एक गिलास पानी में एक चम्मच कास्टिक सोडा और एक चम्मच लिक्विड डिश वॉश मिलाएं।
- इसके बाद इस मिश्रण को एक बोटल में भरकर कैबिनेट पर स्प्रे कर देंगे।
- कुछ देर बाद इसे एक कपड़े से साफ कर दें। ऐसा करने से कोने-कोने जमे दाग आसानी से निकल जाएंगे।
स्टील स्क्रब
- कैबिनेट्स के कालापन को मिटान के लिए स्टील स्क्रब बेहद कारगर होता है। इसके लिए आपको स्टील स्क्रब को कैबिनेट के अंदर अच्छी तरह से रगड़ना होगा। इसके बाद इसको कपड़े से साफ कर देना है।
इन बातों का रखेें ध्यान
- किचन के सभी केबिनेट्स और अलमारी को साफ करने के लिए अत्यधिक पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए। लकड़ी में नमी होती है और अत्यधिक पानी के इस्तेमाल से वह अंदर से खराब होने लगती है। अगर आप कैबिनेट को साफ करने के लिए पानी का उपयोग कर भी रहे हैं, तो उसे पंखे में अच्छी तरह से सुखा लें। उसके बाद ही उसमें सामान ऑर्गेनाइज करें।
- लकड़ी की अलमारी को साफ करने के लिए हार्ड स्पंज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके इस्तेमाल से अलमारी में खरोंच लग जाते हैं। ऐसे में आप जब भी लकड़ी की अलमारी को साफ करने के लिए जाए, तो सॉफ्ट स्पंज से ही सफाई करें।
- लकड़ी के कैबिनेट्स को साफ करने के लिए उन्हें रगड़ना नहीं चाहिए बल्कि क्लीनिंग सॉल्यूशन से हल्के हाथों से साफ सफाई करनी चाहिए।
- आपने अगर अलमारी को साफ करने के लिए धोया है, तो उसे धूप में सूखने के लिए रखें ताकि उसमें नमी न आ जाएं।
- किचन या घर के किसी कैबिनेट और अलमारी को अच्छे से साफ करने के बाद आप इसे साफ करने का रूटीन बना लें। ताकि ये बार-बार जल्दी से गंदा न हों।
