बाथरूम ऑर्गनाइज़र की सफाई के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल: Bathroom Cleaning Hacks
Bathroom Cleaning Hacks

बाथरूम ऑर्गनाइज़र की सफाई के लिए इन चीजों का करें इस्तेमाल : Bathroom cleaning hacks

अगर ऑर्गनाइज़ साफ करने की बात आती है तो हम उसके लिए हमेशा ही आलस कर जाते हैं। वहां से सामान निकाल कर चीजों को इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन उसे सही तरीके से साफ नहीं कर पाते हैं।

Bathroom Cleaning Hacks: गंदा बाथरूम बहुत सारी परेशानी पैदा कर सकता है। अगर बाथरूम गंदा रहता है तो वहां से हमेशा बदबू आती है इसीलिए हम अक्सर उनके फ्लोर और दाग धब्बों को साफ करने के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर ऑर्गनाइजर साफ करने की बात आती है तो हम उसके लिए हमेशा ही आलस कर जाते हैं। वहां से सामान निकाल कर चीजों को इस्तेमाल तो कर लेते हैं लेकिन उसे सही तरीके से साफ नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से यहां पर पानी के दाग गंदगी साफ-साफ दिखाई देने लगती है। ऐसे में अगर आपके साथ भी हमेशा यही होता है तो इस बार थोड़ा सा समय जरूर निकाले और बाथरूम ऑर्गेनाइज को अच्छे तरीके से साफ करें। इससे आपका बाथरूम हाइजीन फ्री नजर आता है और वह दिखने में काफी ज्यादा फ्रेश लगता है। तो चलिए आज सफाई के लिए आपको कुछ ऐसे ही आसान से टिप्स देते हैं।

Also read : 9 पर्सनल हाइजीन की आदतें जो हर बच्चे के लिए जानना जरूरी है

बाथरूम ऑर्गनाइज़र क्लीन के लिए सामग्री

Bathroom Cleaning Hacks
bathroom cleaning tips
  • स्प्रे बॉटल
  • गरम पानी एक कप
  • बेकिंग सोडा एक चौथाई कप
  • मुलायम स्पंज
  • पुराना टूथब्रश

सफाई करने का तरीका

method of cleaning
method of cleaning
  • सफाई करने के लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल ले।
  • अब इसमें थोड़ा सा गर्म पानी और बेकिंग सोडा मिक्स कर ले।
  • इसके बाद बाथरूम ऑर्गेनाइज को अच्छी तरह से गिला कर लें।
  • अब लगभग 15 से 20 मिनट तक इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसके बाद मुलायम स्पंज का इस्तेमाल करके ऑर्गेनाइज को अच्छी तरह से साफ करें और छोटी-छोटी जगह को साफ करने के लिए आप टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके बाद पानी से ऑर्गेनाइज को अच्छी तरह से साफ कर ले।
  • इसके बाद इसे हवा में ड्राई होने के लिए छोड़ दे।
  • इस तरह से आप ऑर्गेनाइज साफ कर सकते हैं।

सिरके का कर सकते हैं इस्तेमाल

vinegar
vinegar for bathroom cleaning
  • सफेद सिरका एक ढक्कन
  • एक कप पानी
  • स्पंज
  • कपड़ा
  • बाल्टी

इस तरह करें सफाई

bathroom cleaning hacks
bathroom cleaning hacks
  • सफाई करने के लिए सबसे पहले छोटी बाल्टी ले आप इसमें पानी और सिरके को मिक्स कर ले।
  • इसके बाद स्पंज को घोल में भिगोकर अच्छी तरह से निचोड़ ले।
  • अब आप ऑर्गेनाइजर के सभी हिस्सों को स्पंज से गिला करके साफ कर सकते हैं।
  • अगर ऑर्गेनाइज में ज्यादा मेल जमा हुआ है तो आप इसको साफ करने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • साफ कपड़े से ऑर्गेनाइज को पोछ दे और सिरका और पानी के घोल और गंदगी को हटा दें। अब ऑर्गेनाइज को हवा में सूखने के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • इस तरीके से आपका ऑर्गनाइजर बिल्कुल अच्छी तरह से साफ हो जाता है।

अगर आपका ऑर्गनाइज बहुत ज्यादा गंदा हो रहा है तो आप बाथरूम ऑर्गनाइजर को इस तरीके से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप रोजाना कपड़े से इसे साफ करते हैं तो ऑर्गनाइजर साफ करने में आपको किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी क्योंकि रोज सफाई करने से गंदगी जमा नहीं होती है। इन आसान हैक्स के जरिए आप अपने काम को और भी ज्यादा आसान बना सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और यह काम आसानी से किया जा सकता है।